Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    PWL के पहले दिन रहा हरियाणा के पहलवानों का दबदबा:पंजाब की टीम 5-3 से जीती, निशा दहिया ने 22-4, दिनेश धनखड़ ने 3-0 से बाउट जीते

    1 day ago

    हरियाणवियों के पसंदीदा खेल कुश्ती का महाकुंभ यानी 5वीं प्रो रेसलिंग लीग (PWL) शुरू हो चुका है। इस बार 7 साल के गैप के बाद PWL हो रहा है। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में हरियाणा के बड़े-बड़े पहलवान दम दिखाते नजर आएंगे। पहले दिन हिसार की स्टार रेसलर अंतिम पंघाल और झज्जर के दिनेश धनखड़ की टीमें आमने-सामने हुई। पहले दिन अंतिम पंघाल की बाउट नहीं हुई। पहले ही दिन हरियाणवीं रेसलर निशा दहिया ने रिकॉर्ड 22-4 से विदेशी खिलाड़ी को 62 केजी में हराया। PWL का पहला दिन पंजाब की टीम के नाम रहा और उद्घाटन मैच में पंजाब ने 5-3 से जीत दर्ज की। इस बार भी PWL में 6 फ्रेंचाइजियों की टीम मुकाबले खेलेंगी। ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत भी इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वे मुंबई टाइगर्स की टीम की ओर से खेलेंगे। अंतिम पंघाल यूपी डोमिनेटर्स टीम की ओर से अखाड़े में उतर रही हैं। पहले ही दिन उनकी टीम और पंजाब रॉयल्स के बीच उद्घाटन मैचों का बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। उद्घाटन मैचों के दौरान हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। पहले दिन के मैचों में पहला मैच पंजाब की टीम ने 12-5 से अपने नाम किया और वहीं दूसरा मैच यूपी की टीम ने 5-2 से जीता। वहीं तीसरा मैच भी पंजाब ने 13-6 से, चौथा मैच पंजाब ने 10-5 से अपने नाम किया। अगले ही मैच में हरियाणा की रेसलर निशा दहिया ने 22-4 से जीतकर एक रिकार्ड बनाया। वहीं पहले दिन के दोनों टीमों के बीच के छठे मैच में यूपी की टीम ने पंजाब को 14-6 से हराया। वहीं हरियाणा के दिनेश धनखड़ ने पंजाब टीम के लिए बाउट 3-0 से अपने नाम की और टीम के लिए लीड बनाई। वहीं पहले दिन के मैचों में यूपी डोमिनेटर्स टीम की प्लेयर हरियाणा की रेसलर निशा दहिया को फाइटर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और मैन ऑफ द मैच पंजाब के रेसलर चंद्रमोहन को मिला। अंतिम को 52 लाख रुपए में यूपी ने खरीदा अंतिम पंघाल दो बार की U-20 विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता हैं। वो 53 किग्रा मुकाबले में हैं। अंतिम नीलामी में सबसे अधिक मूल्य पाने वाली भारतीय महिला पहलवान रहीं हैं। PWL बोली उनके बेस प्राइस 18 लाख रुपए से शुरू हुई। अंतिम को यूपी डोमिनेटर्स की टीम में 52 लाख रुपए में शामिल किया गया। अंतिम एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी है। वहीं एशियन गेम्स 2022 (हांगझोऊ) में अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। हिंद केसरी रहे दिनेश 36 लाख रुपए में बिके झज्जर के गांव गोयला कला के रहने वाले हैवी वेट (125 किलो) भारवर्ग के पहलवान दिनेश धनखड़ 4 बार हिंद केसरी खिताब अपने नाम कर चुके हैं। दिनेश 2 बार भारत केसरी खिताब के विजेता हैं। दिनेश पहलवान ने नेशनल और एशियन में भी मेडल जीते हैं। उन्हें इस बार के PWL में पंजाब रॉयल्स की टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 12 लाख रुपए था, पंजाब रॉयल्स की टीम ने 36 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। भारतीयों में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे महंगे हरियाणा के बड़े खिलाड़ियों को PWL के ऑक्शन में 1 करोड़ 55 लाख रुपए में खरीदा गया है। इसमें अमन सहरावत को मुंबई ने 51 लाख रुपए, अंतिम को यूपी ने 52 लाख रुपए, सुजीत को दिल्ली ने 52 लाख रुपए और दिनेश धनखड़ को पंजाब की टीम ने 36 लाख रुपए में खरीदा है। इस प्रतियोगिता में हर मुकाबले 2 राउंड में होंगे, हर राउंड 3 मिनट का होगा। ओलिंपिक में भी हर राउंड 3 मिनट का ही होता है। वहीं, दूसरे राउंड के अंतिम एक मिनट में हासिल किए गए अंकों को डबल पॉइंट्स मिलेंगे।
    Click here to Read More
    Previous Article
    European troops arrive in Greenland for training after fraught US talks • FRANCE 24 English
    Next Article
    इंदौर में राहुल गांधी की मीटिंग को नहीं मिली मंजूरी:पार्षदों, महापौरों, नपाध्यक्षों के साथ थी बैठक, अब सिर्फ बॉम्बे हॉस्पिटल और भागीरथपुरा जाएंगे

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment