SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट:इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटिन और जर्म बनाती है कंपनी

    3 weeks ago

    कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस के शेयर की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है। ये अपने इश्यू प्राइस से 38% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ है। कंपनी के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹96 - ₹102 था। इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,456.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रीगल रिसोर्सेस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इश्यू से 38.24% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ये 39% ऊपर 141.80 रुपए पर लिस्ट हुआ। अभी (11:00 AM) इसमें थोड़ी गिरावट है, ये , 33% ऊपर 135 रुपए पर कारोबार कर रहा है। IPO से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी के लिए भास्कर ने कंपनी के प्रेसिडेंट अनिल किशोरपुरिया और होलटाइम डायरेक्टर करण किशोरपुरिया से बात की थी, पढ़िए बातचीत के मुख्य अंश... सवाल 1 - रीगल रिसोर्सेस के बारे में बताइए, इसका अब तक का सफर कैसा रहा? जवाब- ये एक कॉर्न मिलिंग कंपनी है और मक्का इसका रॉ मटेरियल है। इसमें हमलोग मक्का को ग्राइंड और क्रश करते हैं, जिससे मेनली चार प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं- कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटिन (ग्लूटन) और जर्म। इनका इस्तेमाल एनिमल कंजप्शन,मक्के का तेल, फाइबर बनाने के लिए किया जाता है। कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी और कॉमर्शियल प्रोडक्शन सितंबर 2018 शुरू हुई। तब हमारी प्रोडक्शन कैपेसिटी 180 टन थी, जो अब बढ़कर 825 टन तक पहुंच गई है। 3. सवाल- सीजन के हिसाब से मक्के के दाम में बदलाव होने से कोई असर होता है? जवाब- हमारी कंपनी बिहार बेस्ड हैं और बंगाल के बोर्डर के पास हैं। बिहार में सालाना 55 लाख टन मक्का का प्रोडक्शन होता है और बंगाल में 20 लाख टन होता है। हम बंगाल से महज 1 किलोमीटर दूर हैं। इस लिहाज से हमारे लिए कुल 75 लाख टन माल की उपलब्धता है। इसलिए हम सीजन से समय यानी रबी के समय ही अपने टोटल कंजप्शन का 90% खरीद लेते हैं। इससे ऑफ-सीजन के प्राइस फ्लक्चुएशन का असर नहीं होता है। इसका फायदा यह होता है कि हम आज के दिन भी बता सकते हैं कि अगले साल हमारे फाइनल प्रोड्कशन का प्राइस कितना होगा। सवाल 3. आपकी कमाई में डोमेस्टिक सेल और एक्सपोर्ट का हिस्सा कितना है? जवाब- हम अपने 91% प्रोडक्शन डोमेस्टिक मार्केट में ही बेच देते हैं और केवल 9% एक्सपोर्ट करते हैं। इसमें रीजन-वाइज बात करें तो, भारत के पूर्वी हिस्से में 40%, उत्तरी हिस्से में 25-30% तक चला जाता है। बाकी बचा माल अभी महाराष्ट्र, गुजरात, और राजस्थान में जाता है, यह अभी कुछ दिन पहले शुरू हुई है। सवाल 4. रीगल रिसोर्सेस के साथ कोई किसान क्यों जुड़ेगा? जवाब- हमारा प्रोडक्शन यूनिट जिस क्षेत्र में है, वहां आसपास के किसान करीब 6 लाख टन मक्का उगाते हैं। इस 6 लाख टन को वे तीन मंडियों में बेचने जाते हैं… इसलिए लोकल किसान इन मंडियों में जाने के बजाय हमारे पास आते हैं। इसमें बिहार कनेक्ट भी एक फैक्टर है। इसके अलावा, हमने किसान मैत्री प्रोग्राम भी लॉन्च किया है। इसमें किसानो को एडिशनल इंसेंटिव के तौर पर कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते हैं। यह उनके माल बेचने की कैपेसिटी के आधार पर है। सावल 5. वैल्यू एडेड प्रोडक्ट में क्या नया ला रहे हैं? जवाब- इस साल हम 1600 टन प्रोडक्शन करने जा रहे हैं। इसमें लिक्विड ग्लूकोज और मैन्टोडिक्शन पाउडर, मॉडिफाइड स्टार्च एड कर रहे हैं। अगले साल जुलाई तक डेक्सट्रोहाइड्रसऔर मोनोहाइड्रस बना रहे हैं जो फार्मश्युटिकल्स में काम आएगा। सवाल 6. प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के लिए क्या कर रहे हैं? जवाब- तीन साल पहले हमारा मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 16 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 47 करोड़ हो गया है। कंपनी का शेयर भी 36% सालाना (CAGR) के हिसाब से बढ़ रहा है। जब हम प्रोडक्शन डबल करेंगे तो प्रॉफिट भी उसी अनुपात में बढ़ेगा, जो हम कर भी रहे हैं। प्रोडक्ट में वैल्यू एडिशन के कारण जो ग्रोथ आएगा वह हमारे रेवेन्यू से ज्यादा प्रॉफिट में दिखेगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ITR-फाइलिंग के लिए 1 महीने से भी कम टाइम बचा:15 सितंबर तक ऐसा नहीं करने पर जुर्माना, समय पर रिटर्न भरने के 4 फायदे
    Next Article
    अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले में जलभराव:दूसरा बंगला जलसा भी बारिश की चपेट में आया, फैन का दावा- बिग बी ने खुद वाइपर से सफाई की

    Related व्यापार Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment