Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    नेवी पश्चिम बंगाल के हल्दिया में बेस बना रही:बंगाल की खाड़ी में चीन-बांग्लादेश की गतिविधियों पर नजर; छोटे वॉरशिप तैनात होंगे

    5 days ago

    भारतीय नौसेना पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक नया नेवी बेस बनाने जा रही है। इंडिया टुडे ने रक्षा सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। इसके मुताबिक, यह कदम चीन की बढ़ती नौसैनिक गतिविधियों और बांग्लादेश-पाकिस्तान से जुड़े बदलते क्षेत्रीय सुरक्षा हालात को देखते हुए उठाया जा रहा है। इसका मकसद उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भारत की समुद्री मौजूदगी को मजबूत करना है। यह नया बेस एक पूर्ण नौसैनिक कमांड न होकर “नेवल डिटैचमेंट” के रूप में काम करेगा। यहां से छोटे वॉरशिप और हाईस्पीड बोट की तैनाती की जाएगी, ताकि समुद्री निगरानी और त्वरित कार्रवाई की क्षमता बढ़ाई जा सके। नेवी इस बेस के लिए मौजूदा हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स का उपयोग करेगी। इससे कम अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बेस को जल्दी ऑपरेशनल किया जा सकेगा। शुरुआत में एक अलग जेट्टी (नाव या जहाज रुकने की जगह) बनाई जाएगी और वहां जरूरी सहायक सुविधाएं (शोर-सपोर्ट) तैयार की जाएंगी। करीब 100 नौसैनिकों की तैनाती होगी इस नए बेस पर लगभग 100 अधिकारी और नाविक तैनात किए जाएंगे। इससे साफ है कि यह एक छोटा लेकिन रणनीतिक रूप से अहम बेस होगा। हल्दिया, कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर है और यहां से सीधे बंगाल की खाड़ी तक पहुंच मिलती है। इससे हुगली नदी के रास्ते होने वाली समय-खपत से बचा जा सकेगा। न्यू वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट तैनात होगी हल्दिया बेस पर फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (FIC) और 300 टन वजनी न्यू वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (NWJFAC) तैनात किए जाएंगे। ये बोट्स 40 से 45 नॉट्स यानी 80kmph तक की रफ्तार से चल सकती हैं और तुरंत समुद्री अभियानों के लिए बनाए गए हैं। यह बोट्स 10 से 12 जवानों को ले जा सकती हैं। इनका इस्तेमाल तटीय गश्त, घुसपैठ रोकने, बंदरगाह सुरक्षा और विशेष अभियानों में किया जाएगा। इनमें CRN-91 गन लगी होंगी। इसके अलावा, इनमें नागास्त्र जैसे लोइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम लगाए जाने की संभावना है, जिससे इनकी सटीक हमला क्षमता और निगरानी भूमिका और मजबूत होगी। यह कदम नौसेना के व्यापक विस्तार कार्यक्रम का हिस्सा है। 2024 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की बैठक में 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट और 31 NWJFAC की खरीद को मंजूरी दी गई थी। अब जानिए हल्दिया को ही क्यों चुना गया… ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें.. 1971 युद्ध के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी वॉरशिप:4 दिन चटगांव में रहेगा; भारत से तनाव के बीच करीब आ रहे दोनों देश 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान का एक युद्धपोत बांग्लादेश पहुंचा है। शनिवार को पाकिस्तानी वॉरशिप PNS सैफ बंगाल की खाड़ी से होते हुए चटगांव बंदरगाह पहुंचा। यह जहाज चार दिन की सद्भावना यात्रा (गुडविल विजिट) पर है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना बताया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
    Click here to Read More
    Previous Article
    WPL में मुंबई-दिल्ली मैच; DC ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी:नंदनी शर्मा डेब्यू कर रहीं; MI ने एक बदलाव किया, त्रिवेणी को डेब्यू कैप
    Next Article
    MI vs DC: New Delhi skipper Jemimah wins toss, opts to bowl against Mumbai

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment