Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    वर्ल्ड अपडेट्स:रूस ने अमेरिका को पुतिन के घर पर हुए हमले के सबूत सौंपे, इनमें ड्रोन के टुकड़े और नेविगेशन सिस्टम शामिल

    1 week ago

    रूस ने पुतिन के आधिकारिक आवास पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के सबूत अमेरिका को सौंपे हैं। इनमें ड्रोन के टुकड़े और नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं। रूस ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने 29 दिसंबर की रात पुतिन के आवास पर ड्रोन हमला किया था। हमले के ये सबूत रूसी अधिकारी एडमिरल इगोर कोस्त्युकोव ने 1 जनवरी 2026 को अमेरिकी सेना के एक अधिकारी को सौंपे , जिसका वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने 31 दिसंबर को यूक्रेन पर लगे रूसी आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद रूस ने कहा था कि वह अमेरिका को ऐसे सबूत सौंपेगा, जिनसे यह साबित होगा कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी। मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में करीब 400 किमी दूर नोवगोरोड प्रांत के वलदाई शहर के पास सोवियत रूस के समय का एक बहुत सेफ और सीक्रेट कॉम्प्लेक्स है। ये पुतिन का सबसे पसंदीदा घर माना जाता है। हमले को लेकर ट्रम्प ने कहा था कि 'हमला अलग बात है, लेकिन किसी के घर पर हमला करना बिल्कुल अलग बात है। यह समय ऐसा करने का नहीं है। मुझे राष्ट्रपति पुतिन ने फोन कर इसकी जानकारी दी, मैं इससे बहुत नाराज हूं।' रूस का कहना है कि इस हमले के बाद वो यूक्रेन जंग को खत्म करने को लेकर अमेरिका के साथ चल रही बातचीत के बारे में फिर से सोचेगा। हालांकि यूक्रेन ने साफ तौर पर ऐसे किसी हमले से इनकार किया है और इसे रूस की ‘फेक न्यूज अभियान’ का हिस्सा बताया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ीं अन्य बड़ी खबरें... ट्रम्प ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज की, जवाब में वेनेजुएला ने 5 अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की सरकार के खिलाफ सैन्य अभियान तेज किए हैं। इसके जवाब में वेनेजुएला भी बड़े पैमाने पर अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये गिरफ्तारियां कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बीच हो रही हैं, जो सितंबर महीने से शुरू हुई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 5 अमेरिकी मूल के नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि सभी मामलों की स्थितियां अलग-अलग हैं। कुछ गिरफ्तारियों में वैध आपराधिक आरोप लग सकते हैं, जबकि अमेरिकी प्रशासन दो अमेरिकियों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया मानकर एक्शन लेने पर विचार कर रही है। अमेरिकी विदेश विभाग और कोलंबिया में अमेरिकी दूतावास ने इन गिरफ्तारियों पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं, सीएनएन को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है कि ये अमेरिकी नागरिक गिरफ्तारी के समय वेनेजुएला में क्या कर रहे थे, और कुछ मामलों में ड्रग तस्करी के आरोप लग सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस सैन्य बढ़ोतरी का बचाव करते हुए कहा कि यह अमेरिका में ड्रग्स आने से रोकने के लिए जरूरी है, और उन्होंने इसे ड्रग कार्टेल्स के साथ संघर्ष का हिस्सा बताया। अमेरिकी अधिकारियों ने मदुरो पर नार्को-टेररिज्म के आरोप भी लगाए हैं। हाल के महीनों में अमेरिका ने ड्रग तस्करी में शामिल बताई जाने वाली नावों पर 30 से अधिक हमले किए हैं, ताकि नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके।
    Click here to Read More
    Previous Article
    UP Man Scanned With Phone In Viral Video, Family Recounts What Cops Said
    Next Article
    Qatar: Supreme Judiciary Council launches online auction of vehicles, real estate, and license plates

    Related दुनिया Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment