Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार:रोते-बिलखते पत्नी 3 साल की बेटी को संभालती नजर आईं, कार्डियक अरेस्ट से हुआ था सिंगर का निधन

    2 days ago

    पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित चौरास्ता शहर में सोमवार को टीवी शो इंडियन आइडल के विनर और एक्टर प्रशांत तमांग को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी मार्था और बेटी पार्थिव शरीर के पास भावुक दिखीं। सिंगर की पत्नी रोते-बिलखते अपनी 3 साल की बेटी को संभालती नजर आईं। प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर सोमवार को दिल्ली से सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। वहां परिवार के सदस्य, दोस्त और बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दार्जिलिंग ले जाया गया। रास्ते में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्डियक अरेस्ट से हुआ प्रशांत का निधन 43 साल के प्रशांत तमांग का निधन रविवार को कार्डियक अरेस्ट से दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर पर हुआ था। पीटीआई के अनुसार, सिंगर-एक्टर काे कार्डियक अरेस्ट आने बाद दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। प्रशांत टीवी शो इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर मशहूर हुए थे। वह वेब सीरीज पाताललोक के दूसरे पार्ट में भी नजर आए थे। प्रशांत इसके अलावा सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आने वाले हैं, जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म गोरखा पलटन से एक्टिंग की शुरुआत की थी इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने अपना पहला एल्बम धन्यवाद रिलीज किया था। उन्होंने विदेशों में भी कई लाइव शो किए। प्रशांत सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी थे। साल 2010 में उन्होंने नेपाली फिल्म गोरखा पलटन से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वह अंगालो यो माया को, किन माया मा, निशानी और लाडैन जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। प्रशांत को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, निधन से पहले प्रशांत को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। बताया गया कि उनकी मौत की जानकारी सबसे पहले उनकी सास को मिली। इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में उनके दोस्त अमित पॉल को बताया। अमित ने फिर सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की। कोलकाता पुलिस में भी थे प्रशांत प्रशांत ने दार्जिलिंग के सेंट रॉबर्ट स्कूल से पढ़ाई की थी। एक हादसे में पिता के निधन के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी और वह अपने पिता की जगह कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर भर्ती हो गए। कोलकाता पुलिस में रहते हुए वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा के लिए गाना गाते थे। उन्होंने साल 2007 में सिंगिंग शो इंडियन आइडल के सीजन 3 में हिस्सा लिया था। शो में पहुंचने के बाद प्रशांत पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दार्जिलिंग में बेहद लोकप्रिय हो गए। कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल होने के कारण विभाग के अधिकारियों ने भी उनका साथ दिया। प्रशांत को ग्रैंड फिनाले में रिकॉर्ड 700 लाख (70 मिलियन) से अधिक वोट मिले थे, जो उस समय के हिसाब से एक बड़ी उपलब्धि थी। शो जीतने पर इनाम में उन्हें 1 करोड़ रुपए और एक मारुति सुजुकी एसएक्स4 कार मिली थी। प्रशांत की 2011 में हुई थी शादी प्रशांत की शादी गीता थापा उर्फ मार्था एली से हुई थी। दोनों की मुलाकात एक इंटरनेशनल फ्लाइट में हुई थी, जब प्रशांत म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए यात्रा कर रहे थे। गीता पेशे से पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट रह चुकी हैं। दोनों ने 16 फरवरी 2011 को नगालैंड में एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों की एक बेटी अरिआ तमांग है।
    Click here to Read More
    Previous Article
    Nurses protest: New York hospitals affected as 15,000 go on strike — what are their key demands?
    Next Article
    अंबाला कार ब्लास्ट में नाम आने से डरा पाकिस्तानी डॉन:भट्टी बोला- थाने में ब्लास्ट नहीं कराया, मुझे फंसाया जा रहा; जबरन FIR की कोशिश

    Related मनोरंजन Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment