SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल- सेंट्रल से 5 प्लेयर्स की फिफ्टी:साउथ जोन पर 118 रन की बढ़त ली; नॉर्थ ने स्टंप्स तक 278/5 का स्कोर बनाया

    4 days ago

    दलीप ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल का शनिवार को तीसरा दिन है। शनिवार को साउथ जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी नॉर्थ जोन के स्कोर से 258 रन पीछे है। इससे पहले शुक्रवार को दूसरे दिन साउथ जोन पहली पारी में 536 रन पर ऑलआउट हो गई। एक अन्य सेमीफाइनल में स्टंप्स तक सेंट्रल जोन ने 556/8 का स्कोर बना लिया है। टीम ने वेस्ट जोन के खिलाफ 118 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। वेस्ट जोन की टीम पहली पारी में 438 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदानों ए और बी पर दोनों मैच हो रहे हैं। सेमीफाइनल-1: नॉर्थ जोन Vs साउथ जोन शुभम का नाबाद शतक, निशांत सिंधु की फिफ्टी तीसरे दिन नॉर्थ जोन ने पहली पारी में बैटिंग शुरू की। स्टंप्स तक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। शुभम खजूरिया 128 और साहिल लोत्रा एक रन बनाकर नाबाद हैं। टीम से शुभम के अलावा निशांत सिंधु ने फिफ्टी लगाई। उन्हें 82 रन पर गुरजपनीत सिंह ने आउट किया। आयुष बडोनी 40, यश ढुल 12 और कप्तान अंकित कुमार 6 रन बनाकर आउट हुए। इसस पहले, ग्राउंड-ए में नॉर्थ जोन ने फील्डिंग चुनी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन 536 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर नारायण जगदीसन ने सबसे ज्यादा 197 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल और रिकी भुई ने फिफ्टी लगाई। ओपनर तन्मय अग्रवाल (43 रन) और नारायण जगदीसन (197 रन) ने 103 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि जगदीसन दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्हें 197 रन पर निशांत ने रन आउट कर दिया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (57 रन) ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मिडिल ऑर्डर में रिकी भूई ने (54 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम स्कोर 400 पार पहुंचा दिया। सलमान निजार ने 29 रन बना। नॉर्थ जोन से निशांत सिंधु ने 5 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 2 विकेट मिला। सेमीफाइनल-2: वेस्ट जोन vs सेंट्रल जोन सेंट्रल जोन से 5 प्लेयर्स की फिफ्टी, 118 रन की बढ़त ली ग्राउंड बी में तीसरे दिन सेंट्रल जोन से 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई। टीम से दानिश मालेवर, शुभम शर्मा, कप्तान रजत पाटीदार, उपेंद्र यादव और हर्ष दुबे ने अर्धशतक लगाए। सेंट्रल जोन ने अपने कल के स्कोर 229/2 से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 556/8 का स्कोर बना लिया है। सेंट्रल जोन ने 118 रन की बढ़त बना ली है। टीम से शुभम शर्मा 96, कप्तान रजत पाटीदार 77, दानिश मालेवर 76 और हर्ष दुबे 75 रन बनाकर आउट हुए। वेस्ट जोन से धर्मेंद्रसिंह जडेजा 4 विकेट झटके। अरजान नागवासवाला को 1 विकेट मिला। इसस पहले, गुरुवार को वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम पहली पारी में 438 रन बनाकर आउट हो गई। 10 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (4 रन) और हार्विक देसाई (1 रन) के रूप में ओपनर्स के आउट होने के बाद नंबर-3 पर उतरे आर्या देसाई ने फिर ने 39 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। गायकवाड डबल सेंचुरी लगाने से चूके ऋतुराज गायकवाड ने 184 रन की पारी खेली। गायकवाड ने 25 चौके लगाए। उनके सामने श्रेयस अय्यर 25 और शम्स मुलानी 18 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड ने फिर तनुष कोटियान के साथ पारी संभाली और टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। गायकवाड 184 रन बनाकर आउट हुए। तनुष कोटियान (76 रन) और शार्दूल ठाकुर (64 रन) ने अर्धशतक जमाए हैं। सारांश जैन और हर्ष दुबे 3-3 विकेट ले चुके हैं। खलील अहमद ने 2 विकेट लिए। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमों की प्लेइंग-11 वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला। सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर। साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले, सलमान निजार। नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज।
    Click here to Read more
    Prev Article
    28 सितंबर को मिलेगा नया BCCI प्रेसिडेंट:मुंबई AGM के दौरान होंगे इलेक्शन, एशिया कप फाइनल भी इसी दिन
    Next Article
    राजगीर में हीरो एशिया हॉकी कप,भारत ने चीन को हराया:इंडिया ने 7-0 से दी हार, कोरिया के साथ कल होगा फाइनल मुकाबला

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment