SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बजरंग पूनिया के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जस्सी पेटवाड़:परिवार का ढाढ़स बंधाया, दिल्ली के अस्पताल में हुआ था निधन

    13 hours ago

    हरियाणा के ओलिंपियन रेसलर और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन हो चुका है। उनका निधन गुरुवार को हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार को उनके पैतृक खुड्डन गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आज रविवार को हिसार जिले के नारनौंद हलके से कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ झज्जर जिले के खुड्‌डन गांव में बजरंग पूनिया के पिता के निधन के शोक प्रकट करने पहुंचे। जस्सी पेटवाड़ बजरंग पूनिया के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया को श्रद्धांजलि दी। बजरंग पूनिया के पिता पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और निधन से पहले वे 18 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में चल रहा था। उनके बड़े बेटे हरेंद्र पूनिया ने बताया था कि उनके पिता के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। जिसके कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पिता की मौत के बाद ओलिंपियन बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर उनके पिता बलवान पूनिया के निधन की पुष्टि की थी। पिता के निधन पर बजरंग पूनिया ने लिखा था- बापूजी हमारे साथ नहीं रहे। उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था।वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा। बजरंग के पिता बलवान पूनिया का जन्म 22 जुलाई 1954 को हुआ था। वह 4 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके बाद जगबीर, रणबीर और सबसे छोटे दलबीर हैं। रणबीर पूनिया का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि दलबीर इस समय रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं। खुद पहलवानी नहीं कर पाए तो बेटे बजरंग को ओलिंपियन बनाया बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया भी पहलवानी करते थे। मगर, आर्थिक हालात खराब होने के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने बजरंग को पहलवान बनाने की ठानी। 7 साल की उम्र से ही बजरंग को पहलवानी की प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी। उन्होंने खुद भी बचपन से ही बजरंग को अखाड़े के गुर सिखाने शुरू कर दिए। उनकी इच्छा थी कि बेटा देश का नामी पहलवान बने, जो बजरंग ने ओलिंपिक तक पहुंचकर सच कर दिखाया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कानपुर वनडे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा:पहले मैच में रजत पाटीदार और दूसरे तीसरे मैच में तिलक वर्मा होंगे कप्तान
    Next Article
    ‘India Brags About 1.4 Billion People’: US Commerce Secretary Warns Of ‘Tough Time’ Over Trade In Trump’s Presence

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment