Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    तमिलनाडु में सबसे ज्यादा IVF क्लिनिक:एक्सपर्ट बोले- महिलाओं की हाई एजुकेशन, रोजगार और शहरी लाइफस्टाइल बड़ा कारण; गुजरात दूसरे नंबर पर

    2 days ago

    तमिलनाडु देश में सबसे ज्यादा इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सेंटर वाला राज्य बन चुका है। नेशनल असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) और सरोगेसी रजिस्ट्री के विश्लेषण के मुताबिक 6 जनवरी 2025 तक तमिलनाडु में रजिस्टर्ड IVF क्लिनिक की संख्या 669 है। तमिलनाडु की कुल प्रजनन दर 1.3 है, जबकि गुजरात की प्रजनन दर भी इसी के आसपास 1.4 से 1.5 के बीच मानी जाती है। यहां तमिलनाडु के मुकाबले करीब आधे रजिस्टर्ड IVF सेंटर हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक IVF की मांग बच्चों की संख्या से नहीं बल्कि शादी और पहले बच्चे के समय से तय होती है। तमिलनाडु में महिलाओं की ऊंची शिक्षा, औपचारिक रोजगार और शहरी जीवनशैली के कारण विवाह और मातृत्व देर से होता है। इससे उनकी बायलॉजिकल फर्टिलिटी घटती है, लेकिन संतान की इच्छा बनी रहती है। इसलिए IVF की मांग बढ़ रही है। गुजरात में IVF की जरूरत सीमित गुजरात में परंपरागत पारिवारिक ढांचा और कम उम्र में विवाह अब भी आम है, जिससे प्राकृतिक गर्भधारण की संभावना अधिक रहती है और IVF की जरूरत सीमित रहती है। आय भी बड़ा कारण है। तमिलनाडु की प्रति व्यक्ति आय ₹3.61 लाख रही, जिससे IVF बड़ी आबादी की पहुंच में आ सके। मध्य प्रदेश: 40% कपल IVF से बन रहे माता-पिता, खर्च ₹2-₹4 लाख मध्यप्रदेश में लगातार फर्टिलिटी रेट गिरता जा रहा है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की रिपोर्ट बताती हैं बीते 10 साल में मध्यप्रदेश में जन्मदर में 12.8 फीसदी की कमी आई है। ऐसे में नए कपल में माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ तकनीक की मांग तेजी से बढ़ी है। यही कारण हैं कि सागर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में शहर का 12वां ऐसा आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर शुरू हुआ है। इन सेंटर में आईवीएफ, ICSI, IUI, टेस्ट ट्यूब बेबी और अन्य प्रजनन तकनीकों पर उपचार, परामर्श और टेस्टिंग सुविधाएं मौजूद हैं। जबकि छोटे सेंटर भी जोड़े जाएं तो यह संख्या 20 के पार पहुंचती है। जबकि एक दशक पहले गिने चुने सेंटर ही भोपाल में मौजूद थे। इन निजी सेंटर में आईवीएफ प्रक्रिया के लिए एक दंपती पर ₹2-₹4 लाख तक का खर्च आता है। पूरी खबर पढ़ें… अब जानिए क्या होता है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF)? इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) एक ऐसी तकनीक है जिसमें महिला के अंडे और पुरुष के शुक्राणु को शरीर के बाहर लैब में मिलाकर फर्टिलाइज किया जाता है। इस प्रोसेस से बने भ्रूण (एम्ब्रियो) को महिला के गर्भाशय में इंजेक्ट किया जाता है, जिससे प्रेग्नेंसी कंसीव हो सके। इसे आम भाषा में ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ भी कहते हैं और यह उन कपल के लिए मददगार है, जिन्हें प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में समस्या आती है। IVF प्रक्रिया के मुख्य चरण ………………….. IVF और हेल्थ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… फिजिकल हेल्थ- भारत में तेजी से बढ़ रही एग फ्रीजिंग: ये क्या है, कैसे होती है, डॉक्टर से जानें हर जरूरी सवाल का जवाब आज की महिलाएं अपनी जिंदगी की प्लानिंग कैलेंडर और डेडलाइंस के हिसाब से कर रही हैं। कब पढ़ाई पूरी होगी, कब करियर सेट होगा, कब आर्थिक स्थिरता आएगी। लेकिन शरीर का बायलॉजिकल कैलेंडर इन योजनाओं से अलग चलता है। यहीं से शुरू होता है वो टकराव, जहां मन कहता है “अभी नहीं” और बॉडी चुपचाप समय गिनती रहती है। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read More
    Previous Article
    Asian stocks today: Markets driven by AI-led growth; Nikkei jumps 3.4%, MSCI Asia-Pacific rises 0.8%
    Next Article
    Rodenticides Traces Found In Dead Chousinghas At Delhi Zoo, Reveals Report

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment