SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    तान्या मित्तल के कथित एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह गिरफ्तार:मुंबई एयरपोर्ट से हुई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी

    1 day ago

    बिग बॉस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर बलराज की गिरफ्तारी हुई। दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक धर्म विशेष पर बयान देने के चलते गोरेगांव वेस्ट पुलिस ने बलराज को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एक्ट्रेस जोया खान जिन्होंने दावा किया था वह बलराज के साथ रिलेशनशिप में थीं ने हाल ही में एक ऑडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें बलराज और जोया के बीच धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बहस हुई थी। जोया ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में यह भी बताया कि अब तक उन्होंने बलराज के खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया है। शनिवार को जोया ने एफआईआर की कॉपी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बलराज को लेकर लिखा, मैंने बलराज के साथ रिलेशनशिप में जाकर गलती की, शुरूआती समय में वह मेरा दोस्त था। हमने साथ में बिजनेस शुरू किया, जिसमें मैंने पैसे लगाए। बलराज ने मुझे रिलेशनशिप में आने के लिए कहा और प्रपोज किया। उन्होंने कहा कि वह अपना धर्म बदल लेंगे, मुझसे शादी करेंगे और अपनी पत्नी को तलाक देंगे। फिर एक दिन मेरी बात उनकी पत्नी से हुई। उनकी पत्नी ने मुझे बहुत कुछ बताया कि वह किसी का नहीं हो सकता। उसे हर महीने और हर साल किसी नई लड़की की जरूरत होती है और यह कभी नहीं सुधरेगा। मुझे लगा कि अगर ऊपर वाले ने मुझे भेजा है, तो मैं उसे सही रास्ते पर ला सकती हूं, लेकिन उसने मेरे साथ ही गलत किया। जोया ने आगे लिखा, मुझे टौक्सिक बोलने वाला यह लड़का कई लड़कियों को उसी तरह फंसाकर इस्तेमाल करता था जैसे उसने मुझसे किया। वह उनसे पैसे निकालता था और जब वे आवाज उठातीं तो उन्हें ब्लैकमेल करके चुप करवा देता था। मेरे साथ भी उसने वैसा ही किया, बल्कि उससे भी ज्यादा। मुझे कई बार मारा गया, मेरी जान को खतरा हुआ, मुझ पर इल्जाम लगाए गए, मेरा काम रोक दिया गया, मेरी मां और मुझे गालियां दी गईं। रोज शराब पीता था और मैं थक गई थी। एक दिन उसने नबी की शान में गुस्ताखी और भगवान को भी गालियां दीं। उस समय मैं रिकॉर्ड नहीं कर पाई। इसके बाद मैंने उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया। चार दिन बाद वह मुझसे बात करने मेरे घर आया। उस दिन वह नशे में नहीं था, मैंने कहा कि उसे माफी मांगनी पड़ेगी, चाहे कुछ भी हो। जोया ने यह भी लिखा, मैंने उन सभी लड़कियों के लिए भी आवाज उठाई जिन्हें बलराज ने फंसाया था। कई लड़कियां मेरे आवाज उठाने के बाद सामने आईं और उन्होंने बलराज के कुकृत्य बताए। आप सोचिए, अगर मैंने आवाज नहीं उठाई होती तो यह हादसा आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ होता। इस आवाज उठाने के बाद मुझे कई धमकियां मिलीं, लेकिन मैं रुकी नहीं। मुझे भारतीय संविधान और पुलिस पर पूरा भरोसा है। ऑडियंस जो देखती है वह बिना सोचे विश्वास कर लेती है, लेकिन पुलिस पूरी जांच-बीच करके फैसला लेती है। अब जो होगा, वह कानूनी रूप से होगा। सुकून की नींद अब मिली। अल्हम्दुलिल्लाह! सत्यमेव जयते कौन हैं बलराज सिंह? बलराज एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर बलराज के 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, उनके यूट्यूब चैनल बलराज सिंह एंटरटेनमेंट के 82 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। बता दें कि तान्या मित्तल के बिग बॉस हाउस में जाने के बाद से बलराज लगातार उन पर बयान दे रहे हैं। उन्होंने तान्या को 'फेक' कहा और आरोप लगाया था कि वह खुद को अमीर और पावरफुल दिखाती हैं, जबकि सच्चाई अलग है। बलराज ने तान्या मित्तल का एक्स बॉयफ्रेंड होने का दावा किया था, लेकिन तान्या ने बलराज के साथ अपने रिश्ते पर कभी सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। बलराज ने कहा था कि तान्या से उनकी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई क्योंकि उन्हें फेक लोग बिल्कुल पसंद नहीं। बलराज के अनुसार, तान्या अक्सर दिखावे की बातें करती हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा था कि वह चांदी के बर्तनों में पानी पीने और सोने की थाली में खाना खाने जैसी बातें करती हैं, जबकि असल में साधारण बोतल और गिलास से भी पानी पीती रही हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि एक तरफ वह स्प्रिचुअलिटी की बातें करती हैं और दूसरी तरफ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की बात करती हैं। तान्या स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करतीं: बलराज बलराज ने कहा था कि तान्या अपने स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करतीं हैं और अपनी इमेज बनाने के लिए दिखावे का सहारा लेती हैं। कानूनी नोटिस का मामला बलराज ने तान्या की टीम को लीगल नोटिस भी भेजा था। उनका आरोप था कि तान्या ने उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए और उन पर रोमांटिक गाने डाले। उन्होंने कहा था कि यह सब उनकी मंजूरी के बिना किया गया। टाइम्स नाउ से बातचीत में बलराज ने कहा था, " वे मेरे वीडियो मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते। इन पोस्ट से यह दिखाया गया कि हमारा रिश्ता अलग तरह का था। मैं मानहानि का केस कर सकता था, लेकिन अभी सिर्फ नोटिस दिया है।"
    Click here to Read more
    Prev Article
    'गेरुआ' गाने पर खर्च हुए थे ₹7 करोड़:फराह खान ने बताया- आइसलैंड बहुत महंगा है, वहां सिर्फ दो लोगों के साथ गाना शूट किया
    Next Article
    कौन हैं एक्ट्रेस रितिका नायक?:जिन्होंने फिल्म ‘मिराई’ में साध्वी का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता, इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment