Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर:पहले मुकाबले के दौरान पसली में चोट लगी; 5 ओवर बॉलिंग की, बैटिंग करने भी उतरे

    3 days ago

    भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रविवार को वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान पसली में चोट लग गई थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि वॉशिंगटन को बाईं ओर की निचली पसली में दर्द होने लगा था। इससे पहले, रविवार को मैच के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सुंदर को चोट लगी थी। वे 5 ओवर गेंदबाजी कर पाए और फिर मैदान से बाहर चले गए थे। 26 साल के सुंदर ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 27 रन दिए। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान उन्हें पसलियों में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए और फील्डिंग के लिए वापस नहीं लौटे। हालांकि, चोट के बावजूद वे बल्लेबाजी भी आए थे। राहुल बोले- चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था केएल राहुल ने भी वॉशिंगटन की चोट को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे यह पता नहीं था कि वे ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे हैं। मुझे बस इतना पता था कि पहली पारी में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे थे।' राहुल ने आगे कहा कि जब वॉशिंगटन बल्लेबाजी करने आए, तब टीम पहले से ही अच्छे रन रेट से खेल रही थी, इसलिए उन पर ज्यादा दबाव नहीं था। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम बखूबी निभाया। चोट के बावजूद बल्लेबाजी की भारत की रन चेज के दौरान वॉशिंगटन सुंदर नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने नाबाद 7 रन बनाए और केएल राहुल के साथ मिलकर 16 गेंदों में 27 रनों की अहम साझेदारी की। केएल राहुल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन बनाते हुए मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी वॉशिंगटन इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया। पंत को भी पसलियों में खिंचाव आ गया था। वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले तिलक वर्मा भी चोटिल हो गए थे। ------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने:सबसे तेज 28 हजार रन भी बनाए, भारत ने 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया; रिकॉर्ड्स विराट कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा में न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए। भारत ने वनडे में 20वीं बार 300+ रन का टारगेट चेज कर लिया। कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया, वे इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। पूरी खबर
    Click here to Read More
    Previous Article
    Asian stocks today: Markets inch higher after Wall Street's record rally; HSI adds over 200 points, Kospi trades flat
    Next Article
    India's first space mission of 2026: Isro launches PSLV-C62, 14 other satellites from Sriharikota

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment