SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    टाटा नेक्सॉन EV का नया एम्पावर्ड प्लस ए वैरिएंट लॉन्च:इलेक्ट्रिक एसयूवी में 489km की रेंज और लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, कीमत ₹17.29 लाख

    10 hours ago

    टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सॉन EV का नया टॉप वैरिएंट एम्पावर्ड+ A भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने नए वैरिएंट को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है। इसके अलावा कंपनी ने एम्पावर्ड+ A वैरिएंट का डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है और रेड डार्क एडिशन को लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट किया है। इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार के नए वैरिएंट में कुछ फीचर जोड़े हैं। नए एम्पावर्ड+ A की कीमत 17.29 लाख रुपए (एक्स-शोयम, पैन-इंडिया) रखी गई है। ये मौजूदा टॉप मॉडल एम्पावर्ड+ 45kWh (₹16.99 लाख) से 30,000 रुपए महंगा है। वहीं डार्क एडिशन की कीमत 17.49 लाख रुपए है। नए टॉप वैरिएंट और डार्क एडिशन में 45kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जिससे कार में फुल चार्ज पर 489km की रेंज मिलेगी। टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी, टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से है। टाटा नेक्सॉन ईवी : बैटरी, रेंज और चार्जिंग बैटरी और रेंज टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज में अब टाटा कर्व वाला 45kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 489 किलोमीटर रेंज मिलती है। इसके अलावा टाटा नेक्सॉन ईवी में 30kWh (रेंज-325km) और 40.5kWh (रेंज-465km) का बैटरी पैक ऑप्शन भी मिलता है। टाटा नेक्सॉन ईवी : मोटर, पावर और टॉप स्पीड इलेक्ट्रिक SUV टाटा नेक्सॉन ईवी में परफॉर्मेंस के लिए परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये सेकेंड जनरेशन मोटर है, जो 16,000 rpm तक चल सकती है। नई मोटर 142.6 bhp की पावर और 250Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 8.9 सेकेंड में हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है, जो पुराने मॉडल से 30 kmph ज्यादा है। SUV में सबसे कम रोलिंग रेजिस्टेंस टायर मिलता है। इसके अलावा बैटरी को रीजनरेटिव सिस्टम के जरिए चार्ज करने के लिए मल्टी मोड रीजेन मिलते हैं। मोटर को एक दम नए गियरनोब और पेडल शिफ्टर के साथ ट्यून किया गया है। साथ ही कार में तीन ड्राइविंग मोड- ईको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं। फीचर अपडेट : पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंक मिलेगा नेक्सॉन ईवी में अब पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) दे दिया गया है। इसके अलावा, कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। नेक्सॉन ईवी रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च टाटा ने अपडेट नेक्सॉन ईवी के साथ इसका रेड डार्क एडिशन भी पेश किया है। टाटा नेक्सॉन ईवी रेड डार्क एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है, जबकि रूफ रेल्स, ORVM, अलॉय व्हील और ग्रिल पर ब्लैक टच दिया गया है। इसमें फ्रंट फेंडर पर रेड कलर में ‘डार्क’ बैजिंग भी दी गई है। केबिन में ब्लैक और रेड थीम दी गई है। टाटा ने टचस्क्रीन में डार्क थीम भी दी है, जबकि फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ ब्रांडिंग दी गई है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप आज से टोक्यो में:नीरज चोपड़ा 17 सितंबर को भाला फेंकते नजर आएंगे, भारत ने 19 प्लेयर्स का स्क्वॉड भेजा
    Next Article
    Nepal's President dissolves house; parliamentary elections on March 21, 2026

    Related तकनीकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment