Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    महाराष्ट्र सीएम बोले-उद्धव ने राज्य में हिंदी अनिवार्य की थी:शिंदे ने कहा- मराठी मानुष की दुर्दशा उद्धव ने की, महाराष्ट्र निकाय चुनाव का प्रचार थमा

    2 days ago

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव के आखिरी दिन देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं राज ठाकरे को बताना चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे ने राज्य में हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने के फैसले लिए। उन्होंने कहा कि मुझ पर कमेंट करने के बजाय आपको उनसे पूछना चाहिए कि असली सच्चाई क्या है। वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्हें मराठी मानुष की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया। शिंदे ने पूछा कि 25 सालों में जब BMC में उनकी सत्ता थी, उन्होंने क्या किया। गौरतलब है कि दो गुटों में बंटने से पहले शिवसेना ने 1997 से 2022 तक BMC को नियंत्रित किया। इसी के साथ मंगलवार को महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए प्रचार थम गया। इन सभी सीटों पर 15 जनवरी को वोटिंग होनी है। चुनाव में 15 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। अकेले BMC में कुल 227 वार्ड हैं, जहां 1700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग का रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा। मुंबई में 32 सीटों पर BJP-शिंदे सेना और ठाकरे सेना-MNS के बीच सीधा मुकाबला मुंबई नगर निकाय की 227 सीटों में से 32 सीटों पर BJP-शिवसेना गठबंधन और शिवसेना (UBT)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सीधा मुकाबला होगा। यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि कांग्रेस-बहुजन वंचित अघाड़ी (VBA) गठबंधन ने इन सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। कांग्रेस ने अब तक मुंबई में 143 उम्मीदवारों की घोषणा की है। VBA के 46 सीटों पर चुनाव लड़ने और वामपंथी दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी सहित अन्य सहयोगियों को छह सीटें दी गई है। यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 195 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इससे 32 सीटें बिना तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार के रह जाती हैं, जिससे वोटों का बंटवारा नहीं होगा। BMC चुनाव क्यों है साख का सवाल जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव फरवरी में राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र की 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों में 5 फरवरी को चुनाव होंगे। अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती 7 फरवरी को होगी। ------------- ये खबर भी पढ़ें... राज ठाकरे बोले- यूपी-बिहार वाले महाराष्ट्र में हिंदी न थोपें, वरना लात मारूंगा मनसे चीफ राज ठाकरे ने BMC चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को मुंबई में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने मराठी एकता का आह्वान किया और कहा कि राज्य की भाषा, जमीन और पहचान पर खतरा है। राज बोले- उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे किसी भाषा से नफरत नहीं है, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं आपको लात मारूंगा। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Taurus Horoscope Tomorrow, January 16, 2026: Something unseen is lining up for you; move before it shifts again
    Next Article
    ABP Live Pet First | 7 Dangerous Pet Care Myths You Must Stop Believing Right Now

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment