SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ICU में:उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर कार का एक्सीडेंट, PA और ड्राइवर भी घायल

    1 week ago

    सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (37) सहित तीन लोग घायल हुए हैं। विधायक की कार का शुक्रवार देर रात करीब एक बजे उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। हादसा उदयपुर के अंबेरी के पास हुआ। विधायक, उनके PA और ड्राइवर को उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर, जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, उसमें सवार चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हाईवे के कट पर टर्न लेने के दौरान दो कारों में टक्कर हुई उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास हादसा हुआ। उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी। उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था। टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की गाड़ी को टक्कर मार दी। विधायक सहित तीन लोग सवार थे कार में दीप्ति माहेश्वरी सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर आया है। फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है। दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे। जय के सिर में चोट चाटें आई हैं। धमेंद्र भी जख्मी है। जिस गाड़ी से टक्कर हुई है, वह गुजरात नंबर की है। उसमें चार लोग सवार थे। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने इनको हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि ये लोग मैकेनिक हैं और उदयपुर के ही रहने वाले हैं। आज वार्ड में शिफ्ट होंगी भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देवीलाल सालवी जिला महामंत्री, गोविंद दीक्षित जिला प्रवक्ता ने हॉस्पिटल पहुंच कर माहेश्वरी का हालचाल जाना। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि विधायक दीप्ति खतरे से बाहर हैं। आज वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उदयपुर के घर से 10 किमी दूर हादसा दीप्ति माहेश्वरी उदयपुर और राजसमंद दोनों जगह रहती हैं। अपने कार्यक्रमों को देखते हुए वह कभी उदयपुर तो कभी राजसमंद में रुकती हैं। अक्सर ऐसा भी होता है कि राजसमंद में दिन भर रहने के बाद शाम को उदयपुर आ जाती हैं। शुक्रवार रात को वह राजसमंद जिले से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर अपने घर लौट रही थीं। घर से करीब 10 किमी पहले ही हादसा हो गया। आज उदयपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था शनिवार को उदयपुर के गणगौर घाट पर धार्मिक कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने के लिए राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। हादसे के बाद की PHOTOS.... हाईवे के हादसों में राजस्थान देश में दसवें और मौतों के मामले में चौथे नंबर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर वर्ष 2021 में 6424 दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में 3839 लोगों की मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं की संख्या के लिहाज से राजस्थान देश में दसवें नंबर पर है, लेकिन इन दुर्घटनाओं में मौतों के मामले में राजस्थान का नंबर चौथे स्थान पर आता है। यानी राजस्थान में दुर्घटनाएं देश के अन्य नौ राज्यों से कम हुई, लेकिन हादसे इतने भयंकर हुए कि मरने वालों की संख्या में सिर्फ तीन ही राज्यों से राजस्थान कम था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    हिमाचल CM का राहत पैकेज पर केंद्र पर निशाना:सुक्खू बोले-हमारे लोग आपदा से उजड़ गए; डिजास्टर को राजनीतिक तराजू में तौलना गलत
    Next Article
    पंजाब की बाढ़ में जिंदगी बचा रही एम्फीबियस गाड़ी:पंजाबी उद्योगपति ने यूक्रेन संग मिलकर बनाया, टायर बड़ी ताकत; सेना बुलाती 'कपिध्वज'

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment