SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भारत ने रिकॉर्ड 93 गेंद बाकी रहते जीता मैच:कुलदीप ने एक ओवर में तीन विकेट लिए, भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

    2 days ago

    भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने अपने पहले मैच में UAE को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में 4.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस तरह भारत ने किसी टी-20 मैच में गेंदें बाकी रहने के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा UAE का 57 रन का स्कोर भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में किसी भी टीम का सबसे छोटा टोटल है। इतना ही नहीं यह UAE का अब तक का लोएस्ट स्कोर भी साबित हुआ। मैच में बने तमाम रिकॉर्ड और रोचक मोमेंट्स के बारे में आगे विस्तार से पढ़िए... 1. भारत की बॉल बाकी रहते हुए सबसे बड़ी टी-20 जीत भारत ने 93 बॉल रहते UAE को हराया, यह टी-20 में भारत की गेंदें बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। भारत का पिछला रिकॉर्ड मैच में 81 बॉल बाकी रहते जीत हासिल करने का था। टीम ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही यह कारनामा किया था। टेस्ट खेलने वाले देशों की टी-20 में यह गेंदें बाकी रहते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में एंटीगा के मैदान पर इंग्लैंड ने ओमान को 19 गेंद में ही हरा दिया था। तब मैच में 101 गेंदें बाकी रह गई थीं। इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2014 के वर्ल्ड कप में चट्टोग्राम के मैदान पर नीदरलैंड को 90 गेंदें बाकी रहते हरा दिया था। 2. UAE ने भारत के खिलाफ लोएस्ट टी-20 टोटल बनाया UAE की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 57 रन पर ही सिमट गई। यह किसी भी टीम का भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 2023 अहमदाबाद में 66 रन पर ही सिमट गई थी। 3. UAE ने टी-20 में अपना लोएस्ट स्कोर बनाया UAE ने टी-20 में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले 14 मार्च 2024 को दुबई में ही स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम 62 रन पर सिमट गई थी। अब मोमेंट्स... 1. लगातार 15 टॉस हारने के बाद सिक्का भारत के फेवर में गिरा भारतीय टीम ने लगातार 15 इंटरनेशनल मैच के बाद टॉस जीता है। टीम ने पिछली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में टॉस जीता था। तब से टीम ने वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर 15 मैच में टॉस गंवाए थे। 2. सूर्या ने UAE कप्तान संग मस्ती की भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के समय भी मस्त मूड में नजर आए। टॉस से पहले जब सूर्या सिक्का उछालने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम से मजाक करते हुए कहा इधर मत देखना। 3. बुमराह की यॉर्कर पर शराफु बोल्ड हुए जसप्रीत बुमराह ने UAE के ओपनर आलिशान शराफू को यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह ने 140 किमी की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। शराफू 22 रन बनाकर आउट हुए। 4. कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लिए UAE की पारी के 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को 3 विकेट दिलाए। एक ओवर में 3 विकेट लेने को ओवर हैट्रिक कहते हैं। जबकि लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेने को सामान्य हैट्रिक कहते हैं। 5. सैमसन का डाइविंग कैच, दुबे को पहले ओवर में विकेट शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में भारत को विकेट दिलाया। उन्होंने 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर आसिफ खान को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। दुबे ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल फेंकी, जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई, जहां सैमसन ने छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया। 6. सूर्या ने अपील वापस ली, जुनैद आउट होने से बचे 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार ने जुनैद के खिलाफ अपील वापस ले ली, क्योंकि गेंदबाजी के दौरान शिवम दुबे का रूमाल रनअप के दौरान गिर गया और बल्लेबाज डिस्टर्ब हो गए। यहां विकेटकीपर संजू सैमसन ने जुनैद को रनआउट कर दिया। इसी ओवर में शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर ध्रुव पराशर (एक रन) को LBW कर दिया। फिर चौथी बॉल पर जुनैद सिद्दिकी को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। 7. अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली बॉल पर सिक्स लगाया भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ रन चेज की शुरुआत की। उन्होंने हैदर अली की पहली बॉल को खड़े-खड़े स्टैंड पर पहुंचाया। इसके बाद, उन्होंने दूसरी बॉल पर चौका भी लगाया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच
    Next Article
    एशिया कप 2025 में बांग्लादेश Vs हॉन्ग कॉन्ग:HKG को टूर्नामेंट में 21 साल से पहली जीत की तलाश, आज हारी तो बाहर

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment