SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    PAK की जासूसी के आरोप में युवक गिरफ्तार:पलवल से 3 साल पहले पाकिस्तान गया, एम्बेसी के कर्मचारी को वॉट्सएप पर भेजता था जानकारी

    11 hours ago

    हरियाणा के पलवल में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के एक कर्मचारी को भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भेजने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि आरोपी तौफीक 3 साल पहले पाकिस्तान भी गया था। आरोपी वॉट्सएप के माध्यम से ये जानकारी पाकिस्तान भेजता था। उसके फोन से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं। इससे पहले नूंह जिले से भी पुलिस 3 आरोपियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी में गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया गया था। सिलसिलेवार जानिए कैसे पकड़ा गया तौफीक... हथीन रोड से आरोपी को किया गिरफ्तार पलवल की CIA टीम ने शुक्रवार को हथीन रोड के पास से तौफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ चैट भी डिलीट कर रखी थी। उसके फोन में पाकिस्तान के कई नंबर सेव पाए गए। पुलिस ने पलवल शहर थाने में तौफिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। ******************************** ये खबर भी पढ़े:- हरियाणा-पंजाब से 11 दिन में 7 जासूस पकड़े:6 का पाकिस्तानी एंबेसी से संपर्क हुआ, फिर पाकिस्तान भी गए, सबकी उम्र 20 से 35 साल भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद जासूसी के शक में हरियाणा और पंजाब से 7 लोग पकड़े गए थे। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार, नूंह, कैथल और जालंधर से गिरफ्तारियां की थीं। (पढ़े पूरी खबर) 025-09-28at53413pm-ezgifcom-resize_1759061147.jpg" /> सिलसिलेवार जानिए कैसे पकड़ा गया तौफीक... हथीन रोड से आरोपी को किया गिरफ्तार पलवल की CIA टीम ने शुक्रवार को हथीन रोड के पास से तौफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कुछ चैट भी डिलीट कर रखी थी। उसके फोन में पाकिस्तान के कई नंबर सेव पाए गए। पुलिस ने पलवल शहर थाने में तौफिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। ******************************** ये खबर भी पढ़े:- हरियाणा-पंजाब से 11 दिन में 7 जासूस पकड़े:6 का पाकिस्तानी एंबेसी से संपर्क हुआ, फिर पाकिस्तान भी गए, सबकी उम्र 20 से 35 साल भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद जासूसी के शक में हरियाणा और पंजाब से 7 लोग पकड़े गए थे। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार, नूंह, कैथल और जालंधर से गिरफ्तारियां की थीं। (पढ़े पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    Sagittarius Weekly Shani Horoscope, September 29 – October 05, 2025: Saturn Could Isolate You From Support Networks
    Next Article
    एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी:बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment