SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    SSC CGL टियर 1 गुरुग्राम के सेंटर पर कैंसिल:दिल्‍ली, कोलकाता, जम्मू में भी रद्द होने का दावा; एग्‍जाम में गड़बड़‍ियों के वीडियो वायरल

    1 day ago

    SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL परीक्षा का टियर 1 आज 12 सितंबर से शुरू हो गया है। पहले ही दिन सर्वर की गड़बड़ी के चलते गुरुग्राम के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कई एग्‍जाम सेंटर्स के बाहर स्‍टूडेंट्स की नारेबाजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में स्‍टूडेंट्स सेंटर के बाहर ही इनविजिलेटर से बहस करते और 'SSC हाय-हाय' के नारे लगाते दिख रहे हैं। गुरुग्राम के सेंटर पर एग्‍जाम कैंसिल हुआ एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि सर्वर में गड़बड़ी की वजह से गुरुग्राम के MM पब्लिक स्‍कूल सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई। स्‍कूल से बात करने पर एग्‍जाम सेंटर इनविजिलेटर ने दैनिक भास्‍कर को बताया कि एग्‍जाम कैंसिल होने का नोटिस सेंटर को मिल गया है। हालांकि, स्‍टूडेंट्स के लिए कोई ऑफिशियल नोटिस अभी सामने नहीं आया है। दिल्‍ली, कोलकाता में भी एग्‍जाम कैंसिल होने का दावा X पर वायरल ट्वीट्स में दिल्‍ली के भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्‍कूल और कोलकाता के माइंड मैट्रिक्‍स सेंटर पर भी एग्‍जाम कैंसिल होने का दावा किया जा रहा है। जम्‍मू में भी एग्‍जाम कैंसिल होने का दावा वहीं, एक X पोस्‍ट में जम्‍मू के एक सेंटर पर एग्‍जाम कैंसिल होने का नोटिस लगा दिख रहा है। वायरल नोटिस में लिखा है कि 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 26 सितंबर को होगी। कानपुर के सेंटर पर सीट न मिलने की शिकायत एक X पोस्‍ट में स्‍टूडेंट्स सेंटर के बाहर जमा हैं। दावा है कि ये यूपी के कानपुर का मामला है। यहां स्‍टूडेंट्स को ये कहकर सेंटर पर एंट्री नहीं दी गई कि बैठने के लिए सीट उपलब्‍ध नहीं हैं। साथ ही सेंटर पर एग्‍जाम भी देरी से शुरू हुआ है। SSC ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस कुल 28,14,604 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ये परीक्षा 12 से 26 सितंबर तक 129 शहरों के 260 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। SSC ने परीक्षा से पहले नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई हैं। पहली बार परीक्षा कोलकाता के चुनिंदा केंद्रों पर लैपटॉप पर आयोजित की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिनमें उम्मीदवारों से कहा गया था कि वे SSC CGL 2025 टियर-1 एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या परीक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ............................................. ये खबरें भी पढ़ें... गन कल्‍चर के प्रबल समर्थक थे चार्ली कर्क: कॉलेज छोड़ इलेक्‍शन कैंपेनिंग से जुड़े, 18 की उम्र में पॉलिटिकल संगठन बनाया; जानें पूरी प्रोफाइल साल 2012 की बात है। 18 साल के एक अमेरिकी लड़के को हाईस्‍कूल में एक आर्टिकल लिखने को कहा गया। टॉपिक था- Liberal Bias Starts in High School Economics Textbooks, यानी लिबरल पक्षपात की शुरुआत हाईस्‍कूल इकोनॉमिक्‍स की किताबों से शुरू होती है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    नेवी बेस 'INS अरावली' का उद्घाटन कुछ देर में:हरियाणा में यह पहला नेवी बेस, AI से हिंद महासागर पर रखी जाएगी पैनी नजर
    Next Article
    गाजियाबाद में नकली नोटों के सप्लायर गिरफ्तार:मास्टरमाइंड 12वीं पास है, नकली नोट, क्रिप्टो और गेमिंग ऐप से करोड़ों ठगे

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment