Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    दूषित पानी से मृत लोगों के परिजन से मिलेंगे राहुल:सीएम बोले- लाशों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगा इंदौर, पटवारी बोले- सीएम को शोभा नहीं देती ऐसी भाषा

    1 day ago

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इस दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे। इस दौरान इंदौर जल कांड में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी पुष्टि कर दी है। सीएम बोले- कांग्रेस ने इतने पाप किए हैं... सिर के बाल कम पड़ जाएं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर पलटवार किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि हमने इस कठिनाई के दौर को संवेदना के साथ महसूस किया है। आप अगर लाशों पर राजनीति करने आओगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई बर्दाश्त करने वाला नहीं है। आपने आपदा में अवसर ढूंढ़ कर राजनीति का रास्ता चुना है तो यह कतई उचित नहीं कहा जा सकता है। आप सकारात्मक विरोध करो, लेकिन अगर आपने बात निकाली तो बात दूर तलक जाएगी। इससे कोई बच नहीं सकते। कांग्रेस ने इतने पाप इस देश और प्रदेश के साथ किए हैं कि सिर के बाल कम पड़ जाएं। हम इस बात को दोहराना नहीं चाहते, लेकिन दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि आज हम अपने विकास की बात कर रहे हैं। इंदौर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहा है। पटवारी बोले- 25 साल में एक गिलास शुद्ध जल नहीं दे पाई सरकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- आज मुख्यमंत्री और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 23 हत्या की घटना को छोटी सी घटना बताया। कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि जो सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। मंत्री जी सवाल तो उमा भारती जी, सुमित्रा महाजन जी ने भी पूछा है। मध्य प्रदेश के लाखों लोग सवाल पूछ रहे हैं। एक गिलास शुद्ध जल पिछले 25 साल में नहीं दे पाई सरकार, वो बेशर्म है या सवाल पूछने वाले बेशर्म हैं। मुख्यमंत्री जी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। ये इतने बड़े पद के व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। पद की एक गरिमा है। आपने प्रभारी मंत्री का दायित्व नहीं निभाया। यह मां अहिल्या की नगरी है, न्याय की नगरी है। मैं इंदौर शहर की जनता से आग्रह करना चाहता हूं कि आपने इनको जितने वोट दिए, उसका प्रतिसाद इनकी इस तरह की भाषा है। दूषित पानी से अब तक 23 की मौत इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 10 मरीज ICU में, तीन वेंटिलेटर पर दूषित पानी के मामले में मंगलवार को डायरिया के 5 और मरीज सामने आए हैं। हालांकि गंभीर नहीं होने से उन्हें सामान्य ट्रीटमेंट ही दिया गया। अस्पताल में एडमिट मरीज 39 से घटकर 33 हो गए हैं। इनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें से तीन मरीज लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ है। जो मरीज वेंटिलेटर पर हैं उनके नाम एकनाथ सूर्यवंशी, पार्वतीबाई और हीरालाल हैं। तीनों ही बुजुर्ग हैं। अन्य मरीजों की हालत में कुछ सुधार है। इस मामले में अब तक 436 मरीज एडमिट हुए। इनमें से 23 की मौत हो गई, जबकि 403 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही सर्वे मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के 187 सदस्यों ने भागीरथपुरा में सर्वे किया। महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गईं। ब्लड प्रेशर, शुगर और एनीमिया की जांचें भी की गईं। पिछले तीन दिन में कुल 16208 नागरिकों की जांच की जा चुकी है। इसमें 278 लोगों को हाई ब्लड प्रेशर और 161 लोग डायबिटीज के मिले। आशा कार्यकर्ताओं ने रहवासियों को समझाइश दी कि पानी को उबाल कर ही पीएं और यदि उपचार चल रहा है तो दवाइयों का डोज पूरा करें। टेस्टिंग के लिए आधा घंटा वॉटर सप्लाई मंगलवार को वॉटर सप्लाई शुरू कर सैंपल लिए जाने थे, लेकिन दिनभर यह नहीं हो सका। हालांकि, अलसुबह निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल भागीरथपुरा पहुंच गए थे और टीम को दिशा-निर्देश भी दिए थे। दिनभर इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ। टीम ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन से अभी कुछ कनेक्शन काटे जाना है। शाम 6.30 बजे फिर टंकी से वाटर सप्लाई शुरू हुआ। इसकी आपूर्ति भागीरथपुरा नई बस्ती में हुई। हालांकि यह सप्लाई लीकेज चेक करने और सैंपल को लेकर था। इस पर लोगों ने पानी नहीं भरा। इस दौरान नई बस्ती क्षेत्र से ही अलग-अलग स्थानों से 10 सैंपल लिए गए। इसमें क्लोरिन की मात्रा स्टैंडर्ड मिली। इसकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में बदबूदार, झाग और कीड़े वाले पानी की सप्लाई इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक 23 मौत हो चुकी है। अभी 39 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं। इनमें भी तीन वेंटिलेटर पर हैं। लगातार हो रही मौतों को लेकर अभी भी क्षेत्र में दहशत है। अब यहां टैंकरों से पानी दिया जा रहा है। पढे़ं पूरी खबर...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Aquarius Horoscope Tomorrow, January 15, 2026: A hushed shift invites action, don’t let it pass unnoticed
    Next Article
    MCA to introduce central contracts for Mumbai players

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment