SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बाढ़ की चपेट में 8 जिले, अब तक 23 मौतें:घग्गर,सतलुज-रावी उफान पर, फाजिल्का में पुल से गुजरा पानी; 47 ट्रेनें कैंसिल

    1 week ago

    पंजाब में सतलुज, रावी और घग्गर का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमृतसर में ये पानी अब कस्बा अजनाला के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार देर रात तक पानी हरड़ कलां गांव के करीब पहुंच गया था। अमृतसर के अजनाला में प्रशासन ने बचाव कार्यों को तेज किया है। रेलवे ने बाढ़ की स्थिति को दखते हुए 47 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने अमृतसर डीसी को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राशन भेजा। फाजिल्का में सतलुज उफान पर है। यहां सरहदी गांव में नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहना शुरू हो गया है। पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर में हालात बेकाबू होने के बाद अब पटियाला में भी बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों चंडीगढ़ की सुखना लेक से छोड़े गए पानी की मार पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के गांवों तक पहुंची। घग्गर नदी के ओवरफ्लो होने से पटियाला के कुछ गांवों के खेतों में पानी भर गया है। इसका पानी खजूर मंडी गांव, तिवाना, साधनपुर, सरसेनी और आसपास की खेतीबाड़ी वाली जमीनों तक घुस गया। खजूर मंडी से यह पानी हरियाणा की टांगरी नदी की ओर बह रहा है। गांव के लोगों में 2023 का मंजर सोचकर डर बैठ गया है। हालांकि, बीते दिन शाम तक पानी हल्का उतर गया था। बता दें कि जम्मू में हुई तबाही को देखते हुए पंजाब से होकर गुजरने वाली करीब 47 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इससे पंजाब, जम्मू और हरियाणा के लोगों को भी काफी परेशानी होगी। वहीं, पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में सफाई अभियान शुरू किया गया है। यहां हाल ही में 10 फीट तक पानी चढ़ गया था। पर स्थानीय सीएम मरियम नवाज शरीफ के आदेश के बाद अब परिसर से पानी निकाल दिया गया है और सफाई का काम जारी है। तस्वीरों में देखें बाढ़ व बचाव कार्य... बाढ़ से जुड़े बड़े अपडेट्स... मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    इमाम एसोसिएशन बोला- देश संविधान से चलेगा, गीता-कुरान से नहीं:भागवत का भारत को हिंदू राष्ट्र कहना हमारा अपमान; पर्सनल लॉ खत्म नहीं होने देंगे
    Next Article
    मारकंडा ओवरफ्लो, कठवा में घुसा पानी:पंचकूला में उफनता नाला पार कर रहे लोग, फरीदाबाद में तेंदुए की मौत

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment