SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    एशिया कप में आज पाकिस्तान Vs ओमान:किसी भी फॉर्मेट में पहली बार होगा सामना, OMA पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा

    3 days ago

    एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान से होगा। ग्रुप-ए का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें टी-20 या वनडे किसी भी फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान एशियाई क्रिकेट का बड़ा नाम माना जाता है। दूसरी ओर, ओमान पहली बार एशिया कप खेल रहा है। पाकिस्तान अपने मजबूत गेंदबाजी और पावर-हिटर बल्लेबाजों के दम पर उतरेगा। वहीं, ओमान इस मैच में बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान का बैटिंग-बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट मजबूत पाकिस्तान ने इस साल एशिया कप टी-20 स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम जगह नहीं मिली है। सलमान अली आगा कप्तानी करते दिखेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के बावजूद पाकिस्तानी टीम का टॉप ऑर्डर पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 1672 रन बना चुका है। इनमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तानी टीम ने टॉप-3 पोजिशन पर 11 खिलाड़ियों को आजमाया है, इनमें सईम आयूब 4 फिफ्टी के सहारे 479 रन बना चुके हैं। साहिबजादा फरहान ने 284 और मोहम्मद हारिस ने एक शतक के सहारे 253 रन स्कोर किए हैं। पेस अटैक हमेशा से पाकिस्तान का मजूबत पक्ष रहा है। एशिया कप की टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे नाम हैं। 29 जून 2024 से 1 सितंबर 2025 के बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 160 विकेट झटके हैं, इनमें से 58% यानी कि 93 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं। हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने 22-22 विकेट झटके हैं। हालांकि, अब्बास को टीम में जगह नहीं मिला है। ओमान बड़ी टीमों के सामने कमजोर वहीं, अपना पहला एशिया कप खेल रही ओमान की टीम अपने से कमजोर टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करती है। टीम के लिए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं, जबकि शकील अहमद ने 15 विकेट झटके। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 वेदर रिपोर्ट : शाम का तापमान 33° डिग्री तक रहेगा दुबई में 12 सितंबर को दिनभर गर्म और धूप भरा मौसम रहने वाला है। सुबह के समय तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ेगा, दोपहर तक गर्मी अपने चरम पर पहुंच जाएगी और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। शाम होते-होते धूप नरम होगी और रात में हल्की ठंडी हवाओं के साथ पारा 33 डिग्री तक नीचे आ सकता है। पिच रिपोर्ट : पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। नई बॉल से पेसर्स को स्विंग मिलेगी, फिर पिच स्लो हो सकती है। इस मैदान पर अब तक 111 मैच खेले गए हैं। इनमें से 59 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 51 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस टूर्नामेंट में यहां यह दूसरा मैच खेला जाएगा। भारत और हॉन्ग-कॉन्ग मैच यहीं हुआ था, जिसमें भारत 9 विकेट से जीता था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    इमोन को आउट करने के बाद आयुष का अग्रेसिव सेलिब्रेशन:रिव्यू से हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, मुस्तफिजुर-निजाकत के डाइविंग कैच
    Next Article
    दलीप ट्रॉफी फाइनल- सेंट्रल जोन का स्कोर 200 रन पार:तीन विकेट भी गंवाए; साउथ जोन 149 रन पर ऑलआउट

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment