SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सोनीपत में खुली वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स एकेडमी:मनोहर लाल-नवीन जिंदल ने किया उद्घाटन, रनिंग ट्रैक से लेकर शूटिंग रेंज तक सब कुछ मौजूद

    5 days ago

    सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आज एक बड़ा कार्यक्रम हुआ। इसमें केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और सांसद नवीन जिंदल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में बनी मॉडर्न खेल अकादमी का उद्घाटन किया और अलग-अलग जगह जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। खिलाड़ियों के लिए इस अकादमी में वर्ल्ड क्लास रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, योगा और डांस हॉल, जिम, फन जोन, संकल्प एरिया और फिजियोथेरेपी सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के दौरान की तस्वीरें.. खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच विश्वस्तरीय खेल अकादमी के शुरू होने से हरियाणा सहित देशभर के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और संसाधन मिलेंगे। इससे खिलाड़ियों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ये सुविधाएं होंगी ​स्विमिंग पूल: एक 50-मीटर, 8-लेन का स्विमिंग पूल है, जहां तैराक साल भर अभ्यास कर सकते हैं। ​संकल्प एरिना: यह एक बहुउद्देश्यीय हॉल है, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल खेले जा सकते हैं। 1440 सीटों की दर्शक क्षमता इसे बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए आदर्श बनाती है। ​एथलेटिक्स ट्रैक: 333 मीटर लंबा 5-लेन का ट्रैक एथलीटों, धावकों और वॉकर के लिए एक बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधा है। ​शूटिंग रेंज: 10-मीटर की इस रेंज में इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य प्रणाली है, जिससे प्रतिस्पर्धी शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जा सकता है। ​स्क्वैश कोर्ट: 6 स्क्वैश कोर्ट विश्व मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। इनमें मेपल वुड फर्श, एलईडी लाइटिंग और दर्शकों के लिए दो शो कोर्ट शामिल हैं। ​जिम (व्यायामशाला): लगभग 2000 वर्गमीटर में फैली यह जिम एक साथ 300 लोगों को जगह दे सकती है। इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ और फ्री वेट जैसे अलग-अलग ज़ोन हैं। यहाँ मुक्केबाजी रिंग और जूडो, ताइक्वांडो और जुजित्सु के लिए डोजो भी हैं। ​फनजोन: गैमलोफ्ट एरिना में स्नूकर, पूल, टेबल टेनिस, फ़ॉस्बॉल और एयर हॉकी जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ उपलब्ध हैं। ​योग और डांस हॉल: यह स्थान योग, ज़ुम्बा और अन्य एरोबिक गतिविधियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो मन और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद हैं। ​फिजियोथेरेपी सेंटर: यहां उन्नत उपकरण और विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध हैं। यह केंद्र चोट से उबरने, व्यक्तिगत व्यायाम और पुनर्वास जैसी सेवाएं प्रदान करता है। मनोहर लाल ने मंच से किया संबोधित मोहन लाल खट्टर ने कहा हरियाणा की खेलों की धरती में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बहुत बड़ा आयाम स्थापित किया गया है।विश्व व्यापी में हरियाणा खेल में नंबर 1 पर होता है। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में जो काम होगा, वह वर्ल्ड क्लास ही होगा। यूनिवर्सिटी शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम बनाएं हुए हैं। वहीं मनोहर लाल ने कहा कि विदेशों की अच्छी चीज लेकर आएं,भारतीय संस्कृति को भूल न जाएं।हरियाणा खेल की खान है, यहां बचपन मिट्टी में रहता है।अखाड़े में प्रेक्टिस करने वाले की चिंता पुरे गांव को होती है। वहीं मनोहर लाल ने कहा कि 11 साल में देश और प्रदेश में खेल पॉलिसी में सुधार हुआ है। सबसे ज्यादा खेल राशि 6 करोड़ का अवॉर्ड देश में दिया जाता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पंजाब में गुरुग्राम ईडी की छापेमारी:30 करोड़ की 44 प्रॉपर्टी अटैच, अवैध खनन से जुड़ा मामला, मक्कड़ परिवार पर मनी-लॉन्ड्रिंग का आरोप
    Next Article
    ट्रम्प बोले-प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, इसलिए मौत की अफवाह फैली:बाइडेन को लेकर कभी ऐसा नहीं हुआ; सोशल मीडिया में ट्रेडिंग था ‘ट्रम्प इज डेड’​​​​​​​

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment