Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    पिता ने कर्ज लिया, बेटा IPL में 14.20-करोड़ में बिका:कोल्ड ड्रिंक बेची, ट्यूशन पढ़ाया, अब धोनी के साथ खेलेंगे भरतपुर के कार्तिक

    4 weeks ago

    भरतपुर के कार्तिक शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। सिलेक्शन के बाद से भरतपुर में जश्न का माहौल है। कार्तिक अब महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलेगा। DCA सचिव शत्रुघ्न तिवारी बताते हैं- कार्तिक अटैकिंग खेलता है, वो टी-20 फॉर्मेट का खिलाड़ी है। वो हमेशा मशीन पर प्रैक्टिस करता तो हर बॉल पर सिक्स मारने की सोचता था। पिता मनोज शर्मा ने उसे यहां तक पहुंचाने के लिए दुकान बेच डाली, कर्ज लिया। उसे प्रैक्टिस के लिए बॉलिंग मशीन भी दिलाई। कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल सप्लाई की। उसके पिता ट्यूशन भी पढ़ाते हैं। खुद कार्तिक अपनी क्रिकेट किट के लिए ट्यूशन पढ़ाता था। दैनिक भास्कर में पढ़िए कार्तिक की कहानी… पिता ने कोल्ड ड्रिंक बेची, पर बेटे का सपना जिंदा रखा DCA के सचिव शत्रुघ्न ने बताया कि कार्तिक (19) दारापुर इलाके में पेट्रोल पंप के पास रहता है। वह बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता मनोज शर्मा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं। वहीं कार्तिक भी घर चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाता था। उसे खेलने का बहुत शौक था इसलिए पिता ने उसे कभी नहीं टोका। कार्तिक की मां राधा शर्मा हाउस वाइफ हैं। उसके पिता को उसका टेलेंट मालूम था ऐसे में, उन्होंने कभी उसे मना नहीं किया। कार्तिक के पिता छोटी-छोटी मजदूरी कर अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए रुपए जुटाते थे। देखिए भरतपुर में जश्न की तस्वीरें… बेटे को प्रैक्टिक्स करवाते हैं पिता शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि कार्तिक के पिता ने उसके लिए बॉलिंग मशीन खरीदी, बल्कि 500 बॉल भी खरीद रखी है। जिसकी मदद से वह कार्तिक को हर दिन 150 की स्पीड से बॉल फेंक सिक्स लगाने की प्रैक्टिस करवाते हैं। उन्हें यकीन था कि कार्तिक एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगा। कार्तिक के दो भाई और हैं जिसमें प्रिंस (15) कोटा में पढ़ाई करता है। अनमोल (13) भी क्रिकेट खेलता है। वह दोनों हाथों से बॉलिंग करता है। इसी फॉर्मेट के लिए बना कार्तिक सचिव ने बताया- साल 2014 में वह DCA में आया था तब उसकी परफॉरमेंस देखकर DCA ने उसे खेलने में सपोर्ट किया। आप उसे प्रैक्टिस करते हुए देखेंगे तो लगेगा कि वह हर बॉल पर सिक्स मारना चाह रहा है। कार्तिक अंडर-14, अंडर-16 खेल चुका है साथ ही अंडर-19 राजस्थान की टीम का कप्तान भी रह चुका है। इसके अलावा कार्तिक इंडिया-C टीम के लिए भी खेला है। कार्तिक ने 12वीं तक पढ़ाई की है। .... IPL ऑक्शन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. केविन पीटरसन की तरह शॉट्स लगाते हैं कार्तिक शर्मा:IPL में CSK से खेलेंगे, 14.20 करोड़ में खरीदा; लंबे छक्के मारने में महारत भरतपुर (राजस्थान) के 19 साल के कार्तिक शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन में 14.20 करोड़ में बिके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। (पढ़ें पूरी खबर) 2. IPL में राजस्थान के कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके:राहुल चाहर पहले अनसोल्ड रहे, फिर 5.2 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा; रवि बिश्नोई RR से खेलेंगे अबु धाबी में मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के राहुल चाहर को 5.20 करोड़ रुपए में खरीदा। राहुल पहले अनसोल्ड रहे थे। झुंझुनूं के मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा। पूरी खबर पढ़िए...
    Click here to Read More
    Previous Article
    'Spider-Man: Brand New Day' trailer LEAKED online - WATCH
    Next Article
    Daily Shani Predictions, December 17, 2025: Saturn warns of downfall, these zodiac signs must stay disciplined

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment