SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    नवजोत सिंह सिद्धू परिवार के साथ पहुंचे इंग्लैंड,VIDEO:रूरल एरिया कोट्सवॉल्ड में बिता रहे समय; कपिल शर्मा शो की शूटिंग के बीच ब्रेक

    2 weeks ago

    पंजाब में राजनीति से दूरी बना चुके पूर्व क्रिकेटर और टीवी पर्सनैलिटी नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों इंग्लैंड में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। कपिल शर्मा शो की शूटिंग के बीच, सिद्धू ने कुछ समय अपने परिवार को देने का फैसला किया और इंग्लैंड की यात्रा पर निकल गए। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की जानकारी साझा करते हुए लिखा था, "टेकिंग हर फॉर ए हॉलिडे।" सिद्धू ने हाल ही में एक रील भी पोस्ट की है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंग्लैंड के खूबसूरत गांव कोट्सवॉल्ड्स में घूमते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोट्सवॉल्ड्स अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, और सिद्धू परिवार यहां सड़कों पर घूमते और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं। राजनीति से दूरी बना छोटे पर्दे पर वापसी सिद्धू ने राजनीति से दूरी बनाने के बाद अब पूरी तरह पारिवारिक जीवन और टीवी शोज पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है। 2022 में चुनावों में हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कुछ समय तक सरगर्म दिखे, लेकिन अमरिंदर सिंह राजावड़िंग के प्रधान बनने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे राजनीति से दूरी बना ली। इतना ही नहीं, 2024 में हुए लोकसभा चुनावों और पंजाब के अन्य विधानसभा उप-चुनावों में भी नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं किया। बीते साल कमेंट्री से की थी छोटे पर्दे पर एंट्री नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल तक छोटे पर्दे से दूर रहे। पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद उनके विरोधियों ने उनके कपिल शर्मा शो में काम करने पर सवाल उठाए। इसी बीच इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने व सिद्धू के उनके शपथ ग्रहण समारोह पर तत्कालीन सेना के जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाने पर विवाद हुआ। जिसके बाद उन्हें कपिल शर्मा शो के अलावा छोटे पर्दे से दूरी बनानी पड़ी थी। जानें क्यों चुना सिद्धू ने इंग्लैंड का ये छोटा सा गांव कोट्सवॉल्ड्स कोट्सवॉल्ड्स इंग्लैंड का एक खूबसूरत गांव है, जिसे उसकी हरी-भरी पहाड़ियों, पत्थरों से बने पारंपरिक मकानों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह गांव मुख्य रूप से ग्लाउसेस्टरशायर, ऑक्सफोर्डशायर, विल्टशायर, सोमरसेट, वारविकशायर और वॉर्सेस्टरशायर काउंटीज में फैला हुआ है। कोट्सवॉल्ड्स की सबसे बड़ी पहचान इसके हनी-कलर (शहद जैसे रंग) वाले पत्थरों से बने घर हैं, जो आकर्षक और ऐतिहासिक रूप देते हैं। यहां के गांव जैसे बॉर्टन-ऑन-द-वॉटर, स्टो-ऑन-द-वॉल्ड, बिबरी और चिपिंग कैम्पडेन पर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। यह इलाका न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है, बल्कि यहां की लोकल मार्केट संस्कृति, पुरानी चर्चें, किले, गार्डन और पब भी लोगों को आकर्षित करते हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पंजाबी सिंगर हनी सिंह के खिलाफ CM को शिकायत:बोले- शराब-औरतों के खिलाफ गाने यूट्यूब से हटाएं; इसके बाद फिल्म फेयर में गाएं
    Next Article
    IMF Urges Pakistan To Boost Fiscal Transparency, Limit Mid-Year Budget Changes

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment