SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सेना प्रमुख बोले-जमीन पर कब्जा भारत में जीत का पैमाना:युद्ध 4 दिन का टेस्ट मैच नहीं, इसमें थल सेना की भूमिका हमेशा अहम रहेगी

    1 day ago

    आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि युद्ध के दौरान जमीन पर कब्जा ही भारत में जीत की असली ‘करेंसी’ या पैमाना है। इस वजह से थल सेना की भूमिका हमेशा सबसे अहम रहेगी। जनरल द्विवेदी दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- पिछले महीने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। उन्होंने भी सिर्फ जमीन के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की। आर्मी चीफ की यह टिप्पणी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान के दो हफ्ते बाद आई है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए हवाई शक्ति की अहमियत बताई थी। इधर, सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- कुछ लोगों ने कहा कि ये तो चार दिन का टेस्ट मैच था, लेकिन आप युद्ध के बारे में पहले से कुछ नहीं कह सकते। हमें कोई अंदाजा नहीं था कि ऑपरेशन कितने दिन चलेगा। युद्ध हमेशा अनिश्चित होता है। जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि ये इतना लंबा चलेगा। ईरान-इराक युद्ध लगभग 10 साल चला। जनरल द्विवेदी की 4 बड़ी बातें... 1. भारत के सामने ढाई मोर्चों की चुनौती- जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत के सामने ढाई मोर्चों की चुनौती है, ऐसे में थल सेना का दबदबा बनाए रखना जरूरी है। युद्ध की प्रकृति लगातार बदल रही है और भारतीय सेना भी नई तकनीकों और आधुनिक हथियारों को तेजी से शामिल कर खुद को बदल रही है। 2. सेना को नई तकनीक वाले हथियारों की जरूरत- जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत हथियारों के मामले में राइफल से लेजर हथियारों तक जाना चाहता है। हम ऐसे टैंक सेना में शामिल कर रहे हैं जो बिना किसी व्यक्ति के संचालित हो सकें। 3. कम ताकतवर देश भी युद्ध जीत सकते हैं- सेना प्रमुख ने कहा कि आधुनिक युद्ध में "डेविड एंड गोलियथ" सिस्टम अहम है। इसका मतलब है कि कम डेवलप देश भी बड़े और ताकतवर दुश्मन को हरा सकते हैं। इसके लिए फोर्स एप्लिकेशन और फोर्स प्रोटेक्शन दोनों ही जरूरी हैं। 4. नए हेलिकॉप्टरों की खरीद पर भी बात चल रही- जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, सेना के लिए नए हेलिकॉप्टरों की खरीद पर भी बात चल रही है। मैं कुछ दिन पहले ही इस सिलसिले में विदेश गया था। हम सैनिकों की जिंदगी बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं। 4 अगस्त ​​​​​को आर्मी चीफ ने कहा था- अगला युद्ध जल्द हो सकता है इससे पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 4 अगस्त को पाकिस्तान से जल्द ही दोबारा युद्ध होने की आशंका जताई थी। उन्होंने IIT मद्रास में 'अग्निशोध'- इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (IARC) के उद्घाटन समारोह में कहा- अगला युद्ध जल्द हो सकता है। हमें उसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और इस बार हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था। ऑपरेशन में शतरंज की चालें चल रहे थे। हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं। ऐसे ही PAK को भी हमारी चाल का नहीं पता था। पूरी खबर पढ़ें... ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारत और चीन के रिश्ते सुधर रहे पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में सुधार होना संयोग की बात है। उम्मीद है कि चीन भी हमारी सद्भावना का जवाब देगा। इसलिए संबंधों को बेहतर बनाने के लिए राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर कई पहलों की घोषणा की गई है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    PM ने पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया:गुरदासपुर में प्रभावित किसानों से मिले; हिमाचल को ₹1500 करोड़ देने का ऐलान
    Next Article
    एक्टर दर्शन ने जेल में जहर देने की गुहार लगाई:कोर्ट से कहा- धूप देखे कई दिन हुए, हाथों में फंगस; कपड़ों से बदबू आ रही

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment