SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    वर्ल्ड अपडेट्स:फिनलैंड के सांसद ने संसद के अंदर आत्महत्या की, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

    3 weeks ago

    फिनलैंड की संसद में 30 साल के सांसद ईमेली पेल्टोनन ने आत्महत्या कर ली। वह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDP) के सांसद थे। पेल्टोनन ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इसके बाद एक और बीमारी होने के कारण उन्हें संसद के काम से छुट्टी लेनी पड़ी थी। 2023 के चुनाव में पेल्टोनन 5747 वोट पाकर सांसद बने थे। वह संसद की कुछ समितियों में काम करते थे। साथ ही जार्वेनपा सिटी काउंसिल के मेंबर और वहां के सबसे कम उम्र के बोर्ड अध्यक्ष थे। SDP की नेता टायटी टुपुरैनेन ने कहा- ईमेली की मौत से हमें बहुत दुख हुआ है। वह सभी को बहुत पसंद थे। इतनी कम उम्र में उनका चले जाना दुखद है। पूर्व रक्षा मंत्री एंटी कैकोनेन ने X पर लिखा कि ईमेली एक होनहार सांसद थे। वह बहुत अच्छे और दयालु इंसान थे। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी क्रिमिनल एंगल की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ऑस्ट्रेलिया 'डेथ टैक्स' वापस लाने की तैयारी कर रहा, व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति पर लगता है ऑस्ट्रेलिया 46 साल पहले खत्म किए गए 'डेथ टैक्स' को वापस लाना चाहता है। ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे देश में असमानता कम करने में मदद मिल सकती है। हालांकि, कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे है, उनका कहना है कि इससे उन परिवारों पर असर पड़ सकता है जो व्यवसाय छोड़ चुके हैं। डेथ टैक्स सेंट्रल और राज्य कर होते हैं जो व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति पर लगाए जाते हैं। ये टैक्स उस संपत्ति का उत्तराधिकारी देता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में 1979 में सभी तरह के डेथ टैक्स या इनहेरिटेन्स टैक्स को खत्म कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इस कानून को वापस लाने की मांग की जा रही है। इस कानून की मदद से ऑस्ट्रेलिया 70 अरब डॉलर टैक्स रेवेन्यू जुटाने की कोशिश कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट कहती है कि अगर देश इस टैक्स को फिर से लागू करता है, तो वह 10 अरब डॉलर जुटा पाएगा। इससे पीढ़ीगत असमानता भी कम होगी क्योंकि संपत्ति अगली पीढ़ी को जाती है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर 50 लाख डॉलर से अधिक संपत्ति वाले लोगों पर दो प्रतिशत संपत्ति कर लगाया जाए, तो सालाना 41 अरब डॉलर की भारी-भरकम राशि जुटाई जा सकती है। अमेरिका में भारतीय मूल का ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, हाईवे पर गलत तरीके से यू-टर्न लिया, तीन लोगों की मौत अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय ट्रक चालक के गलत तरीके से यू-टर्न लेने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना 12 अगस्त की है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक हरजिंदर सिंह एक हाईवे को क्रॉस करने के लिए बांए मुड़ा। ट्रक ने आने वाले ट्रैफिक की सभी लेन रोक दीं। जिसकी वजह से स्पीड से आ रही एक मिनी वैन उससे टकरा गई। ​​​​​​मिनी वैन ट्रक के नीचे जा घुसी और वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालाक और उसके सहयोगी को कोई चोट नहीं आई। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने सितंबर 2018 में कैलिफोर्निया में दक्षिणी सीमा पार करके अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था। सीमा पार करने के दो दिन बाद उसे बॉर्डर पैट्रोल ने गिरफ्तार कर लिया था और भारत वापस भेजने के लिए फास्ट-ट्रैक निर्वासन प्रक्रिया की गई थी। हालांकि, कार्यवाही के दौरान, उन्होंने दावा किया था कि वह भारत लौटने से डर रहे थे, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें जनवरी 2019 में 5,000 डॉलर के बांड पर रिहा कर दिया। अब सिंह को हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मोदी-डोभाल से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी:चीन फर्टिलाइजर और रेयर-अर्थ मेटल देने को तैयार; जुलाई में निर्यात पर बैन लगा था चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की। इससे पहले वांग यी ने सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। चीनी विदेश मंत्री 18 अगस्त को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। वांग यी के दौरे के दौरान चीन भारत को रेयर अर्थ मटेरियल देने को तैयार हो गया है। जुलाई में चीन में इस पर रोक लगा दी थी। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री ने जयशंकर को भरोसा दिया है कि चीन भारत को खाद, रेयर अर्थ मटेरियल और टनल बोरिंग मशीन की सप्लाई करेगा। वांग यी ने कहा कि दुनिया में हालात तेजी से बदल रहे हैं। फ्री ट्रेड और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत और चीन, जो सबसे बड़े विकासशील देश हैं और जिनकी आबादी मिलकर 2.8 अरब से ज्यादा है, उन्हें जिम्मेदारी दिखाते हुए एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर... हमास गाजा में सीजफायर पर राजी:आधे इजराइली कैदियों को रिहा करेगा; नेतन्याहू की शर्त- सभी को छोड़ो तभी समझौता होगा हमास ने गाजा में सीजफायर और इजराइली बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति जताई है। अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बाद यह प्रस्ताव अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने जून में पेश किया था। इसके तहत शुरुआती 60 दिनों के सीजफायर के दौरान, हमास जिंदा बचे इजराइली कैदियों को दो चरणों में रिहा करेगा। साथ ही स्थायी युद्धविराम पर बातचीत होगी। हालांकि, इसपर अब तक इजराइल की प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले 12 अगस्त को नेतन्याहू ने कहा था कि वह किसी समझौते को तभी स्वीकार करेगा जब सभी बंधकों को एक बार में रिहा कर दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर... रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं:ट्रम्प ने मीटिंग रोक पुतिन को फोन किया; यूक्रेन सिक्योरिटी गारंटी के बदले ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार खरीदेगा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। हालांकि, मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की। इस दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे बातचीत का समर्थन किया। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन 15 दिन के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को राजी हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर... मिलिट्री वर्दी की जगह ब्लैक-सूट में ट्रम्प से मिले जेलेंस्की:जर्मन चांसलर के बयान पर मेलोनी का अजीब रिएक्शन, मस्क की कंपनी का जिक्र...PHOTOS अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार रात यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग की। इस बार जेलेंस्की अपनी पिछली अमेरिका यात्रा के उलट मिलिट्री वर्दी की जगह ब्लैक पैंट और शर्ट में ट्रम्प से मिले। ट्रम्प की इसकी तारीफ भी की। वहीं ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं की बैठक के दौरान जर्मन चांसलर के बयान पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अजीब रिएक्शन दिया। मेलोनी ने मीटिंग में इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में स्टारलिंक की सहायता के लिए शुक्रिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    हमास गाजा में सीजफायर पर राजी:आधे इजराइली कैदियों को रिहा करेगा; नेतन्याहू की शर्त- सभी को छोड़ो तभी समझौता होगा
    Next Article
    Samsung Galaxy Buds 3 FE With ANC Launched: Check Out Price, Specifications

    Related दुनिया Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment