Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    क्या खराब फॉर्म के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे गिल:भारतीय टीम का ऐलान कल, बड़े बदलाव की उम्मीद कम

    3 weeks ago

    टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को होना है। इसके लिए BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम का ऐलान करेंगे। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी होगा। सिलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल और संजू सैमसन के चयन का है। हालांकि BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि दोनों ही खिलाड़ी टीम में चुने जाएंगे। स्टोरी में भारतीय टीम से जुड़े सवालों के जवाब और प्रिडिक्शन जानिए... टीम सिलेक्शन से जुड़े 3 सवाल? पहला: क्या अपनी जगह बचा पाएंगे गिल? साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म हैं। वे करीब डेढ़ साल और पिछली 18 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। इसके बावजूद गिल का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि, गिल भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान हैं। इतना ही नहीं, सिलेक्टर्स उन्हें भविष्य में ऑल फॉर्मेट कैप्टन के तौर भी देख रहे हैं। गिल टेस्ट और वनडे के कप्तान भी हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जा सकता है। दूसरा: क्या ईशान किशन वापसी कर पाएंगे? विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक दिन पहले पुणे में खेले गए फाइनल मैच में 49 बॉल पर 101 रन की शतकीय पारी खेलकर झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया। वे मौजूदा सीजन में मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके बावजूद ईशान की जगह तय नहीं है, क्योंकि ओपनर्स की पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे दावेदार हैं। इसके अलावा, ईशान करीब दो साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। ऐसे में उनका सिलेक्टर्स के प्लान में शामिल होने के आसार कम हैं। ईशान को मौका तभी मिल सकता है, जब गिल के लंबे समय से खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता टॉप ऑर्डर में बदलाव करने का फैसला लें या फिर उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में चुना जाए। ​​तीसरा: सुंदर या रिंकू में किसे चुना जाएगा? एशिया कप में भारत ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह को चुना था। रिंकू ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हालात बदले और दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली। जुलाई 2024 में हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने लगातार स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की बजाय ऑलराउंडर्स को तवज्जो दी है, खासकर मिडिल ऑर्डर में। इसी सोच के चलते बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन का विकल्प देने वाले वॉशिंगटन सुंदर की दावेदारी रिंकू के मुकाबले फिलहाल ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं, रिंकू सिंह के होने से लोअर-मिडिल ऑर्डर में एक बैटिंग ऑप्शन बढ़ जाता है। इसके अलावा, रिंकू बड़े शॉर्ट खेलने में माहिर हैं। वे मुश्किल परिस्थितियों में भी तेजी से रन बना सकते हैं। हालांकि, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। भारत की संभावित टी-20 वर्ल्ड कप टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। संभावित रिजर्व प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और ईशान किशन। भारतीय टीम को आसान ग्रुप मिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को आसान ग्रुप मिला है। टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप में 3 बार पटखनी दी है। इतना ही नहीं, वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी हराया था। 7 फरवरी को USA से भारत का पहला मैच भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में खेलेगी। उसके बाद सुपर-8 के मैच होंगे। जिनकी तारीख और वेन्यू ग्रुप स्टेज की रैंक पर निर्भर करेगी।
    Click here to Read More
    Previous Article
    India-Oman CEPA rollout: Trade pact may take effect in three month; Piyush Goyal flags faster execution
    Next Article
    Comet 3I/ATLAS: Facts by NASA about the interstellar object that briefly passed Earth

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment