SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प से पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन के घर FBI का छापा, किताब में सीक्रेट जानकारी छापने का आरोप

    2 weeks ago

    राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रहे जॉन बोल्टन के मैरीलैंड स्थित घर पर शुक्रवार को FBI ने छापा मारा। यह कार्रवाई FBI डॉयरेक्टर काश पटेल के आदेश पर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुखाबित यह रेड नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है, जिसमें सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स से जुड़े आरोप शामिल हैं। काश पटेल ने छापेमारी के बाद X पर लिखा- कोई भी कानून से ऊपर नहीं है... FBI एजेंट मिशन पर हैं।" यह जांच कई साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, बाइडेन सरकार ने इसे राजनीतिक वजहों से रोक दिया था। बोल्टन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 2020 में प्रकाशित किताब "द रूम व्हेयर इट हैपन्ड" में सीक्रेट जानकारी शामिल की थी। ट्रम्प ने इस किताब को पब्लिश होने से रोकने की कोशिश की थी, उनका दावा था कि बोल्टन ने नौकरी के दौरान साइन किए गए नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट (NDA) का उल्लंघन किया। हालांकि, ट्रम्प इसमें नाकाम रहे थे। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में जस्टिस डिपार्टमेंट ने सितंबर 2020 में इस किताब की जांच शुरू की थी। बोल्टन और ट्रम्प के बीच तब से ही तनाव बना हुआ है। बोल्टन अक्सर टीवी पर ट्रम्प सरकार की नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी और विदेश नीति की आलोचना करते हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... पूर्व PAK पीएम इमरान का भांजा गिरफ्तार, पुलिस बोली- 9 मई के दंगों में शामिल था पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को गुरुवार को पाकिस्तानी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहरेज पर 9 मई 2023 में हुई दंगों में शामिल होने का आरोप है। इन दंगों में उपद्रवियों ने मिलिट्री हेडक्वार्टर और सैन्य अधिकारियो के घर में आग लगा दी थी। वहीं, शाहरेज खान खान के परिवार को इस गिरफ्तारी का अवैध बताते हुए पुलिस पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है। इमरान खान को एक दिन पहले ही 9 मई के दंगों से जुड़े 8 मामलों में जमानत मिली है। इमरान की सहयोगी जुल्फी बुखारी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग सादे कपड़े में इमरान की बहन अलीमा खानम के घर में घुसे और नौकरों के साथ मारपीट की और शाहरेज को उठाकर ले गए। पंजाब पुलिस के डीआईजी जीशान रजा ने कहा कि शाहरेज 9 मई 2023 में हुए दंगों में आरोपी है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इमरान खान को 2023 में 50 अरब के अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने 9 मई 2023 को जिन्ना हाउस, मियावाली एयरबेस, और रावलपिंडी के सैन्य ठिकानों (GHQ) में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस पहले ही इमरान खान के भांजे हसन नियाजी को गिरफ्तार कर चुकी है। अमेरिका में 1 हजार फीट की ऊंचाई पर बोइंग प्लेन का विंग टूटा, 62 यात्री सवार थे अमेरिका में डेल्टा एयर लाइन्स का बोइंग 737 विमान हादसे से बच गया। उड़ान के दौरान 1000 फीट की ऊंचाई पर इसके विंग का एक हिस्सा टूट गया। इसके बाद विमान को टेक्सास में सुरक्षित उतारा गया। विमान ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो एयरपोर्ट से टेक्सास के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त विमान जोर से हिल रहा था, जिसके बाद सभी घबरा गए थे। घटना के बाद डेल्टा एयर लाइन्स ने यात्रियों से माफी मांगी है। यह कंपनी अमेरिका की पुरानी एयरलाइन है, जिसे 1925 में स्थापित किया गया था।इस साल डेल्टा एयर लाइन्स के साथ यह दूसरा हादसा है। फरवरी में कनाडा के टोरंटो में इसकी एक फ्लाइट रनवे पर उतरते समय हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 21 लोग घायल हुए थे। मलेशिया में टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हुआ अमेरिकी F-18 हॉर्नेट फाइटर जेट मलेशिया के कुआंतन में रॉयल मलेशियाई वायु सेना का एक F-18 हॉर्नेट फाइटर जेट, गुरुवार रात को टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया। सेना के प्रमुख जनरल दातुक सेरी मुहम्मद के मुताबिक फाइटर जेट में रात में 9 बजे सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट से टेकऑफ करते समय आग लग गई। हालांकि, हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। F-18 हॉर्नेट एक मल्टीरोल अमेरिकी फाइटर जेट है। इसे बोइंग ने डिजाइन किया है। यह अमेरिकी नौसेना और मरीन कॉर्प्स का प्रमुख जेट है, जो हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों तरह के मिशन को पूरा करने में सक्षम है। चीन और पाकिस्तान के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत नए प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से इस्लामाबाद में मुलाकात की। दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत नए प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति जताई है। CPEC के तहत चीन ने पाकिस्तान में सड़कें, इलेक्ट्रिसिटी प्लांट और रेल लिंक बनाए हैं, जो चीन के शिनजियांग क्षेत्र को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ते हैं। दोनों देशों ने विज्ञान, तकनीक, उद्योग और कृषि में भी सहयोग बढ़ाने का वादा किया है। हालांकि, नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी अभी साझा नहीं की गई। इसके अलावा वांग यी ने पाकिस्तान से चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। हाल ही में बलूचिस्तान और दूसरे क्षेत्रों में चीनी कर्मचारियों पर अलगाववादियों के हमले बढ़ गए हैं। चीन लंबे समय से पाकिस्तान का सहयोगी और वित्तीय समर्थक रहा है। इस मुलाकात से पहले दोनों मंत्री अफगानिस्तान में तालिबान शासकों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के लिए काबुल गए थे। वांग यी ने हाल ही में भारत का दौरा भी किया, जहां उन्होंने भारत-चीन संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा की। तानाशाह किम जोंग ने रूस से लौटे, नॅार्थ कोरियाई सैनिकों को बहादुर बताया नॅार्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ जंग में भाग लेने वाले नॅार्थ कोरियाई सैनिकों को बहादुर बताया। सरकारी मीडिया KCNA ने बताया की शुक्रवार को रूस से लौटे सैनिकों के लिए एक कॉन्सर्ट और शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ डिनर का आयोजन किया। इस समारोह में किम ने विदेशी ऑपरेशन में शामिल सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी सेना ने देश की ताकत को साबित कर दिया है।' इसके पहले किम ने गुरुवार को विदेशी ऑपरेशन के अधिकारियों से मुलाकात की और यूक्रेन में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। नॅार्थ कोरियाई सांसदों के अनुसार, रूस के लिए लड़ते हुए लगभग 600 सैनिक मारे गए। यहां कुल 15 हजार नॅार्थ कोरियाई सैनिकों को तैनात किया गया था। पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, 11 लोगों की मौत, 10 घायल पश्चिम अफ्रीका में स्थित देश गिनी के एक ग्रामीण इलाके में बुधवार रात भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।नेशनल एजेंसी फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अनुसार, लैंडस्लाइड बुधवार रात को कोयाह प्रान्त के ग्रामीण क्षेत्र मानेह में हुआ, जो राजधानी कोनाक्री से 50 किलोमीटर दूर है। स्थानीय निवासी कोने पेपे ने बताया मीडिया को बताया कि, 'रात 7 बजे के आसपास बारिश हो रही थी, तभी अचानक पहाड़ का हिस्सा टूटकर नीचे बस्ती पर गिर गया। मिट्टी ने घरों को दबा दिया, कोई भी जिंदा नहीं बचा।' नेशनल एजेंसी फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अनुसार, बचाव कार्य गुरुवार देर रात तक जारी रहे। पिछले साल पश्चिम अफ्रीका में बाढ़ में 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान गवाई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे। अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवर्स को वर्क वीजा नहीं मिलेगा; विदेश विभाग बोला- अमेरिकियों की जान को खतरा बन रहे अमेरिका अब कॉमर्शियल ट्रक चलाने के लिए विदेशी ड्राइवर्स को वर्क वीजा जारी नहीं करेगा। इसकी घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने की है। रूबियो ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। उन्होंने लिखा कि बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी ड्राइवर्स की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है। साथ ही इससे अमेरिकी ट्रक ड्राइवर्स के रोजगार को भी नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि, विदेश विभाग ने यह नहीं बताया कि इस समय कितने विदेशी ट्रक चालक अमेरिका में काम कर रहे हैं। दरअसल, 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय ट्रक चालक के गलत तरीके से यू-टर्न लेने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि ट्रक चालक हरजिंदर सिंह एक हाईवे को क्रॉस करने के लिए बांए मुड़ा। ट्रक ने आने वाले ट्रैफिक की सभी लेन रोक दीं। जिसकी वजह से स्पीड से आ रही एक मिनी वैन उससे टकरा गई। ​​​​​​मिनी वैन ट्रक के नीचे जा घुसी और वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अमेरिकी सभी विदेश नागरिकों के वीजा रिकॉर्ड चेक कर रहा; 5.5 करोड़ विदेश नागरिक दर्ज अमेरिका अपने यहां रहने वाले सभी 5.5 करोड़ विदेशी नागरिकों के वीजा रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है। ये सभी लोग अमेरिका में वैध वीजा पर रह रहे हैं। विभाग ने कहा कि हर वीजा धारक पर लगातार निगरानी रखी जाती है। अगर किसी के बारे में ऐसी जानकारी सामने आती है, जिससे वह वीजा पाने का हकदार नहीं माना जाए, तो उसका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। अगर वह व्यक्ति अमेरिका में मौजूद है तो उसे देश से बाहर भेज दिया जाएगा। विभाग के मुताबिक, जांच में खासतौर पर ध्यान उन मामलों पर रहेगा जिनमें वीजा की समय सीमा से ज्यादा रुकना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पहुंचाना, आतंकी गतिविधियों में शामिल होना या किसी आतंकी संगठन को समर्थन देना शामिल है। इसके लिए विभाग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रिकॉर्ड, इमिग्रेशन दस्तावेज और वीजा जारी होने के बाद सामने आने वाली सभी जानकारियों की जांच करेगा। ट्रम्प का दावा झूठा निकला: US एंबेसी बोली- भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग नहीं हुई, राष्ट्रपति ने कहा था- ₹182 करोड़ दिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फरवरी में दावा किया था कि अमेरिकी एजेंसी USAID ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए 182 करोड़ रुपए दिए। ट्रम्प का यह दावा अब झूठा साबित हुआ है। ट्रम्प के बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित अमेरिकी दूतावास से पिछले 10 साल का ब्योरा मांगा था। इसके जवाब में दूतावास ने 2 जुलाई को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में अमेरिकी दूतावास ने साफ कहा कि उन्हें ऐसा कोई फंड न तो मिला और न ही उन्होंने किसी को दिया। इसमें 2014 से 2024 तक की सभी अमेरिकी मदद का विवरण था। पूरी खबर पढ़ें... साउथ अमेरिका के पास समुद्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप: सुनामी का खतरा टला; फिलहाल जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं साउथ अमेरिका के तट के पास 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप की जानकारी देने वाली अमेरिकी संस्था USGS के मुताबिक ​​​​​​इस ​भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के दक्षिण में ड्रेक पैसेज के पास 11 किमी की गहराई में था। ड्रेक पैसेज साउथ अमेरिका के दक्षिणी सिरे (केप हॉर्न) और अंटार्कटिका के बीच का समुद्री रास्ता है। यह अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ता है। इसे बहुत तूफानी और खतरनाक माना जाता है। इसका नाम सर फ्रांसिस ड्रेक के नाम पर रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें... कोलंबिया में एयरबेस के पास ट्रक में ब्लास्ट: कोकीन की खेती नष्ट करने जा रहे पुलिस हेलिकॉप्टर पर भी ड्रोन हमला; अबतक 18 की मौत कोलंबिया में गुरुवार को दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के कैली शहर में गुरुवार को एयर बेस के पास एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें... इजराइल ने गाजा को तबाह करने की धमकी दी: कहा- हमारी शर्त नहीं मानी तो अंजाम भुगतना होगा; जंग रोकने के लिए 5 शर्तें रखी इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शुक्रवार को गाजा सिटी को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी। काट्ज ने कहा, 'अगर हमास इजराइल की शर्तें नहीं मानेगा तो उसे अंजाम भुगतना होगा।' यह बयान ऐसे समय में आया जब एक दिन पहले काट्ज ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए सेना को अनुमति दी थी। पूरी खबर पढ़ें... --------------------------------------------- 21 अगस्त के अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Gaza City and Surrounding Areas Officially Hit by Famine, Global Group Says
    Next Article
    श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार:सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप, पत्नी के दीक्षांत समारोह में लंदन गए थे

    Related दुनिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment