SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    'उस वक्त मेरा फोकस सिर्फ मम्मी पर था':कुनिका के बेटे अयान ने बताया 'बिग बॉस' में सलमान के इमोशनल मोमेंट के दौरान क्या देखा

    11 hours ago

    'बिग बॉस' के इस सीजन में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद कंटेस्टेंट हैं। शो में उनका अंदाज घर के अंदर और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ कुनिका के बेटे और एक्टर अयान लाल ने बातचीत की। उन्होंने अपनी मां, उनके गेम, सोशल मीडिया रिएक्शन और बाकी कंटेस्टेंट्स पर खुलकर अपनी बात रखी। सवाल: 'बिग बॉस' पर सलमान खान के सामने, आपने जो बातें कहीं उस वक्त आपके दिमाग में क्या चल रहा था? जवाब: सच कहूं तो दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था। मैं सिर्फ मम्मी को देख रहा था। ऐसा लगा जैसे दुनिया गायब हो गई हो। वो टनल विजन वाला मोमेंट था, कुछ और सुनाई, कुछ और दिखाई ही नहीं दे रहा था और शायद इसलिए दूध वाला कमेंट भी निकल गया, क्योंकि सब कुछ दिल से और बिना स्क्रिप्ट के था। सवाल: शो में सलमान खान इमोशनल हो गए थे उस दौरान आपने क्या नोटिस किया? जवाब: उस वक्त मैंने कुछ नोटिस नहीं किया क्योंकि मेरी नजर सिर्फ मम्मी पर थी, लेकिन बाद में जब देखा तो समझ आया कि कितना इमोशनल मोमेंट था। सलमान सर बहुत स्ट्रॉन्ग इंसान हैं, आसानी से इमोशन दिखाते नहीं, लेकिन उस दिन सबको छू गया। सवाल: अगर आपको मौका मिलता घर के अंदर जाने का तो आप अपनी मां से क्या कहते? जवाब: जो स्टेज पर कहा, वही दोहराता- 'आप अब अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जियो।' 61 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा दूसरों के लिए जिया पहले पिता, फिर पति और बच्चों के लिए। अब वक्त है वो खुद के लिए जिएं। चाहे मैं सपोर्ट करूं या न करूं, फर्क नहीं पड़ता। मायने रखता है कि वो खुश हैं। सवाल: क्या आपको लगता है कि कुनिका को बिना किसी मतलब के टारगेट किया जा रहा है? जवाब: नहीं, सब अपना गेम खेल रहे हैं। अगर कोई उन्हें साइडलाइन करता है, चिल्लाता है या इग्नोर करता है, तो वो भी गेम का हिस्सा है। बिग बॉस में सब कंटेंट देना चाहते हैं। इसमें सहानुभूति वाली बात नहीं है। सवाल: क्या आपको लगता है कि तानिया और कुनिका के बीच का मुद्दा लंबा चलेगा? जवाब: तानिया का गेम यही है कि हर बार नया मुद्दा ढूंढना। वो बहुत स्मार्ट हैं। आज हम सब उनके बारे में बात कर रहे हैं, मीम्स बन रहे हैं तो समझिए कि वो कामयाब हैं, लेकिन हां, मेरे हिसाब से ये लंबे समय तक नहीं चलेगा। सवाल: सोशल मीडिया पर कहा जा है कि 'बिग बॉस' कुनिका को सपोर्ट कर रहा है और उनके लिए नियम बदल रहा है, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब: बात करें दूसरे हफ्ते की, तो 'बिग बॉस' में पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब दूसरे हफ्ते नॉमिनेशन नहीं हुए। अब इसमें उनकी क्या गलती है कि उन्हें सबसे कम वोट्स मिले, लेकिन वे सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक भी बनीं? मृदुल तो वैसे ही हमेशा ट्रेंड करते हैं क्योंकि वो कमाल के इंसान हैं, लेकिन मेरी मम्मी भी अब ट्रेंड करने लगीं, क्योंकि लोगों को उनका असली व्यक्तित्व दिखा। चाहे वह पॉजिटिव हो या नेगेटिव, लोग उन्हें नोटिस कर रहे हैं और इस वजह से वो लगातार ट्रेंड कर रही हैं। सवाल: आपने शो में जो दूध वाला कमेंट किया, उसके बाद आपने स्टोरी भी डाली थी। लोग कह रहे थे कि ये क्यों डाली? जवाब: देखिए, मैं स्टेज पर गया और वो दूध वाला कमेंट अपने दिल से बोला। उसमें कोई प्लानिंग नहीं थी। आज आप मेरा इंटरव्यू ले रहे हैं, सिर्फ उसी वजह से, क्योंकि वो सब ऑर्गेनिक था। जवाहर हमारे दूध वाले हैं। उन्होंने खुद आकर कहा कि भाई, आपने तो हमारी कम्युनिटी को फेमस कर दिया। सलमान सर के सामने आपने इतना बोल दिया और अब हर जगह मीम्स बन रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक लोग हंस रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा- भैया, आप जरूर आइए और देखिए कि हम सब कितना सपोर्ट कर रहे हैं। यहां तक कि जीशान भाई की गोबर वाली बात भी उन्हें बुरी नहीं लगी। वो लोग बहुत अच्छे हैं। सवाल: गौरव को लेकर चर्चा रही कि वो मास्टर शेफ जीत चुके हैं, फिर घर में बोले कि उन्हें खाना नहीं बनाना आता। इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब: मास्टरशेफ जैसा शो जीतना आसान नहीं होता है। गौरव भाई को खाना बनाना आता है, लेकिन बिग बॉस हाउस में किचन की ड्यूटी सबसे मुश्किल होती है। शायद उन्होंने सोचा कि मेरी ताकत फिजिकल टास्क में है तो मैं वही करूं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    इंपैक्ट फीचर:थीमेटिक एडवांटेज फंड उन सेक्टर्स में निवेश का मौका देते हैं, जिनमें तेजी से बढ़ोतरी की संभावना होती है- अमीन शेख
    Next Article
    Nepal Protests: Death Toll Climbs To 30; Indian Airlines To Operate Extra Flights As Kathmandu Airport Resumes Ops

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment