Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    मुंबई- 16 साल पुराने रेप का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार:पुलिस बोली- 24 पीड़ित हो सकती हैं, न्यूड कॉल के लिए मजबूर करता था, फिर ब्लैकमेलिंग

    3 weeks ago

    मुंबई में एक 16 साल पुराने रेप मामले का अब खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी महेश पवार को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी रविवार को सामने आई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पीड़ित मूक-बधिर है। वह बोल और सुन नहीं सकती। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 2009 में नाबालिग थी, जब उसके साथ रेप हुआ। वह शादीशुदा है और मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में रहती है। जांच के दौरान पता चला कि वह इकलौती नहीं है, जिसके साथ आरोपी ने दरिंदगी की है। आरोपी एक सीरियल रेपिस्ट है। वह मूक-बधिर महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सात महिलाओं के शोषण के सबूत मिले हैं, लेकिन पीड़ित की संख्या 24 से ज्यादा हो सकती है। आरोपी महिलाओं को न्यूड वीडियो कॉल के लिए मजबूर करता था और उन्हें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था। मामला का खुलासा कैसे हुआ, सिलसिलेवार पढ़िए... हाल ही में पीड़ित की एक मूक-बधिर साथी ने आरोपी पवार से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। पवार काफी समय से उसका रेप कर रहा था। इस घटना ने पीड़ित को झकझोर दिया। वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और उसने आगे आकर अपनी और अपने जैसी महिलाओं की आपबीती दुनिया को बताने का फैसला किया। पुलिस के अनुसार, उसने अपने दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो कॉल किया। इस दौरान उसने साइन लैंग्वेज (हाथों, शरीर और चेहरे के हाव-भाव) के जरिए सबसे बात की और बताया कि वह पिछले 16 सालों से एक सदमे के साथ जी रही है। पीड़ित को उसकी दोस्त आरोपी के घर ले गई थी पीड़ित ने बताया कि जुलाई 2009 में एक महिला मित्र उसे मुंबई घुमाने के बहाने आरोपी के सांताक्रूज (वाकोला) स्थित घर ले गई थी। वहां आरोपी ने जन्मदिन के बहाने उसे समोसे और एक ड्रिंक दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि पवार ने उसे जबरन ड्रिंक पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। पीड़ित के मुताबिक, ड्रिंक पीने के कुछ समय बाद उसकी दोस्त उसे छोड़कर वहां से चली गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया और घटना का वीडियो भी बनाया। इसके बाद वह वीडियो के एवज में उसे ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी अश्लील वीडियो के जरिए चुप रहने के लिए धमकाता जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह कई अन्य सुनने और बोलने में असमर्थ महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनका रेप किया और अश्लील वीडियो के जरिए उन्हें चुप रहने के लिए धमकाया। पुलिस का कहना है कि इन वीडियो के जरिए आरोपी ने महिलाओं से पैसे, सोना और मोबाइल फोन भी ऐंठे। वह महिलाओं को न्यूड वीडियो कॉल के लिए मजबूर करता था और उन्हें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था। पीड़ित ने अपने पति को भी मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह ठाणे डेफ एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव घाइसिस, साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर मधु केनी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के पास पहुंची। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। अब तक किसी अन्य महिला ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर मधु केनी ने बताया कि आरोपी से प्रभावित सभी महिलाएं शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं। --------------------------- क्राइम की यह खबर भी पढ़ें... तेलंगाना में गर्लफ्रेंड के घर पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट की हत्या:परिवारवालों ने शादी की बात करने के लिए बुलाया था; बैट से पीट-पीटकर जान ली तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक कई सालों से रिलेशनशिप में था। युवक-युवती एक-दूसरे को दसवीं कक्षा से जानते थे। दोनों के परिवारों को उनके रिश्ते के बारे में पता था। हाल ही में युवती के परिवार पता चला कि ​​​​​​वह तीन महीने की प्रेग्नेंट है। इसके बाद उसके परिवार ने युवक को शादी पर बात करने के बहाने अपने घर बुलाया था। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read More
    Previous Article
    Saudi Ministry of Interior launches special stamp to celebrate World Arabic Language Day
    Next Article
    EXCLUSIVE: पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में शिवलिंग पर जल चढ़ाया,दादा को मंदिर जाने पर रोक मुझे चुभती थी

    Related भारत Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment