Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    दिल्ली में तापमान 3°C, यूपी में 2.1°C दर्ज:बिजनौर में कोहरे में बस पलटी, 38 घायल; राजस्थान के 10 शहरों में तापमान 5°C से नीचे

    2 days ago

    पहाड़ों में बर्फबारी के कारण यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार को मुजफ्फरनगर 2.1°C तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। बरेली, बिजनौर समेत 23 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते 48 ट्रेनें लेट हुईं और कई जगह ट्रेन की रफ्तार घटाई गई। बिजनौर में बस पलटने से 38 यात्री घायल हुए। लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स भी देर से चल रही हैं। राजस्थान में 10 शहरों में तेज सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के करीब रहा। उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में सुबह कोहरा भी रहा। राज्य के 10 से ज्यादा शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। हरियाणा के गुरुग्राम का तापमान सोमवार को 0.6°C रहा। 60 साल पहले 5 दिसंबर 1966 में मिनिमम टेंपरेचर 0.4°C रहा था। चंडीगढ़ में ठंड और कोहरे के कारण प्रशासन ने सभी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड के 4 जिलों में नदी का पानी जम गया है। नदी के ऊपर पाले और बर्फ की मोटी चादर दिख रही है। पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में झरने जम गए हैं। इन इलाकों में पानी की पाइपलाइन जम चुकी है। IMD के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोल्ड वेव बनी रही। न्यूनतम तापमान 3.0°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4°C कम रहा और तीन साल में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह रही। कई स्टेशनों पर भी करीब 3°C तापमान रिकॉर्ड हुआ। देशभर में मौसम की 2 तस्वीरें... अगले 2 दिन मौसम का हाल... 15 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की सर्दी हो सकती है। 16 जनवरी: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 जनवरी के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Pak embarrassed: After Rizwan’s retired-out episode, Ali also errs – Watch
    Next Article
    3 Killed After Coal Mine Collapses In West Bengal, Says BJP MLA

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment