Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    UP के 19 शहरों का टेम्परेचर शिमला से कम:हरियाणा में कोल्डवेव-राजस्थान के 5 जिलों में सर्दी का यलो अलर्ट; चेन्नई में 8 फ्लाइट कैंसिल

    1 day ago

    उत्तर प्रदेश में बुधवार को तेज सर्दी का असर है। राज्य के 19 शहरों का मिनिमम टेम्परेचर शिमला (6.6°C) से कम रहा। सबसे कम टेम्परेचर 2.1°C मुजफ्फरनगर का रहा। मेरठ-संभल समेत 25 जिलों में घना कोहरा छाया है। बिजनौर में बस पलटने से 38 यात्री घायल हुए हैं। हरियाणा में आज सीवियर कोल्डवेव का ऑरेंज अलर्ट है। 14 जिलों में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। पिछले 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम टेम्परेचर 3.8°C गिरा है। करनाल में तापमान 10.0°C रहा। राजस्थान के 5 जिलों में सर्दी का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। कोल्डवेव से भी राहत मिलेगी। मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान 27.0°C पहुंचा। गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर बाकी जिलों में अधिकतम तापमान 20°C-27°C के बीच रहा। बिहार के 18 जिलों में मिनिमम टेम्परेचर 10°C से नीचे रहा। सबसे कम भागलपुर के सबौर में 5.9°C रहा। पटना में पहली से 12वीं तक की क्लास सुबह 9 बजे से चलेंगी। उत्तराखंड में पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में झरने जम गए हैं। तापमान भी माइनस 16 °C है। तमिलनाडु के चेन्नई में आज स्मोक और घने कोहरे के कारण चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइट रद्द की गईं। 10 फ्लाइट 1 से 3 घंटे की देरी से ऑपरेट हो रही हैं। ​​​​​​​ देशभर में मौसम की 5 तस्वीरें... अगले 2 दिन मौसम का हाल... 15 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की सर्दी हो सकती है। 16 जनवरी: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 जनवरी के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। राज्यों के मौसम का हाल जानिए... मध्य प्रदेश: राज्य में आज कोल्ड वेव- कोल्ड का अलर्ट नहीं, सर्दी भी कम हुई, दोपहर में धूप खिलेगी मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के किसी भी शहर में बुधवार को कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट नहीं है। ग्वालियर में तापमान 6.5°C रहा, करौंदी में 4.7°C, सतना में 5.3°C रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 15 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसके चलते 17 जनवरी के बाद बारिश की संभावना रहेगी। पूरी खबर पढ़ें... उत्तर प्रदेश: 3 दिन बारिश का अलर्ट, सीजन की सबसे ज्यादा ठंड, पारा 2.1°C पहुंचा उत्तर प्रदेश में सर्दी के इस सीजन में पहली बार पारा 2.1°C पर पहुंचा। मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से प्रदेश में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। सर्दी के चलते नोएडा में 15 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान: आज कोल्डवेव का अलर्ट, बारिश की भी चेतावनी, 4 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम राजस्थान के 5 जिलों में आज सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही कोल्डवेव से राहत मिलेगी। हालांकि, 19 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलेगा। कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। पूरी खबर पढ़ें... बिहार: राज्य के 18 जिलों में तापमान 10°C से कम, 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट बिहार के 15 जिलों के आज कोहरे का यलो अलर्ट है। 18 जिलों का मिनिमम टेम्परेचर 10°C से नीचे रहा। भागलपुर के सबौर में सबसे कम तापमान 5.9°C रहा। पटना में पहली पहली से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स की क्लास सुबह 9 बजे से लगेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इस कारण 20 तारीख से सर्दी में तेजी आ सकती है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: आज तेज सर्दी, शून्य के करीब पहुंचा तापमान; 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट हरियाणा में तेज सर्दी जारी है। आज भी घना कोहरा और सीवियर कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट है। करनाल में अधिकतम तापमान 10.0°C रहा। 14 जिलों- सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, झज्जर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूह में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... उत्तराखंड: 3 जिलों में झरने का पानी जमा, शुक्रवार से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज सर्दी जारी है। पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में झरने जम रहे हैं। यहां तापमान -16 °C रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Has India denied visas to US cricketers of Pak origin? The real story behind the claim
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:फैक्ट्री टूर के दौरान ट्रम्प ने वर्कर को गाली दी, वर्कर ने राष्ट्रपति को यौन अपराधी को बचाने वाला कहा था

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment