SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    नेपाल में प्रदर्शन का चेहरा बने सुडान गुरुंग:इवेंट मैनेजमेंट करियर छोड़कर समाज सेवक बने; जानें पूरी प्रोफाइल

    2 days ago

    सोमवार 8 सितंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हजारों युवा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। 4 सितंबर को हुए 26 प्‍लेटफॉर्म्स पर बैन के खिलाफ युवाओं ने लड़ाई छेड़ी, जिसमें अब तक 22 की जान चली गई। इस हिंसा में 300 से ज्‍यादा घायल हो गए। युवाओं के इस प्रदर्शन को किसी पार्टी या नेता ने लीड नहीं किया था। हालांकि एक नाम छात्रों के आंदोलन का चेहरा बनकर सामने आया है। वो नाम है सुडान गुरुंग। सोशल मीडिया पर कहा- स्‍कूल ड्रेस में करें प्रोटेस्‍ट अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गुरुंग ने माना था कि उनके समूह ने औपचारिक रूप से रैली आयोजित करने के लिए आवेदन दिया था। उन्‍होंने छात्रों से अपील की थी कि वे स्कूल यूनिफॉर्म पहनें और किताबें साथ लाएं, ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण प्रतिरोध का प्रतीक बन सके। गुरुंग ने रैलियां आयोजित करने के लिए औपचारिक परमिट के आवेदन किए। ब्लैकआउट से पहले, हामी नेपाल ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके प्रदर्शन मार्गों और सुरक्षा निर्देश भी शेयर किए थे। नेपाल में ट्रेंड हुआ था 'नेपो क‍िड' कैंपेन इस पूरे विवाद की शुरुआत एक ट्रेंड से हुई थी, जिसे 'नेपो क‍िड' नाम दिया गया। नेपाल में सोशल मीडिया पर आम नागरिकों के बच्‍चों और मिनिस्‍टर्स के बच्‍चों के वीडियो शेयर किए जाने लगे। इन वीडियोज में दोनों की लाइफस्‍टाइल दिखाए गए। ऐसी ही एक पोस्‍ट में पीएम ओली की बेटी के हाथ में करोड़ों की घड़ी भी देखी गई। सोशल मीडिया बैन होने पर भड़के युवा प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर बढ़ रहे 'नेपो क‍िड' कैंपेन को दबाने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया। गुरुंग ने अपने सोशल मीड‍िया पोस्‍ट्स से युवाओं का ध्‍यान सरकारी भ्रष्‍टाचार की तरफ भी खींचा। हैशटैग #स्टॉप_करप्शन, #GenZनेपाल और #वेकअप_नेपाल का इस्तेमाल करके फेसबुक और बाकी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आंदोलन की नींव रखी गई। इसे ज्यादा से ज्यादा यूथ तक पहुंचाने में काठमांडू के मेयर और नेपाली रैपर बालेन शाह की फेसबुक पोस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। ---------------------- ये खबरें भी पढ़ें... भारत में नेपाली नागरिकों से करा रहे बंधुआ मजदूरी: यूपी-बिहार से 60 से ज्‍यादा लोग रेस्‍क्‍यू; नेपाल सरकार को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी जुलाई महीने में नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों को भारत में नौकरी के ऑफर एक्सेप्ट करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। नेपाल सरकार ने कहा कि भारत में अगर नौकरी करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें और अपराधियों के चंगुल में फंसने से बचें। दरअसल, हाल ही में भारत के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार से नेपाल के 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM ओली का इस्तीफा: वित्त मंत्री और पूर्व पीएम शेर बहादुर को प्रदर्शनकारियों ने पीटा; राष्ट्रपति, गृहमंत्री के घर जलाए नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी। इसके अलावा, पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    हरियाणा में पानी भरे रास्ते से गुजरी अंतिम यात्रा:ADC ऑफिस से अरेस्ट किसान नेता को जमानत; 2 जिलों में बारिश
    Next Article
    डोमिनोज पिज्जा में 6 कॉकरोच रेंगते मिले:शहडोल में सीएसपी के बेटे ने की शिकायत; स्टोर कर्मचारियों ने गलती मानी

    Related भारत Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment