SEARCH

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    लखनऊ आए बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य:रूमी गेट पर मस्ती की, अनुराग कश्यप ने खाई शुक्ला की चाट

    1 day ago

    बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। उनके साथ अनुराग कश्यप भी आए थे। रूमी गेट पर इन सबने मस्ती की और शुक्ला की चाट के लुत्फ उठाए। दरअसल, फिल्म निशानची की टीम प्रमोशन के लिए शहर पहुंची थी। टीम में फिल्म की एक्ट्रेस वेदिका पिंटो भी थीं। प्रतिभा सिनेमा में फिल्म के पोस्टर की लॉन्चिंग की गई। पोस्टर से कर्टेन हटने के बाद फैंस ने जमकर शोर मचाया। पोस्टर लॉन्चिंग के बाद ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो ने शर्मा की चाय पी, शुक्ला की चाट का लुत्फ उठाया और इमामबाड़ा भी घूमने गए। इस मौके पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी मौजूद रहे। अनुराग कश्यप ने जैसे ही हेलो लखनऊ बोला फैंस ने शोर मचाकर उनका अभिवादन किया। अनुराग ने कहा कि काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था। 19 सितंबर से सिनेमाघर में फिल्म रिलीज हो जाएगी। उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचेगा। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हमें पूरा भरोसा है की फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में दो भाइयों की जिंदगी की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है, जिसका फैसला किस्मत करती है। बाकी फिल्म में क्या कुछ खास है? यह इसके लिए आपको सिनेमाघर जाना पड़ेगा। देखिए 3 तस्वीरें... बाल ठाकरे के पोते फिल्म से कर रहे है डेब्यू बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे फिल्म निशानची से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। यहां मौजूद दर्शकों का जोश देखकर यह लगता है की फिल्म सुपरहिट होने वाली है। शहर की काफी तारीफ सुनी है। वाकई में लखनऊ बहुत खूबसूरत है। हमने यहां के खूबसूरत इमारतों के बारे में सुना था। अब करीब से देखने का अवसर मिला है। लखनवी खाने का स्वाद भी चखने का मौका मिला है। वेदिका पिंटो बोलीं- शहर और खाना दोनों शानदार फिल्म के एक्ट्रेस वेदिका पिंटो ने कहा की फिल्म की कहानी और सॉन्ग सब कुछ बहुत अवेसम है। थिएटर में एक बार फ़िल्म देखना शुरू करेंगे तो समय का पता नहीं चलेगा। हम लोग प्रमोशन के लिए आज लखनऊ में आए हैं इस शहर की जितनी तारीफ की जाए कम है। फिल्म प्रमोशन के साथ हम लोग यहां के जायके का भी खूब लुत्फ उठाने वाले हैं। ----------------- खबर भी पढ़िए... लखनऊ से 2 बच्चों का अपहरण:किडनैपर्स ने मांगी 10 लाख की फिरौती, बोले- रकम नहीं दी तो इन्हें जान से मार देंगे लखनऊ में दो मासूम बच्चों का कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। 12 वर्षीय अर्जुन सिंह और प्रद्युम्न यादव साइकिल चलाने के लिए घर से निकले और वापस नहीं लौटे। अर्जुन सिंह के पिता संजय सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरी खबर पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    शोएब इब्राहिम पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को था क्रश:बोलीं- उनमें शाहरुख खान वाली वाइब थी, दीपिका उनके साथ बहुत खुश नजर आती हैं
    Next Article
    Tyler Robinson ‘Hated’ Charlie Kirk, Utah Governor Says 'Assault Not Just On Him, But All Of Us'

    Related मनोरंजन Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment