Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    नीरज-हिमानी की शादी का VIP रिसेप्शन, PHOTOS:मोदी आशीर्वाद देने पहुंचे, भगवान श्रीराम की मूर्ति दी; 150 स्पेशल गेस्ट को न्योता दिया था

    2 weeks ago

    दिल्ली स्थित लीला होटल में हरियाणा के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की वीआईपी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी के चलते चर्चा में रही। सीमित मेहमानों के बीच आयोजित यह समारोह पूरी तरह प्रोटोकॉल के तहत संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। उनके आने से पहले होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पीएम ने न सिर्फ जोड़े को आशीर्वाद दिया, बल्कि भगवान श्रीराम की मूर्ति भी भेंट की। रिसेप्शन पार्टी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई अन्य बड़ी हस्तियों को भी पहुंचना था, लेकिन वे नहीं आ सके। इन्हें नीरज ने खुद इनवाइट किया था। पार्टी में कुल 150 VIP बुलाए गए थे। नीरज और मोर की शादी 19 जनवरी 2025 को एक प्राइवेट फंक्शन में हुई थी। दोनों ने सोलन के एक रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इसके बाद खेल के बिजी शेड्यूल के चलते दोनों ने अब रिसेप्शन दिया। पार्टी में PM की PHOTOS... दिल्ली में रखा तीसरा रिसेप्शन हरियाणा के स्टार जेवलिन थ्रोअर ओलिंपिक गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शनिवार को शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में रखी थी। इससे पहले 25 दिसंबर को हरियाणा के करनाल स्थित द ईडन और जन्नत हॉल में 2 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए, जहां पारंपरिक अंदाज में विवाह के बाद की रस्में निभाई गईं। देर रात तक चला हाई-प्रोफाइल समारोह नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की रिसेप्शन पार्टी शाम करीब 7 बजे शुरू हुई, जो रात लगभग साढ़े 11 बजे तक चली। दिल्ली में आयोजित इस भव्य आयोजन में दोनों परिवारों की करीब 30 महिलाएं विशेष रूप से शामिल हुईं। कार्यक्रम को निजी और विशिष्ट बनाए रखने के लिए कुल 150 चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण भेजा गया था। प्रोटोकॉल के तहत की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एंट्री के दौरान किसी भी प्रकार का सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, मोबाइल फोन ले जाने की छूट दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियां पूरे कार्यक्रम के दौरान अलर्ट मोड पर रहीं। पार्टी के PHOTOS... कविता सुनाकर बनाया माहौल हरियाणा के हिसार की रहने वाली अल्पना सुहासिनी ने बतौर एंकर कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने नीरज चोपड़ा और उनकी धर्मपत्नी हिमानी मोर को समर्पित कविता सुनाई, जिसे उपस्थित मेहमानों ने खूब सराहा। इससे कार्यक्रम का माहौल और भी भावुक व यादगार बन गया।
    Click here to Read More
    Previous Article
    8 Science-Backed Reasons Thyme Is One Of The Healthiest Herbs For Winter
    Next Article
    SA20: Paarl Royals bowled out for lowest total in league's history

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment