SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    RCB पीड़ित परिवार को 25-25 लाख देगा:सोशल मीडिया पोस्ट में दी जानकारी, 4 जून को विक्ट्री परेड में हुई थी 11 लोगों की मौत

    1 week ago

    IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून की विक्ट्री परेड में जान गंवाने वाले सभी 11 लोगों के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। RCB की टीम इस साल पहली बार IPL चैंपियन बनी। इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड रखी गई थी। इस परेड में भगदड़ मच जाने की वजह से 11 लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा - टीम मुश्किल समय में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह मदद उनके जीवन को थोड़ा संबल देने के लिए की जा रही है। हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खोया RCB ने इंस्टा पोस्ट में लिखा... हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को बेमिसाल बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे। उन परिवारों की मदद किसी भी रकम से नहीं हो सकती, लेकिन सम्मान के तौर पर हम ₹25-25 लाख की मदद करना चाहते हैं। यह आर्थिक रूप में एक मदद नहीं है, बल्कि एकता और देखभाल का एक वादा है। RCB Cares की भी शुरुआत हुई है, जो लंबे समय तक चलेगा और अपने फैंस के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 4 जून: RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़, 11 की मौत 4 जून को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL 2025 खिताब जीतने की खुशी में विक्ट्री परेड निकाली गई थी। स्टेडियम में घुसने की कोशिश में कई लोगों ने दीवार फांदने की कोशिश की। एंट्री गेट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी। सड़क पर लाखों लोग जमा थे। इस दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में सारे 35 साल से कम, 3 टीनएजर भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले सभी लोग 35 साल से कम उम्र के थे। सबसे छोटी पीड़िता 13 साल की दिव्यांशी थी। मरने वालों में तीन टीनएजर और छह युवा थे, जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। ये सभी लोग अपने दोस्तों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने आए थे। कुछ लोग बेंगलुरु से थे, तो कुछ दूसरे जिलों से आए थे। लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण जश्न एक दुखद हादसे में बदल गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई और 33 घायल हुए। मृतकों में दिव्यांशी (13), दोरेशा (32), भूमिक (20), सहाना (25), अक्षता (27), मनोज (33), श्रवण (20), देवी (29), शिवलिंगा (17), चिन्नैया (19) और प्रज्वल (20) शामिल हैं। हादसे पर कोहली बोले थे- पूरी तरह से टूट चुका हूं बेंगलुरु हादसे के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।' उन्होंने हार्टब्रेक का इमोजी भी बनाया। कर्नाटक सरकार ने RCB को जिम्मेदार बताया था कर्नाटक सरकार की 17 जुलाई को रिपोर्ट सामने आई थी। रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि आयोजन को अचानक रद्द करने से हिंसा भड़क सकती थी और शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ जाती। बेंगलुरु में बन रहा नया स्टेडियम भगदड़ हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि बेंगलुरु में एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा। इसे 1650 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में एक साथ 80 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे। यह दर्शक क्षमता के हिसाब से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम 100 एकड़ में बनाया जाएगा। नया स्टेडियम पहले से मौजूद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से 22 किलोमीटर दूर है। ------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हराया:ट्राई सीरीज के पहले मैच में सलमान आगा की फिफ्टी ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हरा दिया। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और UAE के बीच यह टी-20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7 शव बरामद:रामबन में बादल फटा, 4 की मौत; पंजाब के 250 गांवों में बाढ़, 8 की जान गई
    Next Article
    मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन का दूसरा दिन:मनोज जरांगे बोले- ये आखिरी लड़ाई, देर हुई तो 2 दिन बाद पानी भी नहीं पीऊंगा

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment