Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    शेयर बाजार 15 जनवरी को बंद रहेगा:महाराष्ट्र सिविक पोल्स के कारण NSE-BSE में ट्रेडिंग नहीं होगी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स भी बंद रहेगा

    3 days ago

    शेयर बाजार 15 जनवरी को बंद रहेगा। NSE और BSE ने घोषणा की है कि गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र में होने वाले म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों (सिविक पोल्स) के कारण कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार के घोषित पब्लिक हॉलिडे के बाद आया है, जिसमें 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशंस में वोटिंग हो रही है। जिसमें मुंबई की ब्रिहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) भी शामिल है। पहले सेटलमेंट हॉलिडे था, अब फुल ट्रेडिंग हॉलिडे NSE ने पहले एक सर्कुलर में कहा था कि बाजार खुले रहेंगे, लेकिन T+0 सेटलमेंट नहीं होगा। लेकिन बाद में आंशिक संशोधन करते हुए NSE ने बताया कि 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट (CM) सेगमेंट में ट्रेडिंग हॉलिडे रहेगा। इसका मतलब है कि इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स में भी मॉर्निंग सेशन बंद रहेगा। महाराष्ट्र सरकार का नोटिफिकेशन महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत 15 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है। यह हॉलिडे 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशंस में चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए है, जिसमें मुंबई सिटी और मुंबई सबअर्बन (BMC) शामिल हैं। BMC की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुंबई शहर और पूर्वी-पश्चिमी उपनगरों में सरकारी दफ्तर, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। वोटिंग और रिजल्ट का शेड्यूल यह चुनाव 2017 के बाद हो रहे हैं, जब आखिरी बार सिविक पोल्स हुए थे और बाजार बंद रहा था। इस बार करीब 1 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। ट्रेडर्स पर क्या असर?
    Click here to Read More
    Previous Article
    विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- सौराष्ट्र ने उत्तरप्रदेश को हराया:हार्विक देसाई का शतक, कर्नाटक के खिलाफ 55 रन से हारी मुंबई
    Next Article
    Djigui Diarra's time at AFCON ends after impressive performance for Mali

    Related व्यापार Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment