SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ​​​​​​​पुतिन बोले- ट्रम्प भारत-चीन को धमकाना बंद करें:दोनों देशों को टैरिफ से नहीं डरा सकते; अगर वे झुके तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी

    1 week ago

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भारत और चीन को टैरिफ के नाम पर धमकाना बंद करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दोनों (भारत-चीन) देश उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। चीन की विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के बाद बुधवार (3 सितंबर) को मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि ट्रम्प, भारत या चीन से इस तरह से बात नहीं कर सकते। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत और चीन का इतिहास हमलों से भरा है। अगर इन देशों का कोई नेता कमजोरी दिखाएगा तो उसका राजनीतिक करियर खत्म हो सकता है।' दरअसल, ट्रम्प भारत पर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि भारत रूसी तेल खरीदता है और यूक्रेन जंग को रूस का साथ दे रहा है। ट्रम्प अपने टैरिफ को जंग सुलझाने वाला हथियार बताते हैं। ट्रम्प ने बुधवार को द स्कॉट जेनिंग्स रेडियो शो में कहा था कि इस (टैरिफ) नीति की वजह से अमेरिका को ताकत मिलती है। ट्रम्प ने टैरिफ को जादुई हथियार कहा और दावा किया इसके जरिए उन्होंने 7 जंग रोकी हैं। पुतिन बोले- ट्रम्प रूढ़िवादी मानसिकता वाले इंसान पुतिन ने अमेरिका के रवैये को पुराना और रूढ़िवादी मानसिकता वाला बताया। उन्होंने कहा, 'औपनिवेशिक युग अब खत्म हो चुका है। अमेरिका को समझना होगा कि वह अपने पार्टनरों से ऐसी भाषा में बात नहीं कर सकता।' हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में तनाव कम होगा और सामान्य राजनीतिक बातचीत फिर शुरू होगी। पुतिन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत रूसी तेल खरीदने के कारण अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहा है और चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझा है। SCO में एकसाथ नजर आए मोदी, पुतिन और जिनपिंग 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में SCO की बैठक हुई। बैठक से पहले फोटो सेशन के दौरान भारतीय PM नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एकसाथ नजर आए। तीनों नेताओं को एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए भी देखा गया। भारत, चीन और रूस के नेताओं ने आपसी दोस्ती का प्रदर्शन किया, जिससे अमेरिका बेचैन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस को विशेष और विश्वसनीय साझेदार बताया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों को दोस्त होना चाहिए। मोदी-पुतिन ने कार में 1 घंटे सीक्रेट बातचीत की SCO समिट के बाद PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय बातचीत की थी। खासबात यह रही कि पुतिन, मोदी को अपनी लग्जरी कार AURUS लिमोजिन में साथ बैठाकर ले गए। रास्ते में दोनों नेताओं के बीच वन-टु-वन बातचीत की। होटल पहुंचने के बाद भी वे कार से नहीं उतरे और करीब 50 मिनट तक बातचीत करते रहे थे। हालांकि, पुतिन ने बताया था कि उन्होंंने मोदी को अलास्का में ट्रम्प के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने खुलकर इस बारे में ज्यादा बताने से इनकार किया। मॉस्को के राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक कार में हुई यह बात दोनों नेताओं के बीच सबसे अहम और गोपनीय बातचीत थी, जिसमें ऐसे मुद्दे शामिल थे, जिन पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं कर सकते थे। ट्रम्प के सलाहकार बोले थे- मोदी को पुतिन-जिनपिंग के साथ देखना शर्मनाक ट्रम्प के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस और चीन के नेताओं के साथ नजदीकियों पर आपत्ति जताई थी। नवारो ने कहा था कि मोदी का शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ खड़ा होना शर्मनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि पता नहीं मोदी क्या सोच रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वे समझेंगे कि उन्हें रूस की बजाय हमारे साथ होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... भारत पर कुल 50% अमेरिकी टैरिफ ट्रम्प ने भारतीय प्रोडक्ट्स पर कुल 50% टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ 25% बेस टैरिफ और 25% एक्स्ट्रा टैरिफ को मिलाकर बना है। भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ को लेकर ट्रम्प का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद कर खुले बाजार में बेच रहा है। इससे पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखने में मदद मिल रही है। हालांकि, भारत ने इससे इनकार किया है। भारत सरकार का कहना है कि वो अपने किसानों और लोगों के हित के अनुसार ही कदम उठाएगा, किसी के दबाव में नहीं। वही, चीन पर फिलहाल 30% लगा हुआ है। ------------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... चीन से किम जोंग का जूठा गिलास ले गए बॉडीगार्ड्स: पुतिन से मुलाकात के बाद फिंगरप्रिंट भी मिटाए; सीक्रेट जानकारी लीक होने का खतरा नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। डेली मेल के मुताबिक, इस मुलाकात के बाद किम जोंग के गार्ड्स उनका जूठा गिलास अपने साथ ले गए।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    कांग्रेस विधायक पर 3 लाख रुपए मांगने का आरोप:डीएफओ की शिकायत पर वन विभाग ने बैठाई जांच; विधायक बोलीं-पति को बचाने झूठ बोल रही
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:पुतिन पर कार्रवाई के सवाल पर भड़के ट्रम्प, पत्रकार से कहा- दूसरी नौकरी ढूंढो, भारत पर टैरिफ से रूस को अरबों डॅालर का नुकसान

    Related दुनिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment