Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    केरल के SAI हॉस्टल में दो विमेंस एथलीट्स लटकी मिलीं:कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

    15 hours ago

    केरल के कोल्लम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) हॉस्टल में गुरुवार को दो नाबालिग स्पोर्ट्स ट्रेनी के शव कमरे में फंदे से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्राएं स्पोर्ट्स कोचिंग ले रहीं थी, और हॉस्टल में ही रह रही थीं। मृत लड़कियों की पहचान कोझिकोड जिले की सैंड्रा (17) और तिरुवनंतपुरम जिले की वैष्णवी (15) के रूप में हुई है। सैंड्रा एथलेटिक्स की ट्रेनी थी और 12वीं में पढ़ रही थी, जबकि वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी और क्लास 10वीं की छात्रा थी। घटना से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों एक ही कमरे लटकी मिलीं घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे सामने आई, जब हॉस्टल के बाकी साथी ट्रेनी स्पोर्ट्स प्लेयर्स ने देखा कि दोनों लड़कियां सुबह की ट्रेनिंग सेशन में नहीं आईं। दरवाज बार-बार घटघटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां दोनों लड़कियां पंखों से लटकी हुई मिलीं. । पुलिस के अनुसार वैष्णवी अलग कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार रात वह संद्रा के कमरे में सोने आई थी। हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने भोर में दोनों को देखा भी था। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल सका है और कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ----------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भई पढ़ें… सूर्यकुमार यादव पर बयान से विवाद:खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि दावा भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर दिए गए एक बयान के बाद एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी विवाद में आ गई हैं। सूर्यकुमार के समर्थक फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है। इसकी शिकायत गाजियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पूरी खबर…
    Click here to Read More
    Previous Article
    खबर हटके- बच्चों के लिए ₹1 में हवाई यात्रा शुरू:पालक पनीर के लिए अमेरिका में झगड़ा;चुनावी वादे के लिए 500 कुत्तों की हत्या
    Next Article
    Makar Sankranti 2026: Complete Guide To Today’s Snan-Daan Muhurat; Perform These Sacred Rituals Before Time Runs Out

    Related खेल Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment