Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक CM पद पर हर दिन भ्रम:राहुल गांधी स्थिति साफ करें; डिप्टी सीएम शिवकुमार ने लिखा- प्रार्थना नाकाम नहीं होती

    1 day ago

    कर्नाटक में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद उठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के साथ मीटिंग के दौरान सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की मौजूदगी में लीडरशिप का मुद्दा उठा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा है कि वह कैबिनेट विस्तार करना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक CM के पद को लेकर हर दिन भ्रम की स्थिति बन रही है। ऐसे में राहुल गांधी को CM पद की स्थिति को साफ करना चाहिए। इसी बीच बुधवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने X पोस्ट में लिखा, ‘भले ही कोशिश नाकाम हो जाए, लेकिन प्रार्थना नाकाम नहीं होती।’ ऐसे में उनकी पोस्ट को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस लीडर राहुल गांधी 13 जनवरी को मैसुरु पहुंचे थे। इसके बाद वे मैसुरु भी गए थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से अकेले में चर्चा की थी। विवाद की वजह: 2.5 साल पूरे होने पर बढ़ी खींचतान कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। शिवकुमार के समर्थक विधायकों का कहना है कि 2023 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल की डील हुई थी, लेकिन सिद्धारमैया समर्थक इसे नकारते आए हैं। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का 20 नवंबर 2025 को 2.5 साल का कार्यकाल पूरा हुआ। तब से ही सत्ता संतुलन को लेकर बयानबाजी जारी है। कुछ विधायक जो डिप्टी CM डीके शिवकुमार के समर्थक माने जाते हैं, वे दिल्ली जाकर खड़गे से भी मिले थे। सिद्धारमैया कैबिनेट फेरबदल के पक्ष में हैं। जबकि शिवकुमार चाहते हैं कि पार्टी पहले नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला करे। पार्टी के अंदरूनी हलकों में यह भी माना जा रहा है कि यदि हाई कमान कैबिनेट विस्तार को मंजूरी देता है, तो इससे सिद्धारमैया के पूरे कार्यकाल (5 साल) तक टिके रहने का संकेत मिल सकता है, जो शिवकुमार की सीएम बनने की संभावनाओं को कम कर देगा। तारीखों में कर्नाटक CM फेस पर टकराव 16 नवंबर: सिद्धारमैया की खड़गे से मुलाकात कर्नाटक सरकार में फेरबदल की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 16 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी। सूत्रों ने मुताबिक सिद्धारमैया मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की थी। 19 नवंबर: शिवकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत दिए डीके शिवकुमार ने कहा था कि मैं कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष पद पद पर हमेशा नहीं रह सकता। मार्च 2026 में 6 साल हो जाएंगे। अब दूसरे नेताओं को भी अवसर मिले। मैं लीडरशिप में रहूंगा। फ्रंटलाइन में रहूं या न रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता। 20 नवंबर 2025: शिवकुमार के करीबी विधायक दिल्ली पहुंचे शिवकुमार के करीबी विधायकों के 20 नवंबर को दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात के बाद शुरू हुई थी। समर्थकों ने दावा किया कि शिवकुमार को अगला सीएम बनना चाहिए। इससे दोनों के बीच तनाव की चर्चा बढ़ी। 20 दिसंबर 2025: सिद्धारमैया बोले- कार्यकाल पूरा करूंगा विधानसभा में सिद्धारमैया ने कहा कि वह पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और कोई ‘पावर फॉर्मूला’ नहीं है। शिवकुमार ने कहा था कि उनके और सिद्धारमैया के बीच एक समझ है और वे उस पर चलते हैं। 21 नवंबर: शिवकुमार ने खारिज कीं CM पद से जुड़ी अटकलें डीके शिवकुमार ने X पर पोस्ट में लिखा- CM सिद्धारमैया अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। CM और मैंने, दोनों ने बार-बार कहा है कि हम हाईकमान की बात मानते हैं। 25 नवंबरः भाजपा ने डीके का AI वीडियो जारी किया कर्नाटक बीजेपी ने डिप्टी CM डीके शिवकुमार का AI वीडियो जारी किया। इसमें शिवकुमार लैपटॉप में ऑनलाइन मुख्यमंत्री कुर्सी खरीद रहे हैं, लेकिन जैसे ही वह इसे कार्ट में जोड़ते हैं, स्क्रीन पर “आउट ऑफ स्टॉक” लिखा आता है। साथ ही कैप्शन में लिखा- 'DK शिवकुमार अभी।' 27 नवंबर 2025: दोनों नेताओं की बयानबाजी सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट और सार्वजनिक बयानबाजी की। एक-दूसरे पर निशाना साधा। सिद्धारमैया ने अपने पद पर बने रहने की बात पर जोर दिया। 29 नवंबर 2025: सिद्धारमैया-डीके की साथ ब्रेकफास्ट पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद दोनों नेताओं ने ब्रेकफास्ट पर बैठक की। डीके शिवकुमार ने कहा- हमने मिलकर काम किया है, लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। हमने 2028 के विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। 13 जनवरी 2026 – एयरपोर्ट पर डीके की राहुल से चर्चा राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे थे। मैसूरु एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने राहुल से एकांत में कुछ देर बातचीत की। इसके बाद से सीएम फेस बदलने की चर्चा ने दोबारा जोर पकड़ा। ……………….. कर्नाटक सीएम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सिद्धारमैया कर्नाटक के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम, देवराज उर्स के आगे निकले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बने। 7 जनवरी को यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 6 जनवरीर को मुख्यमंत्री पद पर 2,792 दिन पूरे किए थे। इसी के साथ उन्होंने कर्नाटक के पूर्व CM देवराज उर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। देवराज उर्स ने 1972-77 और 1978-80 के बीच दो कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में काम किया था। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read More
    Previous Article
    थाइलैंड में पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरी, 22 की मौत:80 घायल, ज्यादातर स्कूली छात्र; 65 फीट ऊंचाई से मलबा गिरा, डिब्बे पटरी से उतरे
    Next Article
    IND vs NZ दूसरा वनडे:काइल जैमिसन ने पहला ओवर मेडल डाला, रोहित-गिल की जोड़ी क्रीज पर

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment