SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    लुधियाना में कारोबारी से मांगी 7 करोड़ की फिरौती:गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के नाम से आयी कॉल; कपिल शर्मा को भी धमका चुका

    1 week ago

    पंजाब के लुधियाना में एक मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर हरी चंद जाट उर्फ हैरी बॉक्सर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले बदमाश ने फोन कर उससे 7 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है, और फिरौती न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमका चुका है। चाणक्य पुरी, धंद्रा रोड के निवासी प्रिंसपाल सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सदर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (2) (जबरन वसूली) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारिक विवाद बना धमकी का कारण प्रिंसपाल सिंह के अनुसार, यह धमकी उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर के साथ चल रहे वित्तीय विवाद का नतीजा है। उनका पूर्व पार्टनर मोगा का निवासी है और वर्तमान में हॉन्गकॉन्ग में रहता है। दोनों परिवारों ने मिलकर मोबाइल ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन भारी नुकसान के कारण व्यापार बंद हो गया। प्रिंसपाल ने बताया, "हमने भारी नुकसान झेला और अपना घर और गाड़ियां तक गिरवी रख दीं। फिर भी मेरा पूर्व पार्टनर अपने नुकसान की भरपाई के लिए हमसे पैसे मांग रहा है।" वॉट्सऐप कॉल पर दी धमकी 28 अगस्त को प्रिंसपाल को एक वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया। कॉलर ने कहा कि वह अनमोल बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई) की तरफ से बात कर रहा है। उसने प्रिंसपाल को अपने पूर्व पार्टनर को 7 करोड़ रुपए चुकाने को कहा, और ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पार्टनर बोला- उसका मामला हैरी बॉक्सर संभाल रहा है प्रिंसपाल ने पुलिस को बताया, "मैंने कॉल रिकॉर्ड कर ली है। जब मैंने अपने पूर्व पार्टनर से इस बारे में बात की, तो उसने पुष्टि की कि अब यह मामला हैरी बॉक्सर संभाल रहा है।" प्रिंसपाल ने यह बातचीत भी रिकॉर्ड कर ली है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को भी दे चुका है धमकी यह मामला शहर में सनसनी का कारण बन गया है, क्योंकि हैरी बॉक्सर हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को धमकाने के लिए सुर्खियों में रहा है। उसने सलमान खान के साथ काम करने वाले अभिनेताओं को चेतावनी दी थी और कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी निशाना बनाया था। पुलिस कर रही है जांच जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने कहा कि हम यह सत्यापित कर रहे हैं कि कॉल करने वाला व्यक्ति वास्तव में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर था या नहीं। पीड़ित को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कौन है हैरी बॉक्सर, कैसे पहुंचा लॉरेंस गैंग तक, 3 पॉइंट में पूरी कहानी... 1. जयपुर में सीखता था बॉक्सिंग हैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। उसके पिता गिरधारी जाट हैं, जो खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के दो बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है। हैरी बॉक्सर के गांव चतरपुरा आढी गेली (राजस्थान) के लोगों ने बताया कि हैरी बॉक्सर बानसूर से साल 2022 से फरार है। उससे पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करता था। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। बानसूर कॉलेज से बीए किया है। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। 2. पिता के पास 20 बीघा जमीन, सामान्य परिवार गांव के लोग बताते हैं कि हैरी के पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। सामान्य परिवार है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी बॉक्सिंग करने लगा और यहीं से क्राइम की दुनिया में घुसता चला गया। 3. शरीर से बलवान, लड़ाई करने से बचते थे हैरी बॉक्सर के बारे में लोग बताते हैं कि वह शरीर से बलवान है। इस वजह से उसके यार-दोस्त भी कभी पंगा नहीं लेते थे। कोई उससे झगड़ा भी नहीं चाहता था। लेकिन वह खुद अपराध करने वालों की तरफ बढ़ता गया। जब उसका नाम कई मुकदमों में आ गया तो उसे पुलिस ने परेशान किया। कई बार उसने यही बताया कि पुलिस से परेशान होकर वह पूरी तरह अपराध की दुनिया में चला गया। साल 2022 के बाद से घर से बाहर है। करीब 2 साल पहले भी उसके बारे में पता चला था कि वह बड़े अपराधियों तक पहुंच गया है। अब उसका नाम लॉरेंस गैंग के बड़े गैंगस्टर के रूप में आया तो सब चौंक गए हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    तीन दशकों बाद शांति प्रिया का कमबैक:तमिल फिल्म बैड गर्ल में आएंगी नजर, बोलीं- विरासत को आगे बढ़ाना मकसद
    Next Article
    शिल्पा शेट्टी का बैस्टियन रेस्टोरेंट नहीं हो रहा बंद:एक्ट्रेस ने किए दो नए लोकेशन्स के ऐलान; पति राज कुंद्रा का क्रिप्टिक पोस्ट भी वायरल

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment