SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    वर्ल्ड अपडेट्स:पुतिन पर कार्रवाई के सवाल पर भड़के ट्रम्प, पत्रकार से कहा- दूसरी नौकरी ढूंढो, भारत पर टैरिफ से रूस को अरबों डॅालर का नुकसान

    1 week ago

    एक पत्रकार के ट्रम्प से पूछे जाने पर कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। इसपर ट्रम्प ने गुस्सा होते हुए कहा, ‘आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या आप कहेंगे कि भारत जैसे बड़े खरीदार पर प्रतिबंध लगाना मतलब नहीं रखता? इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा- आप कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मुझे लगता है कि आपको इसके बारे में कुछ नहीं पता। आपको कोई नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए। ट्रम्प की यह टिप्पणी ओवल ऑफिस में पोलिश राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान आई। जब वो मीडिया से बात कर रहे थे। ट्रम्प ने भारत पर रूसी तेल की खरीद जारी रखने के कारण और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि इस कदम से मास्को को पहले ही सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है और चेतावनी दी कि ‘चरण दो’ और ‘चरण तीन’ के प्रतिबंध पर विचार चल रहा है। ट्रम्प ने आगे कहा कि भारत को उनकी चेतावनी साफ थी। उन्होंने कहा, ‘दो हफ्ते पहले मैंने कहा था कि अगर भारत खरीदता है, तो उसे बड़ी समस्याएं होंगी, और यही हुआ। इसलिए, मुझे इसके बारे में मत बताइए।’ अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... फ्लोरिडा वैक्सीन नियमों को खत्म करेगा, बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगाई जाती; एक्सपर्ट्स बोले- ये महामारी को दावत देने जैसा फ्लोरिडा अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो स्कूली बच्चों के लिए सभी वैक्सीन नियमों को खत्म करेगा। यह फैसला अमेरिकी स्वास्थ्य नीतियों के खिलाफ है, जिसमें बच्चों को खसरा, चेचक, हेपेटाइटिस बी, पोलियो जैसी बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन जरूरी थी। राज्य के सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ लडापो ने बुधवार को वालरिको में घोषणा की कि मौजूदा वैक्सीन नियम सही नहीं है और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन करते हैं। उन्होंने कहा, 'लोगों को अपने शरीर में क्या डालना है, उन्हें खुद यह तय करने का अधिकार है।' कुछ नियम स्वास्थ्य विभाग बदलेगा जबकि कुछ के लिए बिल पेश की जाएगी। लडापो ने कहा कि राज्य में सभी वैक्सीन नियम खत्म होंगे। यह कदम ट्रम्प प्रशासन के स्वास्थ्य एजेंडे और रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के विचारों से मेल खाता है, जो वैक्सीन नियमों के आलोचक हैं। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसांटिस ने भी इस फैसले का समर्थन किया। साथ ही मेडिकल फ्रीडम और माता-पिता के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए एक नई समिति बनाई। मेडिकल समुदाय ने इस योजना की आलोचना की है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन ने इसे स्वास्थ्य प्रगति को कमजोर करने वाला और महामारी को दावत देने वाला बताया। डॉ. सैंड्रा एडमसन ने चेतावनी दी कि इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। बाल रोग विशेषज्ञों ने कहा कि वैक्सीन से स्कूलों में बीमारियां फैलने से रोकने में मदद मिलती है। डेमोक्रेटिक सांसद अन्ना इस्कमानी ने इसे लापरवाही और खतरनाक बताया और कहा कि इससे फ्लोरिडा में स्वास्थ्य संकट पैदा हो सकता है। इससे पहले फ्लोरिडा पहले भी कोविड-19 वैक्सीन नियमों का विरोध कर चुका है। मुमकिन पुर्तगाल में टूरिस्ट ट्रेन पटरी से उतर बिल्डिंग से टकराई, 15 लोगों की मौत, 18 घायल पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार शाम 6:15 बजे (स्थानीय समय) एक टूरिस्ट ट्रेन रेलवे पटरी से उतरकर एक बिल्डिंग से टकरा गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल ने सभी फंसे हुए लोगों को निकाल लिया है, लेकिन आपातकालीन कर्मचारी और फोरेंसिक टीमें रात में भी घटनास्थल की जांच कर रही हैं। हादसे का सटीक कारण अभी साफ नहीं हुआ है। एक चश्मदीद ने स्थानीय टीवी चैनल SIC को बताया कि रेलवे ढलान वाली सड़क पर नीचे उतर रही थी, तभी उसका सपोर्टिंग केबल टूट गया और वो सीधे जाकर इमारत से टकरा गई। उसने कहा- यह बिना ब्रेक के तेजी से इमारत से टकराई और कार्डबोर्ड के डिब्बे की तरह ढह गई। रेलवे संचालक कंपनी ने हादसे पर खेद जताया है और कहा है कि वे इसकी वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों ने अभी मृतकों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई है, लेकिन यह पुष्टि की है कि कुछ विदेशी नागरिक भी इस हादसे में मारे गए हैं। पुर्तगाल सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है, जबकि लिस्बन शहर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है। ट्रम्प से पुतिन बोले- मोदी-जिनपिंग से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था- यूक्रेन जंग को भारत बढ़ावा दे रहा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रम्प से कहा, 'आप भारत या चीन से इस तरह बात नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा- अमेरिका इन देशों पर ज्यादा टैरिफ और प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाना चाहता है। चीन के विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के बाद बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने ट्रम्प प्रशासन पर एशिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों को कमजोर करने का आरोप लगाया। दरअसल, ट्रम्प भारत पर कई बार रूसी तेल खरीदने के कारण, यूक्रेन जंग को बढ़ावा देने में रूस का साथ देने का आरोप लगा चुके हैं। ट्रम्प अपने टैरिफ को जंग सुलझाने वाला हथियार बताते हैं, ट्रम्प ने बुधवार को द स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में कहा था कि इस नीति की वजह से अमेरिका को ताकत मिलती है। ट्रम्प ने टैरिफ को जादुई हथियार कहा और दावा किया इसके जरिए उन्होंने 7 जंग रोकी हैं। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ​​​​​​​पुतिन बोले- ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें:दोनों देशों को टैरिफ से नहीं डरा सकते; अगर वे झुके तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी
    Next Article
    US ओपन- युकी भांबरी मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में:पहली बार ग्रैंड स्लैम के टॉप-4 में पहुंचे; 2015 में पेस-सानिया ने मिक्स्ड डबल्स जीता था

    Related दुनिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment