SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर को जिंदा जलाया:आरोपी ने सिग्नल पर कार रुकवाकर पेट्रोल छिड़का, महिला भागी तो पीछा किया, और फ्यूल डालकर आग लगाई

    1 week ago

    कर्नाटक के बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर को जिंदा जलाकर हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले कार सवार लिव-इन पार्टनर का पीछा किया। फिर सिग्नल पर गाड़ी रुकवाकर पेट्रोल छिड़क दिया। घटना शनिवार की है। कार में कुल तीन लोग सवार थे। महिला कार से निकलकर भागी तो आरोपी ने उसका पीछा किया। उस पर और पेट्रोल डाला और लाइटर से उसे आग लगा दी। महिला 60 फीसदी झुलस चुकी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 50 साल के विट्ठल के रूप में हुई है। वह एक कैब ड्राइवर और शराब पीने का आदी था। मृतक महिला का नाम वनजाक्षी था। वह 35 साल की थी। दोनों लगभग चार साल पहले लिव-इन रिलेशनशिप में आए थे। शराब की लत-उत्पीड़न से परेशान थी वनजाक्षी विट्ठल पहले तीन बार शादी कर चुका था। वनजाक्षी भी लिव-इन में आने से पहले दो बार शादी कर चुकी थी। वह हाल ही में विट्ठल के शराब की लत और बार-बार उत्पीड़न से परेशान होकर उससे अलग हो गई थी। वनजाक्षी की मरिअप्पा नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ भी दोस्ती भी हो गई थी। घटना वाले दिन, वनजाक्षी कार से मरिअप्पा और ड्राइवर के साथ एक मंदिर से लौट रही थी। विट्ठल वनजक्षी की कार का पीछा कर रहा था। एक ट्रैफिक सिग्नल पर, विट्ठल ने गाड़ी रुकवाई और वनजाक्षी, मरिअप्पा और ड्राइवर पर पेट्रोल छिड़क दिया। भागने के दौरान वनजाक्षी गिरी, विट्टल मे आग लगा दी मरिअप्पा और ड्राइवर वहां से भाग गए, लेकिन विट्ठल ने वनजाक्षी का पीछा किया। वनजाक्षी भागने के दौरान गिर गई, तो विट्ठल ने उस पर और पेट्रोल डालकर लाइटर से उसे आग लगा दी। वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति वनजाक्षी ​​​​​​​को बचाने के लिए दौड़ा। उसने कपड़े के एक टुकड़े से आग बुझाई और लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख, विट्ठल मौके से भाग गया।​​​​​​​ वहीं, ​​​​​​​वनजाक्षी लगभग 60 फीसदी तक जल गई थी। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसे बचाना वाला व्यक्ति भी मामूली रूप से जल गया था। .................................. ये खबरें भी पढ़ें... बेंगलुरु में इंजीनियर ने प्रेमिका को 17 बार चाकू मारा: 2 बच्चों की मां की मौत बेंगलुरु में एक टेक इंजीनियर यशस (25 साल) ने अपनी प्रेमिका हरिनी (33 साल) की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना OYO होटल के कमरे में हुई। दोनों एक-दूसरे को एक महीने से जानते थे। पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी से रिश्ता खत्म करना चाहती थी और दूरी बना रही थी। इसी बात से गुस्साए आरोपी यशस ने उसपर चाकू से 17 बार हमला किया। पूरी खबर पढ़ें... बेंगलुरु भगदड़- बेटे की कब्र से लिपट गया पिता, बोला- मुझे यहीं रहना है बेंगलुरु में 4 जून को RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 21 साल के भूमिक लक्ष्मण की भी जान गई। भौमिक के पिता बीटी लक्ष्मण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटे की कब्र से लिपटकर रो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    हिमाचल के शिमला में लैंडस्लाइड, 4 की मौत:हरियाणा में 50 एकड़ में खड़ी फसल डूबी; उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित
    Next Article
    कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम:PoK से आए आतंकियों ने भागने की कोशिश की, सेना ने इलाके की घेराबंदी की

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment