Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को न्यूयॉर्क कोर्ट लाया गया:पत्नी भी साथ में; आज हथियार और ड्रग्स तस्करी का मुकदमा चलेगा

    1 week ago

    वेनेजुएला के हटाए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को आज अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक अदालत में पेश किया जाना है। पेशी से पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा में अदालत तक लाया गया। न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर कई सुरक्षा वाहनों के साथ उनका काफिला देखा गया, जो सीधे अदालत के अंदर पहुंचा। इस दौरान अमेरिकी ड्रग एजेंसी (DEA) के अधिकारी सुरक्षा में तैनात थे। मादुरो और उनकी पत्नी पर ड्रग तस्करी और अवैध हथियारों से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले मादुरो को लेकर एक हेलिकॉप्टर अदालत के पास बने हेलिपैड पर उतरा था। हेलिकॉप्टर के उतरते ही उन्हें तुरंत एक वैन में बैठाया गया और वहां से सीधे अदालत ले जाया गया। ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी दी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को बुरा हाल करने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा, 'अगर डेल्सी वह नहीं करतीं जो वेनेजुएला के लिए अमेरिका सही मानता है, तो उनका हाल मादुरो से भी ज्यादा बुरा हो सकता है।' ट्रम्प ने यह बात द अटलांटिक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कही है। इससे पहले न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था- अगर रोड्रिग्ज अमेरिका की बात मान लेती हैं तो वेनेजुएला में अमेरिकी सेना तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, रोड्रिग्ज ने मादुरो को सत्ता से हटाने की आलोचना की है। साथ ही अमेरिका से मादुरो को वापस भेजने की मांग की है। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद आज UNSC की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। इसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को हिरासत में लेने की वैधता पर चर्चा होगी। डेल्सी ने अमेरिका से सहयोग की अपील की वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिका से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका के साथ विकास और शांति के लिए सहयोग का एजेंडा बनाना चाहता है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, हमारे लोग युद्ध नहीं, शांति और बातचीत के हकदार हैं। यही संदेश राष्ट्रपति मादुरो का हमेशा रहा है और आज पूरे वेनेजुएला का भी यही संदेश है। रविवार देर रात जारी किए बयान में रोड्रिग्ज ने कहा कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के बाद भी वेनेजुएला टकराव नहीं, बल्कि संवाद और सहयोग चाहता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहते हुए दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए। मादुरो आज अमेरिकी कोर्ट में होंगे पेश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को आज मैनहैटन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मादुरो पर अमेरिका में हथियार और ड्रग तस्करी के आरोप हैं। शनिवार को मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस को भी केस में शामिल किया गया है। उन पर अपहरण और हत्याओं के आदेश देने का आरोप लगाया गया है। मादुरो ने ड्रग तस्करी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। उनके मुकदमे की सुनवाई शुरू होने में अभी कई महीने लग सकते हैं। अमेरिकी सैनिकों ने 2 जनवरी की रात वेनेजुएला पर हमला कर मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को अगवा कर लिया था। इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है, जहां उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। उन पर हथियार-ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। चीन बोला- कोई देश ‘दुनिया का जज’ नहीं बन सकता चीन ने मादुरो को गिरफ्तार करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोई भी देश खुद को 'दुनिया का जज' या 'दुनिया की पुलिस' नहीं मान सकता। बीजिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात के दौरान वांग यी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हर देश की संप्रभुता और सुरक्षा का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने वेनेजुएला की स्थिति का जिक्र किया, लेकिन सीधे तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया। मादुरो की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही उनकी चीन के विशेष प्रतिनिधि से मुलाकात हुई थी। चीन 2017 से अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद वेनेजुएला को आर्थिक सहयोग देता रहा है। 2024 में चीन ने वेनेजुएला से करीब 1.6 अरब डॉलर का सामान खरीदा, जिसमें लगभग आधा कच्चा तेल था। इसके अलावा चीनी सरकारी तेल कंपनियों ने वेनेजुएला में अरबों डॉलर का निवेश भी किया है। जिनपिंग बोले- बड़ी ताकतें दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुनिया की बड़ी ताकतों से अपील की है कि वे दूसरे देशों के विकास के रास्ते और उनकी संप्रभुता का सम्मान करें। उनका यह बयान अमेरिका पर इनडायरेक्ट तंज माना जा रहा है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शी जिनपिंग ने यह बात आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन से मुलाकात के दौरान कही। शी जिनपिंग ने कहा कि आज की दुनिया ऐसे बदलावों और अस्थिरता से गुजर रही है, जैसी स्थिति पिछले सौ सालों में नहीं देखी गई। कुछ देश अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और एकतरफा फैसले लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति ने साफ शब्दों में कहा कि हर देश को यह अधिकार है कि वह अपने लोगों की इच्छा के मुताबिक अपना विकास का रास्ता चुने। किसी भी बाहरी ताकत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। अमेरिकी हमले में क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गए वेनेजुएला में हुए अमेरिकी हमले में क्यूबा के 32 अधिकारी भी मारे गए। क्यूबा सरकार ने रविवार देर रात इसकी जानकारी दी। सरकार की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक क्यूबा के सैन्य और पुलिस अधिकारी वेनेजुएला सरकार के अनुरोध पर वहां मिशन पर थे। बयान में यह साफ नहीं किया गया कि क्यूबाई अधिकारी वहां क्या काम कर रहे थे। क्यूबा वेनेजुएला का करीबी सहयोगी है और सालों से अपने सैन्य और पुलिस बल भेजकर मदद करता रहा है। क्यूबा सरकार ने दो दिन का शोक घोषित किया है। ट्रम्प बोले- वेनेजुएला की कमान अब अमेरिका के हाथ में है ट्रम्प ने कहा है कि इस समय वेनेजुएला की कमान अमेरिका के हाथ में है। रविवार रात एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका वेनेजुएला की नई लीडरशिप यानी कार्यवाहक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से सीधे बातचीत कर रहा है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने अभी तक डेल्सी रोड्रिग्ज से खुद बात नहीं की है, लेकिन उनके सहयोगियों ने संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वे उनसे बात करेंगे। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ने सहयोग के बदले रोड्रिग्ज को कुछ नहीं दिया, लेकिन वह सहयोग कर रही हैं। वेनेजुएला के तेल तक पहुंच चाहता है अमेरिका ट्रम्प ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि हमें डेल्सी रोड्रिग्ज के जरिए वेनेजुएला तक पूरी पहुंच चाहिए। ट्रम्प ने वेनेजुएला को मरा हुआ देश बताते हुए कहा कि उसे दोबारा खड़ा करना जरूरी है। उन्होंने कहा- हमें तेल और देश की दूसरी चीजों तक पूरी पहुंच चाहिए, ताकि हम वेनेजुएला को दोबारा खड़ा कर सकें। रूबियो बोले- वेनेजुएला पर अमेरिका का कोई कब्जा नहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे के उलट बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वेनेजुएला पर अमेरिका का कोई कंट्रोल नहीं है। रूबियो ने कहा कि मौजूदा हालात में अमेरिका की कार्रवाई को किसी तरह का कब्जा नहीं माना जाना चाहिए। CBS न्यूज को दिए इंटरव्यू में रूबियो से जब पूछा गया कि क्या वेनेजुएला में अमेरिका का कब्जा है। इस पर उन्होंने कहा कि ट्रम्प के पास हर हालात से निपटने के लिए विकल्प हैं, लेकिन फिलहाल जमीन पर अमेरिकी कब्जे जैसी कोई स्थिति नहीं है। ट्रम्प ने वेनेजुएला के लिए नई टीम बनाई ट्रम्प ने रविवार को वेनेजुएला को चलाने के लिए एक खास टीम बनाने का ऐलान किया। इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम वेनेजुएला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी संस्थानों को दोबारा कामकाजी बनाने, तेल, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे अहम सेक्टर को स्थिर करने और ट्रांजिशन पीरियड को संभालने में मदद करेगी। वेनेजुएला से जुड़ा GK .......................... वेनेजुएला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमेरिका ने मादुरो के कुत्ते-बिल्ली तक की जासूसी कराई: राष्ट्रपति भवन की डमी बनाकर रिहर्सल, CIA एजेंट भेजे; मादुरो को पकड़ने की पूरी डिटेल अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की एक सीक्रेट टीम वेनेजुएला में पहचान बदलकर दाखिल हुई। इस टीम में अनुभवी एजेंट शामिल थे। इनका मिशन था मादुरो की हर हरकत पर नजर रखना। उससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाना। वे बिना किसी की नजर में आए महीनों तक कराकास की गलियों में छिपकर रहे। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Nicolas Maduro walked from a helicopter to the courthouse: "Its all part of the spectacle"
    Next Article
    ‘No leniency’: Iran’s judiciary green lights crackdown against ‘rioters’; Trump’s threat looms

    Related दुनिया Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment