Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    थाईलैंड में पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने से हादसा:कई डिब्बे पटरी से उतरे, 22 की मौत, 79 घायल; ज्यादातर यात्री स्कूली छात्र थे

    1 day ago

    थाईलैंड में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। BBC के मुताबिक हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 79 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग 9:05 बजे बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुई। अधिकारियों ने बताया कि एक रेल ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल हो रही क्रेन तेज रफ्तार में चल रही पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई और ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद क्रेन का मलबा ट्रेन पर गिर गया, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरते ही डिब्बों में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, कोच में ज्यादातर यात्री स्कूल के छात्र थे। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। हादसे की 5 तस्वीरें… बचाव दल ने अब तक 12 शव बरामद किए न्यूज वेबसाउट ‘नेशन थाईलैंड’ के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के शीशे टूट गए और ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कुछ मिनट बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रशासन और रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्रेन क्यों गिरी और सुरक्षा के नियमों का पालन हुआ या नहीं। स्थानीय लोग और परिवार इस दुखद घटना से सदमे में हैं। मौतों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें… स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ब्लास्ट: करीब 47 की मौत, 115 घायल, इनमें कई विदेशी नागरिक; रात 1.30 बजे हादसा स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर के 'अल्पाइन स्की रिसॉर्ट' में गुरुवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट हुआ। स्विट्जरलैंड पुलिस के मुताबिक हादसे में करीब 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि 115 घायल हैं। मरने वालों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read More
    Previous Article
    World’s safest airline for 2026 has been named and it’s not UAE’s Emirates
    Next Article
    ABP Live How-To | Someone Deleted A WhatsApp Message? Your Android Phone Might Still Show It

    Related दुनिया Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment