SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    एशियन शूटिंग- एलावेनिल ने रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता:जूनियर विमेंस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड अपने नाम किया

    3 weeks ago

    भारत की दो बार की ओलिंपियन एलावेनिल वलारिवन ने कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में आयोजित 16वें एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, जूनियर महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया। एलावेनिल ने चीनी शूटर को हराया एलावेनिल ने 24 शॉट्स के फाइनल में चीन की 16 साल की पेंग शिनलू को कड़ी टक्कर देते हुए 253.6 का स्कोर बनाया, जो एक नया एशियाई फाइनल रिकॉर्ड है। पेंग 0.6 अंक पीछे रहकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि कोरिया की क्वोन यूनजी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। एलावेनिल का यह इस इवेंट में दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2019 में चीन के ताइयुआन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। उनकी साथी भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं, जिनका स्कोर 208.9 रहा। सिंगल्स शॉट्स में 10 से ऊपर स्कोर किया पहली सीरीज (पांच शॉट्स) के बाद एलावेनिल चौथे स्थान पर थीं। दूसरी सीरीज के बाद वे संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं। इसके बाद अगले 14 सिंगल्स शॉट्स में उन्होंने 10.5 से कम स्कोर नहीं किया। खास तौर पर 13वां शॉट 10.9 का रहा, जो परफेक्ट था। कोरिया की क्वोन और चीन की पेंग ने उनका पीछा किया, लेकिन एलावेनिल ने लगातार बढ़त बनाए रखी। क्वोन का 22वां शॉट 9.9 रहा, जिसके कारण उनकी गोल्ड की उम्मीदें खत्म हो गईं। पेंग ने अंत तक हार नहीं मानी और 10.8 के साथ फाइनल शॉट लगाया, लेकिन एलावेनिल ने 10.6 और 10.7 के शॉट्स के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी और गोल्ड अपने नाम किया। फाइनल के लिए एलावेनिल और मेहुली घोष ने क्वालिफाई किया फाइनल से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल ने 630.7 और मेहुली ने 630.3 का स्कोर बनाकर क्रमशः सातवां और आठवां स्थान हासिल किया। दोनों ने अनन्या नायडू (630.0) के साथ मिलकर 1891 के कुल स्कोर के साथ टीम ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में चीन ने गोल्ड और कोरिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया। जूनियर महिलाओं की एयर राइफल में भारत का दबदबा जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की शम्भवी क्षीरसागर, हृदया श्री कोंडुर और ईशा अनिल टक्साले की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1896.2 के स्कोर के साथ टीम गोल्ड मेडल जीता। यह स्कोर वर्ल्ड और एशियाई रिकॉर्ड है, जो दूसरे स्थान पर रही चीनी टीम से 11.3 अंक बेहतर था। हालांकि,सिंगल्स फाइनल में शम्भवी 186.3 के साथ पांचवें, ईशा 165.2 के साथ छठे और हृदया 143.2 के साथ सातवें स्थान पर रहीं। स्कीट मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के अभय सिंह सेखों (65) और गणेमत सेखों (73) ने क्वालिफिकेशन में 138 का स्कोर बनाकर दूसरा ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उनका मुकाबला कुवैत के 62 साल के दिग्गज निशानेबाज अब्दुल्ला अलराशिदी और अफराह अलमोहम्मद की जोड़ी से था। 48 शॉट्स के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 39-37 से जीत हासिल की। भारत का मेडल टैली में दबदबा चैंपियनशिप में भारत टॉप पर कायम है, जिसमें अब तक 17 गोल्ड , 8 रजत और 7 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 32 मेडल जीते गए हैं। चीन 7 गोल्ड और कुल 13 मेडलों के साथ दूसरे स्थान पर है। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग में 13 भारतीय खिलाड़ी रजिस्टर्ड:पीयूष चावला का बेस प्राइस सबसे ज्यादा; 9 सितंबर को ऑक्शन साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन में 13 भारतीय प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत जैसे नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी 9 सितंबर को होने वाली नीलामी में 784 रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स की लिस्ट का हिस्सा हैं। पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस 305 पर ऑलआउट:सिआना जिंजर का शतक, भारत दूसरी पारी में 260/8
    Next Article
    लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना टीम नवंबर में केरल आएगी:ग्रीनफील्ड स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच, फुटबॉल विकास कार्यक्रमों में भी एएफए मदद करेगा

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment