These terms and conditions apply to the News National app (hereby referred to as "Application") for mobile devices that was created by (hereby referred to as "Service Provider") as an Ad Supported service.
Upon downloading or utilizing the Application, you are automatically agreeing to the following terms. It is strongly advised that you thoroughly read and understand these terms prior to using the Application. Unauthorized copying or modification of the Application, any part of the Application, or our trademarks is strictly prohibited. Any attempts to extract the source code, translate the Application into other languages, or create derivative versions are not permitted. All intellectual property rights remain the property of the Service Provider.
The Service Provider is dedicated to ensuring the Application is as beneficial and efficient as possible. They reserve the right to modify the Application or charge for services at any time and for any reason. Any such charges will be clearly communicated.
The Application stores and processes personal data provided by you. You are responsible for maintaining the security of your device and access to the Application. Jailbreaking or rooting your device is strongly discouraged as it may compromise security and application performance.
Third-Party Services
The Application uses third-party services that have their own Terms and Conditions. Refer to the following links:
Google Play Services
AdMob
Google Analytics for Firebase
Firebase Crashlytics
Limitations and Responsibilities
Some Application functions require an internet connection (Wi-Fi or mobile data). The Service Provider is not responsible if the Application does not function fully due to lack of access or depleted data. If using the Application outside a Wi-Fi area, you accept responsibility for any charges incurred, including roaming fees. If you are not the bill payer, it is assumed you have obtained permission.
It is your responsibility to keep your device charged. The Service Provider is not responsible if the device is unavailable due to a drained battery.
While the Service Provider strives to keep the Application updated and accurate, they rely on third-party data and do not accept liability for losses caused by reliance on Application functionality.
Updates and Termination
The Application may be updated to remain compatible with the operating system. You agree to install updates as offered. The Service Provider may discontinue the Application at any time without notice. Upon termination:
Rights and licenses granted to you will end.
You must stop using the Application and delete it from your device.
Changes to These Terms and Conditions
The Service Provider may update these Terms and Conditions periodically. Please review this page regularly. Changes will be posted on this page.
Effective Date: 2025-07-23
Contact Us
If you have questions or suggestions about the Terms and Conditions, contact the Service Provider at: 📧 info@news-national.com
We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to
use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए रूस और यूक्रेन के बीच के सभी मुद्दों को पहले अच्छे से सुलझाना होगा। यह बात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कही। लावरोव ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में बताया- पुतिन ने कई बार कहा है कि वह जेलेंस्की से मिल सकते हैं, बशर्ते सभी जरूरी मुद्दों पर पहले एक्सपर्ट्स और मंत्री अच्छे से काम कर लें। लावरोव ने कहा कि जेलेंस्की जल्दी मुलाकात करके सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान उन पर से कम हो रहा है। लावरोव ने यह भी बताया कि जेलेंस्की ने 2022 में एक आदेश जारी कर पुतिन के साथ किसी भी तरह की बातचीत पर रोक लगा दी थी, जो अभी तक रद्द नहीं हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाल ही में पुतिन और जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद सुझाव दिया था कि दोनों नेताओं को पहले द्विपक्षीय बैठक करनी चाहिए, इसके बाद उनके साथ त्रिपक्षीय समिट हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... इजराइल में 43 साल की टीचर ने दो नाबालिग छात्रों से यौन संबंध बनाए, नौकरी से निकाला गया इजराइल में एक 43 साल की अंग्रेजी टीचर को 17 साल के दो छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया। सिविल सर्विस कमीशन ने कहा कि टीचर ने अपने पेशे की गरिमा के खिलाफ काम किया है। आरोपी महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के 8 साल तक बच्चों और युवाओं के साथ काम करने और 3 साल तक सरकारी नौकरी करने पर रोक लगा दी गई है। टीचर ने इजराइल के 'चैनल 12' से बात करते हुए माफी मांगी और कहा कि यह "एक बार की घटना" थी। उसने बताया कि वह अकेली थी क्योंकि उसका पति रिजर्व मिलिट्री ड्यूटी पर था। उसने कहा कि वह अपने परिवार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। छात्रों ने बताया कि टीचर उनके साथ सिगरेट पीती थी। एक छात्र ने कहा- वह हमसे छेड़छाड़ करती थी। ब्रेक में हम उसके साथ सिगरेट पीते थे। हमें लगता था कि वह हमारी दोस्त है। बाद में उसने हमें अपने घर बुलाया। एक छात्र ने कहा- हमारी उम्र का कोई भी छात्र ऐसी टीचर के साथ संबंध बनाने से इनकार नहीं करेगा, जो अच्छी दिखती हो और खुद पहल करे। इजराइल के रेप क्राइसिस सेंटर की एजुकेशन हेड याएल ताल-पोआ ने कहा- अगर यह पुरुष टीचर और छात्राओं का मामला होता, तो इसे अलग तरह से देखा जाता। उन्होंने कहा कि पुरुष छात्रों के शोषण को नजरअंदाज करने से उनका दर्द बढ़ता है। ऐसे मामले कम ही सामने आ पाते हैं।
भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने फ्लाइट में नाबालिग से रेप किया, कोर्ट में कहा- खुद पर काबू नहीं रख पाया भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने फ्लाइट में एक 15 साल की नाबालिग लड़की के रेप किया। उसने अदालत में उसने कबूल किया कि वो खुद पर कंट्रोल नहीं रख सका। उड़ान के दौरान वह लड़की उसके बगल में सो रही थी। यह फ्लाइट मुंबई से स्विट्जरलैंड जा रही थी। यह घटना कब की है और आरोपी का नाम भी खुलासा नहीं हुआ है। कोर्ट ने आरोपी को डेढ़ साल की निलंबित सजा (सस्पेंडेड सेंटेंस) दी गई, जिसकी वजह से वो जेल से रिहा हो गया। ज्यूरिख सरकारी वकील के मुताबिक, उड़ान के दौरान लड़की ने आरोपी के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी और फिर सो गई। इसके बाद, आरोपी ने लड़की के कंधे पर हाथ रखा और बार-बार उसे गलत तरीके से छुआ और यौन शोषण किया। इस घटना से लड़की सदमे में चली गई। वह न तो कुछ बोल पाई और न ही विरोध कर पाई। बाद में, उसने हिम्मत दिखाते हुए फ्लाइट अटेंडेंट से शिकायत की। फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत पुलिस को खबर दी और लड़की को दूसरी सीट पर ले गई। फ्लाइट के ज्यूरिख पहुंचने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उसे पता था कि लड़की नाबालिग है। उसने यह भी कबूल किया कि लड़की ने कोई सहमति नहीं दी थी। कोर्ट ने उसे बलात्कार और नाबालिग के यौन शोषण का दोषी पाया। फिर भी, उसे डेढ़ साल की सस्पेंडेड सजा दी गई, जिसका मतलब है कि उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा, बशर्ते वह भविष्य में कोई अपराध न करे।
ट्रम्प से पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन के घर FBI का छापा, किताब में सीक्रेट जानकारी छापने का आरोप राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रहे जॉन बोल्टन के मैरीलैंड स्थित घर पर शुक्रवार को FBI ने छापा मारा। यह कार्रवाई FBI डॉयरेक्टर काश पटेल के आदेश पर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुखाबित यह रेड नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है, जिसमें सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स से जुड़े आरोप शामिल हैं। काश पटेल ने छापेमारी के बाद X पर लिखा- कोई भी कानून से ऊपर नहीं है... FBI एजेंट मिशन पर हैं।" यह जांच कई साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, बाइडेन सरकार ने इसे राजनीतिक वजहों से रोक दिया था। बोल्टन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 2020 में प्रकाशित किताब "द रूम व्हेयर इट हैपन्ड" में सीक्रेट जानकारी शामिल की थी। ट्रम्प ने इस किताब को पब्लिश होने से रोकने की कोशिश की थी, उनका दावा था कि बोल्टन ने नौकरी के दौरान साइन किए गए नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट (NDA) का उल्लंघन किया। हालांकि, ट्रम्प इसमें नाकाम रहे थे। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में जस्टिस डिपार्टमेंट ने सितंबर 2020 में इस किताब की जांच शुरू की थी। बोल्टन और ट्रम्प के बीच तब से ही तनाव बना हुआ है। बोल्टन अक्सर टीवी पर ट्रम्प सरकार की नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी और विदेश नीति की आलोचना करते हैं। पूर्व PAK पीएम इमरान का भांजा गिरफ्तार, पुलिस बोली- 9 मई के दंगों में शामिल था पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भांजे शाहरेज खान को गुरुवार को पाकिस्तानी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहरेज पर 9 मई 2023 में हुई दंगों में शामिल होने का आरोप है। इन दंगों में उपद्रवियों ने मिलिट्री हेडक्वार्टर और सैन्य अधिकारियो के घर में आग लगा दी थी। वहीं, शाहरेज खान खान के परिवार को इस गिरफ्तारी का अवैध बताते हुए पुलिस पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है। इमरान खान को एक दिन पहले ही 9 मई के दंगों से जुड़े 8 मामलों में जमानत मिली है। इमरान की सहयोगी जुल्फी बुखारी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग सादे कपड़े में इमरान की बहन अलीमा खानम के घर में घुसे और नौकरों के साथ मारपीट की और शाहरेज को उठाकर ले गए। पंजाब पुलिस के डीआईजी जीशान रजा ने कहा कि शाहरेज 9 मई 2023 में हुए दंगों में आरोपी है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इमरान खान को 2023 में 50 अरब के अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने 9 मई 2023 को जिन्ना हाउस, मियावाली एयरबेस, और रावलपिंडी के सैन्य ठिकानों (GHQ) में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस पहले ही इमरान खान के भांजे हसन नियाजी को गिरफ्तार कर चुकी है। अमेरिका में 1 हजार फीट की ऊंचाई पर बोइंग प्लेन का विंग टूटा, 62 यात्री सवार थे अमेरिका में डेल्टा एयर लाइन्स का बोइंग 737 विमान हादसे से बच गया। उड़ान के दौरान 1000 फीट की ऊंचाई पर इसके विंग का एक हिस्सा टूट गया। इसके बाद विमान को टेक्सास में सुरक्षित उतारा गया। विमान ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो एयरपोर्ट से टेक्सास के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त विमान जोर से हिल रहा था, जिसके बाद सभी घबरा गए थे। घटना के बाद डेल्टा एयर लाइन्स ने यात्रियों से माफी मांगी है। यह कंपनी अमेरिका की पुरानी एयरलाइन है, जिसे 1925 में स्थापित किया गया था।इस साल डेल्टा एयर लाइन्स के साथ यह दूसरा हादसा है। फरवरी में कनाडा के टोरंटो में इसकी एक फ्लाइट रनवे पर उतरते समय हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 21 लोग घायल हुए थे। मलेशिया में टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हुआ अमेरिकी F-18 हॉर्नेट फाइटर जेट मलेशिया के कुआंतन में रॉयल मलेशियाई वायु सेना का एक F-18 हॉर्नेट फाइटर जेट, गुरुवार रात को टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया। सेना के प्रमुख जनरल दातुक सेरी मुहम्मद के मुताबिक फाइटर जेट में रात में 9 बजे सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट से टेकऑफ करते समय आग लग गई। हालांकि, हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। F-18 हॉर्नेट एक मल्टीरोल अमेरिकी फाइटर जेट है। इसे बोइंग ने डिजाइन किया है। यह अमेरिकी नौसेना और मरीन कॉर्प्स का प्रमुख जेट है, जो हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों तरह के मिशन को पूरा करने में सक्षम है। चीन और पाकिस्तान के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत नए प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से इस्लामाबाद में मुलाकात की। दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत नए प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति जताई है। CPEC के तहत चीन ने पाकिस्तान में सड़कें, इलेक्ट्रिसिटी प्लांट और रेल लिंक बनाए हैं, जो चीन के शिनजियांग क्षेत्र को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ते हैं। दोनों देशों ने विज्ञान, तकनीक, उद्योग और कृषि में भी सहयोग बढ़ाने का वादा किया है। हालांकि, नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी अभी साझा नहीं की गई। इसके अलावा वांग यी ने पाकिस्तान से चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। हाल ही में बलूचिस्तान और दूसरे क्षेत्रों में चीनी कर्मचारियों पर अलगाववादियों के हमले बढ़ गए हैं। चीन लंबे समय से पाकिस्तान का सहयोगी और वित्तीय समर्थक रहा है। इस मुलाकात से पहले दोनों मंत्री अफगानिस्तान में तालिबान शासकों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के लिए काबुल गए थे। वांग यी ने हाल ही में भारत का दौरा भी किया, जहां उन्होंने भारत-चीन संबंधों को बेहतर करने पर चर्चा की। किम जोंग ने रूस से लौटे सैनिकों को बहादुर बताया, कहा- सेना ने देश की ताकत साबित की नॅार्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ जंग में भाग लेने वाले नॅार्थ कोरियाई सैनिकों को बहादुर बताया। सरकारी मीडिया KCNA ने बताया की शुक्रवार को रूस से लौटे सैनिकों के लिए एक कॉन्सर्ट और शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ डिनर का आयोजन किया। इस समारोह में किम ने विदेशी ऑपरेशन में शामिल सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी सेना ने देश की ताकत को साबित कर दिया है।' इसके पहले किम ने गुरुवार को विदेशी ऑपरेशन के अधिकारियों से मुलाकात की और यूक्रेन में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। नॅार्थ कोरियाई सांसदों के अनुसार, रूस के लिए लड़ते हुए लगभग 600 सैनिक मारे गए। यहां कुल 15 हजार नॅार्थ कोरियाई सैनिकों को तैनात किया गया था। पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, 11 लोगों की मौत, 10 घायल पश्चिम अफ्रीका में स्थित देश गिनी के एक ग्रामीण इलाके में बुधवार रात भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।नेशनल एजेंसी फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अनुसार, लैंडस्लाइड बुधवार रात को कोयाह प्रान्त के ग्रामीण क्षेत्र मानेह में हुआ, जो राजधानी कोनाक्री से 50 किलोमीटर दूर है। स्थानीय निवासी कोने पेपे ने बताया मीडिया को बताया कि, 'रात 7 बजे के आसपास बारिश हो रही थी, तभी अचानक पहाड़ का हिस्सा टूटकर नीचे बस्ती पर गिर गया। मिट्टी ने घरों को दबा दिया, कोई भी जिंदा नहीं बचा।' नेशनल एजेंसी फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अनुसार, बचाव कार्य गुरुवार देर रात तक जारी रहे। पिछले साल पश्चिम अफ्रीका में बाढ़ में 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान गवाई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे। अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवर्स को वर्क वीजा नहीं मिलेगा; विदेश विभाग बोला- अमेरिकियों की जान को खतरा बन रहे अमेरिका अब कॉमर्शियल ट्रक चलाने के लिए विदेशी ड्राइवर्स को वर्क वीजा जारी नहीं करेगा। इसकी घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने की है। रूबियो ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। उन्होंने लिखा कि बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी ड्राइवर्स की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है। साथ ही इससे अमेरिकी ट्रक ड्राइवर्स के रोजगार को भी नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि, विदेश विभाग ने यह नहीं बताया कि इस समय कितने विदेशी ट्रक चालक अमेरिका में काम कर रहे हैं। दरअसल, 12 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय ट्रक चालक के गलत तरीके से यू-टर्न लेने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि ट्रक चालक हरजिंदर सिंह एक हाईवे को क्रॉस करने के लिए बांए मुड़ा। ट्रक ने आने वाले ट्रैफिक की सभी लेन रोक दीं। जिसकी वजह से स्पीड से आ रही एक मिनी वैन उससे टकरा गई। मिनी वैन ट्रक के नीचे जा घुसी और वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अमेरिकी सभी विदेश नागरिकों के वीजा रिकॉर्ड चेक कर रहा; 5.5 करोड़ विदेश नागरिक दर्ज अमेरिका अपने यहां रहने वाले सभी 5.5 करोड़ विदेशी नागरिकों के वीजा रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है। ये सभी लोग अमेरिका में वैध वीजा पर रह रहे हैं। विभाग ने कहा कि हर वीजा धारक पर लगातार निगरानी रखी जाती है। अगर किसी के बारे में ऐसी जानकारी सामने आती है, जिससे वह वीजा पाने का हकदार नहीं माना जाए, तो उसका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। अगर वह व्यक्ति अमेरिका में मौजूद है तो उसे देश से बाहर भेज दिया जाएगा। विभाग के मुताबिक, जांच में खासतौर पर ध्यान उन मामलों पर रहेगा जिनमें वीजा की समय सीमा से ज्यादा रुकना, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पहुंचाना, आतंकी गतिविधियों में शामिल होना या किसी आतंकी संगठन को समर्थन देना शामिल है। इसके लिए विभाग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रिकॉर्ड, इमिग्रेशन दस्तावेज और वीजा जारी होने के बाद सामने आने वाली सभी जानकारियों की जांच करेगा। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार:सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप, पत्नी के दीक्षांत समारोह में लंदन गए थे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पुलिस ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि 2023 में राष्ट्रपति रहते हुए वे अपनी पत्नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के दीक्षांत समारोह शामिल होने लंदन गए थे। पुलिस का कहना है कि लंदन में उनकी कोई आधिकारिक यात्रा नहीं थी, फिर भी इसे सरकारी खर्चे पर किया गया। इस यात्रा में 10 लोगों का ग्रुप शामिल था और करीब 1.69 करोड़ रुपए खर्च किया गया। उस समय विक्रमसिंघे क्यूबा और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थे, जिसके बाद वे निजी यात्रा के लिए ब्रिटेन चले गए थे। इसके अलावा उन पर अपने पर्सनल बॉडीगार्ड को भी सरकारी खजाने से सैलरी देने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ें... ट्रम्प के सलाहकार बोले-भारत रूसी तेल खरीद मुनाफाखोरी कर रहा:इंडियन कंपनी अमेरिकी पैसे से तेल खरीद ऊंचे दाम पर बेचती हैं, इसलिए टैरिफ जरूरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है। नवारो ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सस्ते दाम पर रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है, इंडियन कंपनियां उसे रिफाइन कर महंगे दाम पर दुनिया में बेच रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे रूस को यूक्रेन जंग के लिए पैसा मिल रहा है, जबकि भारत मुनाफा कमा रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमें सामान बेचकर मिलने वाले पैसे से रूसी तेल खरीदते हैं, जिससे तेल कंपनियां खूब पैसा कमाती हैं। इसलिए टैरिफ लगाना जरूरी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जंग की शांति का रास्ता भारत से होकर जाता है। पूरी खबर पढ़ें... ट्रम्प का दावा झूठा निकला: US एंबेसी बोली- भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग नहीं हुई, राष्ट्रपति ने कहा था- ₹182 करोड़ दिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फरवरी में दावा किया था कि अमेरिकी एजेंसी USAID ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए 182 करोड़ रुपए दिए। ट्रम्प का यह दावा अब झूठा साबित हुआ है। ट्रम्प के बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित अमेरिकी दूतावास से पिछले 10 साल का ब्योरा मांगा था। इसके जवाब में दूतावास ने 2 जुलाई को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में अमेरिकी दूतावास ने साफ कहा कि उन्हें ऐसा कोई फंड न तो मिला और न ही उन्होंने किसी को दिया। इसमें 2014 से 2024 तक की सभी अमेरिकी मदद का विवरण था। पूरी खबर पढ़ें... साउथ अमेरिका के पास समुद्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप: सुनामी का खतरा टला; फिलहाल जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं साउथ अमेरिका के तट के पास 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप की जानकारी देने वाली अमेरिकी संस्था USGS के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के दक्षिण में ड्रेक पैसेज के पास 11 किमी की गहराई में था। ड्रेक पैसेज साउथ अमेरिका के दक्षिणी सिरे (केप हॉर्न) और अंटार्कटिका के बीच का समुद्री रास्ता है। यह अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ता है। इसे बहुत तूफानी और खतरनाक माना जाता है। इसका नाम सर फ्रांसिस ड्रेक के नाम पर रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें... कोलंबिया में एयरबेस के पास ट्रक में ब्लास्ट: कोकीन की खेती नष्ट करने जा रहे पुलिस हेलिकॉप्टर पर भी ड्रोन हमला; अबतक 18 की मौत कोलंबिया में गुरुवार को दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के कैली शहर में गुरुवार को एयर बेस के पास एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें... इजराइल ने गाजा को तबाह करने की धमकी दी: कहा- हमारी शर्त नहीं मानी तो अंजाम भुगतना होगा; जंग रोकने के लिए 5 शर्तें रखी इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शुक्रवार को गाजा सिटी को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी। काट्ज ने कहा, 'अगर हमास इजराइल की शर्तें नहीं मानेगा तो उसे अंजाम भुगतना होगा।' यह बयान ऐसे समय में आया जब एक दिन पहले काट्ज ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए सेना को अनुमति दी थी। पूरी खबर पढ़ें... --------------------------------------------- 21 अगस्त के अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...