SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    भाजपा सांसदों की वर्कशॉप में सबसे पीछे बैठे मोदी:बोले-ये साथियों से सीखने के लिए अहम; पार्टी ने GST स्लैब में बदलाव पर धन्यवाद दिया

    3 days ago

    भाजपा सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप रविवार को शुरू हुई। पीएम मोदी भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वे हॉल में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे। पीएम ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, संसद कार्यशाला में देशभर के सांसद साथियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार साझा हुए। ऐसे मंच एक-दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए बेहद अहम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके जरिए पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदे लोगों तक पहुंचाने का अभियान चलाएगी। सांसदों ने जीएसटी सुधारों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया। वहीं, PM ने भाजपा सांसदों को ऑपरेशन सिंदूर और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। वर्कशॉप में कुल 4 सत्र रखे गए हैं, जिनमें पार्टी का इतिहास, विकास और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर चर्चा होगी। वर्कशॉप का उद्देश्य 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को वोट करने की ट्रेनिंग देना है, जिससे भाजपा सांसदों के 100% वोट डल सके। वर्कशॉप के दौरान PM मोदी की 7 तस्वीरें... भाजपा सांसदों ने भी फोटो शेयर की वर्कशॉप के दौरान जब पीएम मोदी सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे, तो उनकी फोटो गोरखपुर सांसद रविकिशन और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने X पर पोस्ट की। NDA सांसदों का डिनर केंसिल उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 8 सितंबर को पीएम मोदी NDA सांसदों के लिए डिनर देने वाले थे, लेकिन पंजाब समेत कई राज्यों में आई बाढ़ को देखते हुए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और हालात की समीक्षा बैठक भी लेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। 2 दिन के ट्रेनिंग सेशन में क्या... ट्रेनिंग सेशन में सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, चुनाव अधिकारी की ओर से दिया गया पेन का इस्तेमाल करने और बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स के अंदर डालने की जानकारी दी जाएगी। गुप्त मतदान में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है। ऐसे में NDA का फोकस क्रॉस वोटिंग रोकने और अवैध वोटों को कम करने पर है। NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग भी 9 सितंबर को होगी। दरअसल, उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। NDA को 11 अतिरिक्त सांसदों का समर्थन मिला उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA दूसरी पार्टियों के सांसदों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगी है। गठबंधन को आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन मिल चुका है। अब NDA ओडिशा की बीजेडी और तेलंगाना की बीआरएस को भी साथ लाने की कोशिश में जुटी है। बीजेडी ने अभी तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना रुख साफ नहीं किया है, जबकि बीआरएस को NDA और I.N.D.I.A दोनों ही अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। I.N.D.I.A इसे क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के आधार पर समर्थन देने की अपील कर रहा है। उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों को जानिए... NDA के उम्मीदवार का जीतना तय लोकसभा में कुल सांसदों की संख्या 542 है। एक सीट खाली है। एनडीए के 293 सांसद हैं। वहीं, राज्यसभा में 245 सांसद हैं। 5 सीट खाली हैं। एनडीए के पास 129 सांसद हैं। यह मानते हुए कि उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित सदस्य भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। इस तरह, सत्तारूढ़ गठबंधन को कुल 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। बहुमत के लिए 391 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। अगस्त 2022 में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे। वहीं विपक्षी उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को सिर्फ 182 वोट मिले थे। तब 56 सांसदों ने वोट नहीं डाला था। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें... इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास से निकले धनखड़:अभय चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे; विपक्ष ने हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया था पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अब दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित अभय चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे। सोमवार शाम 6 बजे उन्होंने इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास छोड़ा। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख अभय चौटाला ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारे परिवार के घनखड़ जी से पुराने रिश्ते हैं। हमने उनसे हमारे घर में रहने की अपील की, जो उन्होंने मान ली। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    82 मिनट ब्लड मून रहा, अब ग्रहण हटना शुरू:पूरे देश में चांद ढका, रात 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा ग्रहण
    Next Article
    खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना:वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment