Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    ₹20 करोड़ में बन रही मोनालिसा की डेब्यू फिल्म:देहरादून के जंगलों में चल रही शूटिंग, बोली- ये सब एक सपने जैसा

    22 hours ago

    प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर छा जाने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा आज अपनी जिंदगी के सबसे बड़े सपने को जी रही हैं। कभी मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और इन दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपनी डेब्यू फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। देहरादून के ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध खलंगा के जंगलों में फिल्म की शूटिंग चल रही है। कैमरों के बीच मोनालिसा का उत्साह साफ नजर आता है। वह कहती हैं कि कभी-कभी उन्हें खुद पर यकीन नहीं होता कि एक साधारण सी जिंदगी से निकलकर वह यहां तक पहुंच गई हैं। उनके लिए यह सब किसी खूबसूरत सपने जैसा है, जिसे वह पूरी ईमानदारी से जी रही हैं। दैनिक भास्कर एप की टीम ने खलंगा के जंगलों में चल रही शूटिंग एरिया में पहुंची और मोनालिसा और उनके पिता जय भोंसले से बातचीत की। मैं बदली नहीं हूं- मोनालिसा मोनालिसा का कहना है कि लोग सोचते हैं कि वह बदल गई हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जिन लोगों के साथ वह पहले रुद्राक्ष की माला बेचती थीं, उनसे आज भी उनका रिश्ता वैसा ही है। उनके लिए असली हीरो उनके माता-पिता हैं। उनका सपना है कि वह मेहनत से पैसे कमाकर अपने गांव में एक स्कूल खोलें, ताकि दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। देहरादून की खूबसूरती को देखकर वह कहती हैं कि अगर जंगल इतने सुंदर हैं, तो यहां के लोग भी जरूर दिल के अच्छे होंगे। पिता का समर्थन बना ताकत मोनालिसा के पिता जय भोंसले बेटी की इस उड़ान से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि शुरुआत में परिवार ने काफी सोचा, लेकिन जब उन्होंने मोनालिसा को कमरे में अकेले दरवाजा बंद कर डायलॉग्स की प्रैक्टिस करते देखा, तब तय कर लिया कि अगर वह कुछ करना चाहती है तो पूरा परिवार उसके साथ खड़ा रहेगा। जय भोंसले साफ कहते हैं कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद भी वे रुद्राक्ष बेचना कभी नहीं छोड़ेंगे। मेले-मेले जाकर माला बेचना उनकी पहचान है और वह इसे हमेशा जारी रखेंगे। फिल्म अंतिम चरण में फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा के मुताबिक, 'द डायरी ऑफ मणिपुर' एक संवेदनशील और सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म है, जो मणिपुर में हुए सामाजिक तनाव और हिंसा की पृष्ठभूमि को दर्शाती है। कहानी एक युवती के संघर्ष, उसके डर, साहस और सच्चाई को सामने लाती है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, विकासनगर सहित कई खूबसूरत लोकेशनों पर की जा चुकी है। अभी करीब एक सप्ताह का शूट बाकी है, जिसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होने की तैयारी में है। गौरतलब है कि बीते रविवार को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। हेलिकॉप्टर से शूटिंग करते हुए मोनालिसा के सीन भी चर्चा में हैं। 20 करोड़ का बजट, दमदार कास्ट करीब 20 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म को कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा माना जा रहा है। फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी मैन की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी, नागेश मिश्र, राजकुमार राव के भाई अमित राव और स्थानीय कलाकार विष्णु दुबे अहम भूमिकाओं में हैं। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होनी चाहिए, ताकि इसकी संवेदनशीलता और असर दर्शकों तक पूरी गहराई से पहुंचे। बात दें निर्देशक सनोज मिश्रा अबतक 18 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। कहानी जो सिर्फ फिल्म नहीं, दस्तावेज- सनोज 'द डायरी ऑफ मणिपुर' को डॉयरेक्टर एक मनोरंजन फिल्म से ज्यादा एक सामाजिक दस्तावेज मानते हैं, जो एक दौर और एक सच्चाई को दर्ज करने की कोशिश करती है। महाकुंभ की भीड़ से निकलकर देहरादून के जंगलों तक पहुंची मोनालिसा की यह कहानी आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है। साधारण शुरुआत से असाधारण मुकाम तक का यह सफर अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Is the bandhgala jacket a relic of colonialism or inherently Indian? • FRANCE 24 English
    Next Article
    BJP Edge In Mumbai Civic Body BMC, Marathi Vote With Thackerays: Exit Polls

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment