SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    पहलवान विनेश फोगाट पर भड़के ग्रामीण:बोले- 100 फोन किए, उठाया नहीं, पानी उतरा तो आ गईं; गुस्साई MLA बोलीं- क्या मेरा भूत आया

    1 day ago

    हरियाणा के जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हलके के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। विनेश फोगाट गुरुवार को हलके के गांवों के खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लेने पहुंचीं थी। जब वे बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उन पर भड़क गए। उन्होंने विनेश फोगाट के सामने ही कह दिया कि वे फोन नहीं उठातीं। जब 75% पानी उतर गया तो अब विधायक के दौरे का क्या औचित्य है। जब उन्हें जरूरत थी, तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए, लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया। सरपंच प्रतिनिधि ने यहां तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है। इस पर विधायक गुस्सा हो गई। उन्होंने तुरंत कहा कि तो क्या अब मेरा भूत आया है? दोनों में विवाद बढ़ता देख दूसरे ग्रामीणों ने विनेश का विरोध करने वालों को शांत कराया। इसके बाद ही विनेश फोगाट आगे दौरा कर सकीं। बता दें कि विनेश करीब 2 महीने पहले ही मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने बेटे के नाम कृधव बताया था, जो कृष्ण और माधव को जोड़ कर रखा गया है। विनेश और सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत पढ़िए... विनेश: आपके नाम का भी सहयोग चाहिए थोड़ा सा और गांव का भी सहयोग चाहिए। काम करवा लो। सरपंच प्रतिनिधि: क्या करवाएं जी? विनेश: पाइप लाइन दाबने की बात हुई है, प्रशासन कह रहा है कि हम तैयार हैं। मगर, बुआना गांव सहयोग करेगा, तो ही काम होगा। सरपंच प्रतिनिधि: बुआना गांव का सहयोग तो पूरा है, लेकिन विधायक का सहयोग तो नहीं है। विनेश: विधायक का सहयोग कैसे नहीं है। सरपंच प्रतिनिधि: विधायक आकर किसी भी गांव को संभालती ही नहीं है। विनेश: तो अब क्या विधायक का भूत आया है। सरपंच प्रतिनिधि: विधायक किसी का फोन नहीं उठाती, 100 बार तो मैंने फोन कर लिए। इलेक्शनों के दिनों में तो प्रधान भी दिख रहे थे। कहा गया था कि हमारी मीटिंग करवा दो। विनेश: अब मैं आई हूं, आपका समाधान करवाने के लिए। अब मैं देख लूंगी कि आप कितना सहयोग करेंगे। सरपंच प्रतिनिधि: नहीं, जब हमारा फोन नहीं उठाते तो हम क्यों सहयोग करें। विनेश: अच्छा, चलो कोई बात नहीं। सरपंच प्रतिनिधि: हम आपके विरोध में है। विनेश: कोई नहीं...। सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों ने जितवाया, आज उन्हीं का फोन नहीं उठा रही विधायक सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर विनेश फोगाट को जिताया था। अब विधायक हमारा फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं। सुधीर ने आगे कहा कि जब गांवों का 75% पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औ​​चित्य है। विधायक जलभराव का स्थायी समाधान करें। सुधीर ने यहां तक कहा कि सरकार और प्रशासन तो हमारा सहयोग कर रहा है, लेकिन विधायक का हमें कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बाद विनेश ठीक है कहकर वहां से आगे निकल गईं। विनेश ने विभागों को कहा- पानी की निकासी कराएं विधायक विनेश फोगाट गुरुवार दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंची और ग्रामीणों व प्रभावित किसानों से बातचीत की। विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें। विधायक ने कहा कि किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। कुछ दिन पहले विनेश का जुलाना थाना प्रभारी से हुआ था विवाद कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट और जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ के बीच विवाद हो गया था। विधायक का आरोप था कि पब्लिक मीटिंग में आए एक मिसिंग केस में जब एसएचओ को कॉल की तो उसने तू-तड़ाक से बात की। यही नहीं, यह भी कहा कि हर रोज लोग लापता हो रहे हैं। हम क्या करें? इसके बाद से यह मामला चर्चा में आ गया था। दो दिन बाद एसएचओ रविंद्र धनखड़ ने सामने आकर अपनी सफाई दी थी। एसएचओ ने कहा था कि विधायक मुझ पर गलत आरोप लगा रही हैं। अगर मैंने तू शब्द के साथ बात की हो तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं। मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाना, यह विधायक की सोच को दर्शाता है। ---------------------------- विनेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... विनेश फोगाट ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली:लिखा- भगवान कृष्ण के 2 नामों को जोड़कर नाम रखा; 2 महीने पहले मां बनी कांग्रेस MLA हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है। उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की। हालांकि, अपनी पोस्ट में विनेश ने बेटे के चेहरे को एक स्माइली इमोजी से ढका हुआ है। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    युवती ने यमुना में छलांग लगाई,VIDEO:यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज पहुंची; लोगों ने रोकना चाहा तो सीढ़ियों पर उलटी खड़ी होकर कूद गई
    Next Article
    नेपाल में फंसे पंजाब के 92 लोग वापस लौटे:आगजनी- कर्फ्यू के बीच भैरवा बॉर्डर किया पार; अमृतसर से जनकपुर धाम गए थे

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment