Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    दूसरा वनडे-न्यूजीलैंड को 24 बॉल पर 17 रन की जरूरत:7 विकेट बाकी, भारत ने दिया 285 रन का टारगेट; डेरिल मिचेल का 8वां शतक

    1 day ago

    भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 285 रन का टारगेट दिया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट 284 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 46 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 17 रन की जरूरत है। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स पिच पर हैं। डेरिल मिचेल ने 96 बॉल पर शतक लगाया। विल यंग 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने नीतीश कुमार रेड्‌डी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ 162 रन की साझेदारी टूटी। हर्षित राणा ने छठे ओवर में डेवोन कॉन्वे और प्रसिद्ध कृष्णा ने 13वें ओवर में हेनरी निकोल्स को बोल्ड किया। केएल राहुल का शतक, शुभमन गिल की फिफ्टी भारत से केएल राहुल ने 92 बॉल पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। कप्तान शुभमन गिल ने 56, रोहित शर्मा ने 24 और विराट कोहली ने 23 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 27 रन का अहम योगदान दिया। मैच का स्कोरकार्ड… न्यूजीलैंड से क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट झटके। डेब्यू मैच खेल रहे जैडन लेनोक्स, जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला। केएल राहुल हर बैटिंग पोजिशन पर शतक लगाने वाले बैटर न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए शतकीय पारी के बाद केएल राहुल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वे दुनिया के इकलौते बैटर हैं, जिसने नंबर-1 से नंबर-6 तक हर बैटिंग पोजिशन पर शतक लगाया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स।
    Click here to Read More
    Previous Article
    दूसरा वनडे-न्यूजीलैंड को 30 बॉल पर 24 रन की जरूरत:7 विकेट बाकी, भारत ने दिया 285 रन का टारगेट; डेरिल मिचेल का 8वां शतक
    Next Article
    Colère agricole: des agriculteurs ont pénétré de force au sein du ministère de l'Agriculture

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment