Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    पहला वनडे-भारत को 18 बॉल पर 18 रन की जरूरत:स्कोर 283/6, राहुल-सुंदर क्रीज पर; न्यूजीलैंड ने 301 रन का टारगेट दिया

    4 days ago

    न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 301 रन का टारगेट दिया है। रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने 47 ओवर में 6 विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। हर्षित राणा 29 रन बनाकर आउट हुए। काइल जैमिसन ने 42वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस अय्यर (49 रन) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 40वें ओवर में विराट कोहली (93 रन) और रवींद्र जडेजा (4 रन) को पवेलियन भेजा। जैमिसन ने रोहित शर्मा (26 रन) को भी आउट किया था। कप्तान शुभमन गिल (56 रन) को आदित्य अशोक ने पवेलियन भेजा। मैच का स्कोरबोर्ड कोहली ने संगकारा को पीछो छोड़ा विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस पारी में 42वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं। रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (26 रन) इस पारी में दूसरा छक्का लगाते ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 328 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम अब बतौर ओपनर 193 वनडे मैच में 329 छक्के हो गए हैं। हर बैटिंग पोजिशन को मिलाकर रोहित शर्मा पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। उनके नाम अब तक 357 छक्के हैं। न्यूजीलैंड के 3 बैटर्स की फिफ्टी न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, अदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क। विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच चल रहा है। LIVE कवरेज के लिए क्लिक करें। भारत-न्यूजीलैंड मैच के अपडेट्स देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए
    Click here to Read More
    Previous Article
    पहला वनडे-भारत को 22 बॉल पर 22 रन की जरूरत:राहुल-हर्षित क्रीज पर, स्कोर 279/6; न्यूजीलैंड ने 301 रन का टारगेट दिया
    Next Article
    Highway build feat: NHAI sets four Guinness world records on Bengaluru–Kadapa–Vijayawada corridor; bituminous paving milestones logged

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment